मुख्यमंत्री का विदिशा में जनदर्शन, ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य मंजूर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने विदिशा जनदर्शन भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो को मंजूरी दी जिसके चलते अब विदिशा के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलना संभव हो सका है। मुख्यमंत्री ने आज ग्राम पालकी, ठर्र, देहरी, झिरनिया, बरखेड़ागंभीर और नौलास ग्रामों का दौरा कर सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुडे अनेक कार्यो पर अपनी स्वीकृृति दी जिससे ग्रामीण अत्यन्त प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर राजस्व एवं पुर्नवास और प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
स्कूलों को मिली छह लाख की राशि
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज शुक्र्रवार 21 फरवरी को विदिशा सर्किट हाउस में सेंटमेरी हाई स्कूल, शा0महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ0मा0विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर तलैया, ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल, वात्सल्य स्कूल और शमशाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय को एक-एक लाख के चैक प्रदान किए। इस तरह मुख्यमंत्री ने आज अपनी उस घोषणा को पूरा किया जो उन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृृतिक समारोह के दौरान की थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विदिशा में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मंे शरीक हुए थे जहां उन्होंने सांस्कृृतिक समारोह के दौरान सांस्कृृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली छह शिक्षा संस्थाओं को एक-एक लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपनी उसी घोषणा को पूरा किया।
विदिशा का नाम रोशन करें
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने स्कूली संस्थाओं के विद्यार्थियोें को सुखद भविष्य का अशीर्वाद दिया। उन्होंने छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाई-लिखाई करने का सबक देते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत कर उच्च पदों पर आशीन हो और विदिशा का नाम रोशन करें। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारी, छात्रों के अभिभावक और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
नगर भ्रमण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह सहित नगर भ्रमण किया। वे विदिशा नगर के अनेक मोहल्लों में गए और बड़ी सहृृदयता से लोगो से मिले। नगरवासियों ने भी मुख्यमंत्री का पुरजोर स्वागत किया। मुख्यमंत्री स्व0श्री मोहन मलिक के घर पहुंचे जहां उन्होंने स्व0श्री मलिक के परिजनों से भेंट कर गत दिनों श्री मलिक के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने विदिशा की नई कृृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और मंडी प्रशासन को निर्देश दिए कि यहां वे सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाये जिनकी किसानों को जरूरत होती है। उन्होंने मंडी में खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं के साथ ही कृृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की ताकीद की।
मैं ठेठ किसान हूॅ
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ग्राम पालकी और ठर्र, देहरी, झिरनिया, बरखेडागंभीर और ग्राम नौलास में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं ठेठ किसान हूॅ और कृृषि से मेरा गहरा लगाव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृृषि को बेहतर और फायदेमंद बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई और उन्हें संजीदा तरीके से लागू भी किया जिसके परिणाम सबके सामने है।
मनरेगा से सुधरेंगे खेत
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह कृृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि अब मनरेगा से खेतों में सुधार के लिए मंजूरी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मंे अब गेहूं की तरह चना भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकेगा जिसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार से अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गंभीरता से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वह सभी प्रयास किए जायेंगे जो किसान को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनाने के लिए जरूरी होंगे।
मुख्यमंत्री तो विदिशा के ही हिस्से में
विधानसभा निर्वाचन की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि परिस्थितियों के चलते उन्हें बुधनी और विदिशा से चुनाव लड़ना पड़ा। परन्तु विदिशा वासियों को इसमें चिन्ता करने की जरूरत नहीं है, मुख्यमंत्री तो विदिशा के ही हिस्से में आया है।
प्रमुख मांगे जो मंजूर की गई
ग्राम पालकी में अगले सत्र से हायर सेकेण्ड्री खोला जायेगा।
ग्राम पालकी में मुख्य सड़क से स्कूल तक सी0सी0रोड़ मंजूर।
ग्राम पालकी में सेऊ नदी पर स्टाॅप डेम कम पुलिया की मंजूरी।
ग्राम नारोट में मुख्य सड़क से ग्राम तक सी0सी0रोड़।
ग्राम ठर्र में हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन मंजूर।
ग्राम ठर्र में नवीन पंचायत भवन।
ग्राम ठर्र में नल-जल योजना का विस्तार तथा एक अतिरिक्त बोर की मंजूरी।
ग्राम ठर्र में तालाब पर घाट बनाएं जायेंगे।
ग्राम देहरी में अगले सत्र से हाई स्कूल मंजूर।
ग्राम के भूमिहीनों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पट््टे दिए जाएंगे।
ग्राम के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार किया जाएगा।
ग्राम देहरी में तुमैन नदी पर पुल कम स्टाप डेम।
ग्राम देहरी में शाला की बाउण्ड्रीवाल निर्माण।
ग्राम देहरी में मुख्य सड़क तक सी0सी0रोड़ मंजूर।
ग्राम तिलक से पीपरहुंठा तक डामरीकृृत सड़क निर्माण।
क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए अमरोही पर सिंचाई डेम के निर्माण हेतु सर्वे किया जायेगा।
ग्राम झिरनिया में हाई स्कूल निर्माण, बाउन्ड्रीवाल सहित मंजूर।
ग्राम झिरनिया में नल-जल योजना को मंजूरी।
ग्राम बैरखेड़ी में ट्रांसफार्मर कही भी लगे गांव में चैबीस घंटे और खेतो में दस घंटे बिजली सुनिश्चित होना चाहिए।
ग्राम झिरनिया से बरखेड़ागंभीर और झिरनिया से सेमरा पक्का रोड़ मंजूर।
ग्राम झिरनिया में पशु चिकित्सालय एवं आंगनबाड़ी भवन को मंजूरी।
ग्राम झिरनिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर।
ग्राम दरगुंवा में तालाब की मंजूरी।
ग्राम बरखेड़ागंभीर मंे अगले सत्र से हाई स्कूल खोला जायेगा।
ग्राम में नलजल योजना मंजूर।
ग्राम अमरोही में सिंचाई तालाब का सर्वे होगा।
स्कूल की बाउण्ड्रीवाल बनाई जायेगी।
तुमैन नदी पर स्टाप डेम बनाया जायेगा।
ग्राम बरखेडागंभीर से लखूली तक पक्की सड़क।
शांतिधाम की बाउण्ड्रीवाल बनाई जायेगी।
ग्राम नौलास में हायर सेकेण्ड्री स्कूल अगले सत्र से।
ग्राम नौलास बस स्टेण्ड से उलाखेड़ा और नौलास से निटर्री के लिए सड़क बनेगी।
अम्बार रोड़ से मोहनाखेजड़ा के लिए सड़क मंजूर।
ग्रामीण प्रतिभा का सम्मान
मुख्यमत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ग्राम पालकी की छात्र पिंकी रघुवंशी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। छात्र पिंकी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 91 फीसदी अंक से पास की है।