सदगुण का आनंद और दोषों की पीडा भी सज्जनों को ही होती है दुर्जनों को नही -स्वामी देवजी
- भागवत कथा श्रवण के लिये श्रद्धालुओं का लग रहा तांता, मथुरा-गोकूल की अनुभूति देरहा कथास्थल
![jhabua news]()
झाबुआ---समाज में झगडे चीज के नहीं बल्कि जिद के लिये होते है । विवके और वेराग्य के बिना आध्यात्मिक साधना असंभव है । मनुष्य का स्वभाव है िकवह झूठी प्रषंसा तो सुन सकता है मगर सच्ची टीका नही । किसी दूसरें के मन को जीतने वाला होषियार कहलाता है,मगर अपने मन का विजेता भाग्यवान, नसीबदार कहलाता है । अच्छे दिखना सरल है, मगर अच्छे बनना कठिन है । पैसों का दान करना उदारता है, प्रेम प्रदान करना सज्जनता है । मगर क्षमा का दान करना ही महानता है । पैंसों से बहुत कुछ मिल सकता है ,मगर सब कुछ नही । किसी संस्था का संस्थापक बनना सरल है मगर व्यवस्थापक बनना कठिन है । संघर्ष में तीसरे पक्ष को लाभ होता है और समाधान से पहले दूसरे पक्ष को । निंदा और निंद्रा पर जो विजय पा सकता है वह महापुरूष बन सकता है । वासना रूपी रोगी की औषधि है उपासना । अश्रद्धा की पुत्री है शंका तथा श्रद्धा की सुपुत्री है जिज्ञासा । जीप में ब्रेक की आवष्यकता होती है तथा जीभ में विवेक की । आपके विचार का प्रतिबिंब है आपका व्यवहार । आकाष के तारे तोड लाने की बात करने की अपेक्षा रास्त पर पडे पत्थर को किनारें रख देना श्रेष्ठ है । अग्नि में सोना परखा जाता है और मंदी में मित्रता की परख होती है ।उक्त उदबोधन श्रीमद भागवत कथा रस प्रवाह में तीर्थेन्द्रनगर पर कथा व्यास डा. स्वामी कृष्णषरण देवजी महाराज ने कथा के पाचंवे दिन गोवर्धनपूजा एवं अन्नक ट महोत्सव के प्रस्तुतिकरण के दौरान व्यक्त किये । पूरा तीर्थेन्द्र नगर वृंदावन धाम बन चुका है तथा नगरके अलावा दूर दूर से भी कथा श्रवण के लिये श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है । पूज्य स्वामीजी ने श्रीकृष्ण चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि पेट की भूख से भी अधिक खतरनाक है पैसों की भुख । पेट की भूख तो सिर्फ मजबुर बनाती है, मगर पैसों की भूख तो कु्रर बना देती है । बंसत का आनंद और पतझड की व्यथा सिर्फ फुलों को ही होती है कांटों को नही । सदगुण का आनंद और दोषों की पीडा भी सज्जनों को ही होती है दुर्जनों को नही । अपने आंगन में आए याचक को मना करना इंकार है, देना स्वीकार है तथा मांगे बिना स्वयं देना सत्कार है । श्री भागवत कथा में पूज्य श्री कृष्णषरणदेव जी गिरीराज गोवर्धन की महिमा एवं महत्ता का विस्तार से वर्णन किया तथा भगवान को छप्पनभोग अर्पणकरने के बारे में इसका धार्मिक एवं आध्यात्मिक वर्णन करते हुए कथा के छटवें दिना श्रीकृष्ण रूकमणी विवाहोत्सव धुमधाम से मनाये जाने के बारे में बताते हुए ब्रज की होली के सजीव दृष्य का आनन्द उठाने के लिये अधिक सं अधिक संख्या में भक्तजनों को परिवार षामील होने का आव्हान किया । बुधवार को श्रीमदभागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पूरा तीर्थेन्द्र नगर मथुरा- गोकूल बन गया । भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण के साथ ही वसुदेवजी द्वारा सुप मे कृष्ण को ले जाने तथा जैल के दरवाजे खुल जाने के दृष्य की सजीव प्रस्तुति के साथ ही भगवान कृष्ण के जन्म पर यजमान रघुवंषी दम्पत्ति ने बाल गोपाल को लेकर मंच पर आल्हादित हो नृत्य किया वही हजारों की संख्या में नरनारियों ने भी नृत्य कर पूरे वातावरण को कृष्ण मय बना दिया । अतिथि के रूप में पधारे डा. विक्रांत भूरिया भी नाचने में अपने आप को रोक नही पाये । स्वामीजी ने इस अवसर पर डा. विक्रांत भूरिया, हर्ष भट्ट का मंच से सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन शरतषास्त्री ने किया । श्री नीरज राठौर श्री कांठी आदि सहित सभी समितियों ने कार्यक्रम को चारचंाद लगाने में अहम भूमिका का निर्वाह ेिकया
150 सफाई कर्मियों को स्वच्छता सामग्री का प्रदाय किया गया
- नगरकी स्वच्छता बनाये रखना हमारे नैतिक दायित्व - धनसिंह बारिया
![jhabua news]()
झाबुआ---नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता के लिये सफाई अभियान को चलाने वाले हमारे सफाई कर्मी अस्वच्छ वातावरण में काम नही करें तथा उन्हे किसी भी प्रकार के संक्रमण बचाव हो सके इसके लिये नगरपालिका ने प्रत्येक सफाई कर्मी के लिये सामग्री की व्यवस्था की है । आज सभी सफाई कर्मियों को इसी उद्देष्य से नगर स्वच्छता कार्य में वे तत्परता के साथ काम कर सकें इसके लिये सामग्री वितरण कार्य किया जारहा है ।नगर की स्वच्छता एवं साफ सफाई बनाई रखना हमारा नैतिक दायित्व है । उक्त बात गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने नगरपालिका कार्यालय में 150 सफाई कर्मियों को नई झाडू, फावडी, मास्क, पुरूष कर्मियों के लिये गमबुट, साल्वेंट जाकेट एवं पंजर के वितरण करते हुए कही । नगरपालिका के 150 सफाई कर्मियों के लिये उक्तानुसार सामग्री का वितरण नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुख्य नपा अधिकारी एम आर निंगवाल, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष लता डाबी, पार्षद जाकीर हुसैन कुरेषी, नंदलाल रेड्डी ,रसीद कुर्रेषी की उपस्थिति में सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर नपा के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी कमलेष जायसवाल सहित बडी संख्या में नपा के कर्मचारी उपस्थित थे । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका द्वारा सभी वार्डो में घर घर से कचरा एकत्रित करने के लिये विषेष वाहन जिस पर माईक लगा है से आवाज लगा कर कचरें का एकत्रिकरण कर उसका समुचित तरिके से निपटारा किया जावेगा । पूरे नगर में स्वच्छता एवं साफ सफाई बनी रहे इसके लिये पूरी नपा परिषद पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है ।
बाल विवाह रोकने के लिए एसपी को मोबाइल न. 9479994540 पर एसएमएस कर सूचित करे
झाबुआ ---जिले के सभी रहवासियों से अपील है कि जिले में ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र में कोई बाल विवाह हो रहे हो, तो बाल विवाह की रोकथाम के लिए एसपी जिला झाबुआ को उनके मोबाइल नं. 9479994540 पर एसएमएस से सूचित करे। सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
19 अप्रैल को स्कूल के शौचालयों के वेरीफिकेशन का चलेगा अभियान
झाबुआ---प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ शौचालयों के लिए जिले के सभी ब्लाको के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के शौचालयों के वेरीफिकेशन के लिए 19 अप्रैल रविवार को जिले में स्कूल शौचालयों के वेरीफिकेशन के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया है। वेरीफिकेशन का कार्य पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। वेरीफिकेशन के लिए बनाये गये फार्मेट में यह जानकारी भरी जाएगी कि स्कूल में शौचालय का निर्माण हुआ है या नहीं शौचालय बना हुआ है, तो उसका उपयोग हो रहा है या नहीं। बालिका शौचालय अलग बना है या नहीं शौचालय में मरम्मत कार्य की आवश्यकता है क्या। यदि मरम्मत होना है,तो कौन से भाग की मरम्मत होगी इत्यादि जानकारी भरी जाएगी। अभियान के दिन 19 अप्रैल रविवार को जिले के सभी स्कूल खुले रखने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारियों को आदेशित किया गया है। विशेष अभियान के दौरान आदेश की अवहेलना करने वाले सचिव, रोजगार सहायक अथवा स्कूल/संस्था प्रमुख के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बाल विवाह रोकथाम के लिए मीडिया कार्यशाला 17 अप्रैल को
झाबुआ ---बाल विवाह की रोकथाम के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे एम-2 होटल में किया गया है। जिसमें सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी जाएगी एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की जाएगी।
24 अप्रैल को समग्र पोर्टल पर बैंक खाते लिंक करने के लिए चलेगा अभियान
झाबुआ---शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र परिवारों को अनुदान की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किये जाने हेतु बैंक खाते की प्रविष्टि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर होना आवश्यक है। इसके लिये 24 अप्रैल 2015 को एक अभियान चलाया जाएगा। ऐसे परिवार जिनके बैंक खातों की जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज नहीं है उनकी जानकारी परिवार से प्राप्त कर समग्र पोर्टल पर प्रविष्टि करना तथा जिन परिवारों के बैंक खाते की जानकारी पोर्टल पर उपलब्घ है उनकी पुष्टि संबंधित बैंक शाखा से की जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये पूर्व तैयारी हेतु बैठक 20 अप्रैल 2015 को समयावधि बैठक के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में परियोजना प्रशासक शहरी विकास अभिकरण झाबुआ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका,परिषद झाबुआ,रानापुर,मेघनगर,थांदला,पेटलावद लीड बैंक अधिकारी, बैंक आॅफ बडौदा जिला झाबुआ सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ,रामा,राणापुर,मेघनगर,थांदला,पेटलावद को उपस्थित रहने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दिये गये है।
छात्रवृति का शत-प्रतिशत भुगतान करवाये-- कलेक्टर
- छात्रवृति भुगतान की जानकारी 22 अप्रैल की बैठक में प्रस्तुत करे
झाबुआ---आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समेकित छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी, समेकित छात्रवृत्ति परियोजना समन्वयक श्री ज्ञानेन्द्र ओज्ञा, बीईयों, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में संकुलवार छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान करवाये। छात्रवृत्ति भुगतान की जानकारी 22 अप्रैल की बैठक में लेकर आये।
धोखे से किया बलात्कार
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह कपडे सिलवाने झाबुआ आयी थी, जहां उसको आरोपी पूना जोगडि़या डामोर, निवासी बावडी माफी का मिला व घर छोडने का बोलकर मो0सा0 पर बैठा लिया तथा मक्का के खेत मंे जबरन पकड कर ले जाकर मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 262/15, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ओरत बनाने कि नियत से हुए तिन अपहरण
झाबुआ--- फरियादी मुन्ना पिता बिजिया भूरिया, उम्र 37 वर्ष निवासी दोतड़ ने बताया कि उसकी लडकी की शादी थी। शादी के फेरे के बाद शाम को रीति-रिवाज के अनुसार लडकी को घर के बाहर रखा गया था, जिसे आरोपी दिलीप पिता मैसू डामोर, निवासी लंबेला का औरत बनाने की नीयत से जबरजस्ती भगा कर ले गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 148/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पांगला पिता हुमा वसुनिया, उम्र 50 वर्ष निवासी डुंडका ने बताया कि मेरी लडकी गांव में शादी देखने गई थी। वापस आते समय आरोपी राजेश पिता बाबू डामोर, निवासी मदरानी का मो0सा0 पर आया व लडकी को जबरन पत्नि बनाने की नियत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 82/15, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी केगु पिता हरसिंह कटारा, उम्र 50 वर्ष निवासी पिपलीपाड़ा ने बताया कि उसकी लडकी शादी में गई थी। आरोपीगणों पांजू पिता बाथु वाखला निवासी आमली फलिया, सुतान पिता वाला कटारा, टोनु पिता बाथु वाखला निवासी पिपलीपाड़ा, पत्नी बनाने की नीयत से जबरन अपहरण कर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 263/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुए मे गिरने से मोत
झाबुआ---फरियादी कर्मा पिता गोमाजी बंजारा, उम्र 32 वर्ष निवासी गुलरीपाड़ा ने बताया कि शारदाबाई पति कर्मा बंजारा, उम्र 30 वर्ष निवासी गुलरीपाड़ा की कुएं मंे गिरने से मृत्यु हो गयी। थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 22/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सउनि महेश भामदरे, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ ने चार स्वर्ण पदक प्राप्त किये
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि धार में आयोजित 54 वीं पश्चिम झोन पुलिस खेलकूद स्पर्धा, जो कि दिनांक 10.04.15 से 15.04.15 तक धार में सम्पन्न हुई, इसमें झाबुआ जिले के सहायक उप निरीक्षक महेश भामदरे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 04 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सउनि महेश भामदरे ने 70 किलो ग्राम वर्ग में बाॅक्सिंग, कुश्ती, वेटलिफ्टिग, जुडो-इस प्रकार कुल चार स्पर्धा में कुल 04 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। सउनि महेश भामदरे की उक्त सफलता पर पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिल झाबुआ श्री सुंदरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री के0एल0 मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बधाई दी।