Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (21 फरवरी )

कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति करें-श्रीमती बालिम्बे
  • सभी बैंक आवंटित ग्रामों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराएं-लीड बैंक प्रबंधक

पन्ना 21 फरवरी 14/जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने विभागीय अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों से कहा कि जन कल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्राप्त लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। मुख्यमंत्री आवास मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अलावा अन्य स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों को निराकरण करने में बैंक अधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान करें। बैठक के प्रथम चरण में गत जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति 20 सितंबर 13 को सम्पन्न हुई बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। इसके उपरांत शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत बैंकों को प्राप्त प्रकरणों की अद्यतन जानकारी चर्चा की गई। विशेष रूप से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के साथ अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रकरणों के संबंध में विस्तारपूर्वक बैंक शाखावार चर्चा की गई। इन योजनाओं से संबंधित प्रकरणों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण के संबंध में निर्देश दिए गए कि फरवरी मसांत शतप्रतिशत प्रकरणों में ऋण वितरण कर लिया जाए। बैठक में रिजर्व बैंक प्रतिनिधि हरीश खिलवानी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि सभी बैंक बैंकिंग गतिविधियों में शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करें। बैठक में जिन बैंकों से कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बैठक में उपस्थित न होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण लिए जाने संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में ऋण वसूली के लिए शिविर लगाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण वितरण के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के शिविर आयोजन के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी बैंक शाखा प्रबंधकों से सम्पर्क कर तिथियां निर्धारित कर लें। निर्धारित तिथियों को हितग्राहियों को बैंक शाखा में ले जाकर प्रकरणों का निराकरण कराएं। बैठक में निर्देश दिए गए 2000 से अधिक आबादी वाले गांव अथवा 5 किलो मीटर की परिधि में छोटी बैंक शाखाएं स्थापित कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बैठक में उद्योग विभाग, खाद्य एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अन्त्यावसायी, आदिम जाति कल्याण विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चर्चा में अन्त्यावसायी एवं खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं के प्रकरणों में त्रुटि होने के कारण प्रकरणों स्वीकृत करने में दिक्कत होने की जानकारी बैंक अधिकारियों द्वारा दी गई। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती बालिम्बे द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बैंक शाखा में जाकर प्रकरणों की त्रुटियों को दूर करें जो प्रकरण विभाग में वापस आ गए हैं उन्हें आवश्यक सुधार कर तत्काल बैंक को स्वीकृति एवं ऋण प्रकरण के लिए भेंजे। सम्पन्न हुई बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। 

सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त

पन्ना 21 फरवरी 14/लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए निर्वाचन व्यय संबंधी जानकारी संकलन एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों को जानकारी उपलब्ध कराने तथा सहयोग हेतु जिले की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा द्वारा विधान सभा क्षेत्र पवई 58 के लिए संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मार्तण्ड द्विवेदी, विधान सभा क्षेत्र गुनौर 59 के लिए संभागीय लेखाधिकारी लोक निर्माण विभाग हंसराज मीना तथा विधान सभा क्षेत्र पन्ना 60 के लिए सहायक प्रबंधक वित्त एन.एम.डी.सी. मनीष जैन को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। संभागीय लेखाधिकारी जल संसाधन विभाग कुमार ज्योति रंजन विधान सभा क्षेत्रों में तैनात दलों तथा लेखा दल से समन्वयन तथा लेखा तैयार कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा निर्देश दिए है कि सौंपे गए दायित्व सम्पादन के लिए 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय दल व्यय लेखा संबंधी कार्य में नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक के निर्देशानुसार लेखा दल एवं क्षेत्रीय टीमों से समन्वय करते हुए कार्य सम्पादित करेंगे तथा लेखा दल आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कर लेखा संधारण का कार्य करेंगे। 

गेंहू प्रदर्शन के साथ कृषकों को दिया प्रशिक्षण

पन्ना 21 फरवरी 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा ग्राम राजापुर विकासखण्ड पन्ना में गेहूँ प्रदर्शन पर एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डाॅ. बी.एस. किरार, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. आर.के. सिंह सस्य वैज्ञानिक डाॅ. आर.के. जायसवाल पौध रोग वैज्ञानिक/ प्रभारी प्रदर्शन एवं प्रगतिशील कृषक शशिकान्त दीक्षित, विजय शंकर शर्मा, सुन्दर पाल एवं अन्य कृषक उपस्थित थे। यह प्रदर्शन रबी मौसम में गेहूँ अनुसंधान निदेशालय करनाल (हरियाणा) के सौजन्य से अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन गेहूँ की नई किस्म राज-4238 का कृषकों के खेतों पर डाले गये है। यह किस्म राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2013 में देरी से बुवाई एवं सिंचित क्षेत्र के लिये विकसित की गयी है। किस्म की अवधि 115 दिन, उपज 20-22 क्विंटल प्रति एकड है। प्रशिक्षण में डाॅ. बी.एस. किरार ने गेहूँ की नयी किस्म के परिपक्व होने तक प्रदर्शन खेत का अधिक से अधिक कृषक अवलोकन कर स्वयं की किस्मों से तुलनात्मक मूल्यांकन करें और अच्छी पैदावार होने पर उस किस्म को बीज के रूप में खरीदकर अगले वर्ष उसका क्षेत्रफल बढाएं। डाॅ. आर.के. जायसवाल ने गेहूँ प्रदर्शन में अपनायी गयी तकनीकी पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। साथ ही कृषकों को चना, मटर, सरसों में कीट-रोग के प्रबंधक के उपाय बताये गए। डाॅ. आर.के. सिंह ने गेहूँ फसल से सरसों, वातुआ, अकरी आदि को फसल से निकाल दें अन्यथा बीज की गुणवत्ता में गिरावट आती है। गेहूँ की गभोट अवस्था में 20 किग्रा./एकड यूरिया डाले या फिर 200 लीटर पानी में 4 किग्रा. यूरिया घोलकर छिडकाव करें। साथ ही कृषकों को शासन की कृषक कल्याणकारी योजनाओं मेरा खेत-मेरी माटी की जानकारी दी गयी। 

फ्लाइग स्क्वायड दल गठित

पन्ना 21 फरवरी 14/लोक सभा चुनाव 2014 के लिए निर्वाचनों की शुचिता बनाए रखने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक अभियान व्यय पर नकदी या माल के रूप में रिश्वत की मदों का वितरण, अवैध अथियारों, गोला-बारूद, मद्य या समाज विरोधी तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने फ्लाइग स्क्वायड दल गठित कर दिए हैं।गठित दल में विधान सभा क्षेत्र पवई 58 के थाना क्षेत्र पवई के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पवई रोहित वर्मा एवं थाना प्रभारी पवई महेन्द्र सिंह कलचुरी रहेंगे। इसी प्रकार थाना क्षेत्र सिमरिया एवं सुनवानीकला के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिमरिया के.एल. कोरी, थाना प्रभारी सिमरिया एम.एल. वर्मा एवं थाना प्रभारी सुनवानीकला सुधीर बेगी, थाना क्षेत्र शाहनगर के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शाहनगर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शाहनगर डी.डी. सुमन एवं थाना प्रभारी शाहनगर रघुनाथ खतिरकर, थाना क्षेत्र रैपुरा के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रैपुरा एस.पी. सिंह एवं थाना प्रभारी रैपुरा एस.एल. सेंगर दल में रहेंगे। विधान सभा क्षेत्र गुनौर 59 (अ.जा.) के थाना क्षेत्र गुनौर एवं सलेहा के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गुनौर बी.एम. शुक्ला, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कल्दा एस.आर. कारपेन्टर, ए.एस.आई. थाना गुनौर मदन प्रताप सिंह तथा ए.एस.आइ्र्र. थाना सलेहा द्वारका प्रसाद कुशवाहा दल में रहेंगे। थाना क्षेत्र अमानगंज के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अमानगंज विशन सिंह, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अमानगंज श्रीनिवास गर्ग तथा एएसआई थाना अमानगंज विश्वनाथ सिंह यादव, थाना क्षेत्र देवेन्द्रनगर के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्रनगर एल.के. मिश्रा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्रनगर घनश्याम चैधरी तथा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर ज्ञान प्रकाश पाल दल में रहेंगे। विधान सभा क्षेत्र पन्ना 60 के थाना क्षेत्र पन्ना एवं मडला के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पन्ना राजीव गोयल, थाना प्रभारी पन्ना उदयभान तिवारी तथा थाना प्रभारी मडला एम.एल. रावत, थाना क्षेत्र बृजपुर के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पन्ना राजीव गोयल एवं थाना प्रभारी बृजपुर के.पी. सेन, थाना क्षेत्र अजयगढ के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अजयगढ डी.बी. सिंह पेन्ड्रो, थाना प्रभारी अजयगढ अरविन्द सिंह दांगी एवं पुलिस चैकी प्रभारी हनुमतपुर बालेश सिंह, थाना क्षेत्र धरमपुर के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अजयगढ डी.बी. सिंह पेन्ड्रो, थाना प्रभारी धरमपुर सिंकदर खां तथा पुलिस चैकी प्रभारी बीरा आर.बी. द्विवेदी गठित दल में रहेंगे। उडन दस्ते निर्वाचनों की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान की समाप्ति तक कार्य करेंगे। प्रत्येक उडन दस्ता अपने वाहन में लगी गई सार्वजनिक संबोधन प्रणाली द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र में स्थानीय भाषा में निर्वाचन आयोग के संलग्न प्रारूप में घोषणा करेगा। संगठित किए गए दलों के साथ अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा कराई जाएगी। गठित दल को वीडियो ग्राफर सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। सौंपे गए दायित्व सम्पादन के लिए 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

ग्राम पंचायतों में ग्राम तदर्थ जल एवं स्वच्छता समिति की होंगी बैठकें

पन्ना 21 फरवरी 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने निर्देश दिए है कि मर्यादा अभियान अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में ब्लाक समन्वयक प्रतिदिवस 2 ग्राम पंचायतों में ग्राम तदर्थ स्वच्छता समिति की बैठक एवं ग्राम में स्वच्छता चैपाल का आयोजन करेंगे। बैठक में शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के साथ-साथ उसके उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे। ब्लाक समन्वयक ग्राम तदर्थ समिति की बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा है कि ग्राम तदर्थ जल एवं स्वच्छता समिति की ग्राम स्तरीय बैठकों का मुख्य उद्देश्य ग्राम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करना है। मनरेगा के संयोजन से ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस हेतु ग्राम तदर्थ समिति की बैठक एवं स्वच्छता चैपाल का उद्देश्य ग्राम में अधिक से अधिक मांग उत्पन्न कर शौचालय निर्माण एवं उसका उपयोग कराना है प्रत्येक जनपद में 15 मार्च तक न्यूनतम 10 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ब्लाक समन्वयक प्रतिदिवस की जाने वाली ग्राम तदर्थ जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रतिमाह जिला पंचायत में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत में मनरेगा के संयोजन से शौचालय निर्माण हेतु अधिकाधिक मस्टर रोल जारी कराने एवं प्रगतिशील कार्यो की पूर्णता जारी कराना सुनिश्चित करेंगे।                         

वीडियो अवलोकन टीम गठित

पन्ना 21 फरवरी 14/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2014 के लिए निर्धारित क्षेत्र के अन्तर्गत वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पवई 58 के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई अवधेश सिंह, उपयंत्री जनपद पंचायत पवई भरत सिंह घोष तथा सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत पवई पुरूषोत्तम कुमार पाण्डेय वीडियो अवलोकन टीम में रहेंगे। दल क्षेत्र विकाखण्ड शाहनगर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर सिद्ध गोपाल वर्मा, सहायक ग्र्रेड-2 जनपद पंचायत शाहनगर विष्णु राठौर, उपयंत्री जनपद पंचायत शाहनगर भरत कुमार गुप्ता तथा सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत शाहनगर राजेन्द्र योगी, विकासखण्ड गुनौर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत गुनौर ओ.पी. अस्थाना, उपयंत्री जनपद पंचायत गुनौर आशीष पटेरिया, सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत गुनौर हीरा सिंह राजपूत तथा सहायक मानचित्रकार जनपद पंचायत गुनौर दुर्गा प्रसाद अहिरवार गठित टीम में रहेंगे। विकासखण्ड पन्ना के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत पन्ना आनन्द शुक्ला, उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना प्रदीप चतुर्वेदी, सहायक गे्रड-2 जनपद पंचायत पन्ना जगदीश साहू तथा सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत पन्ना गणेश चैबे, विकासखण्ड अजयगढ के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ चन्द्रसेन सिंह, उपयंत्री जनपद पंचायत अजयगढ आनन्दी प्रजापति, सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत अजयगढ अवधेश मिश्रा तथा टाईम कीपर जनपद पंचायत अजयगढ सुधीर श्रीवास्तव गठित टीम में रहेंगे। वीडियो निगरानी दलों द्वारा ली गई वीडियो रिकार्डिंग में से वीडियो अवलोकन दल इन हाउस सी.डी. तैयार करेंगे तथा किसी भी बाहरी एजेन्सी को सम्पादन अथवा अन्य प्रयोजनार्थ यह सी.डी. नही सौपेंगे। सौंपे गए दायित्व सम्पादन के लिए 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

पेयजल संरक्षण एवं संवर्धन जागरूकता रथ रवाना

पन्ना 21 फरवरी 14/पेयजल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विकासखण्डवार जागरूकता रथ विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी एवं सी.के. सिंह अधीक्षण यंत्री सागर मण्डल सागर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रथ को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परिसर पन्ना से रवाना किया गया। जागरूकता सप्ताह के दौरान रथ प्रत्येक विकासखण्ड के नलजल योजना वाले ग्रामों में भ्रमण करेगा। भ्रमण के दौरान पेयजल स्त्रोतों का जल परीक्षण, सुधार योग्य बन्द हैण्डपम्पों की मरम्मत कार्य, टूटे-फूटे प्लेटफार्म की मरम्मत, बन्द नलजल योजनाओं को चालू करना, ग्राम सभाओं का आयोजन, पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण, घरेलू नल कनेक्शन हेतु चर्चा कर चिन्हित करना, सुदूर पेयजल स्त्रोत विहीन बस्ती का चिन्हांकन, पेयजल विहीन स्कूल, आंगनवाडी एवं छात्रावासों का चिन्हांकन आदि कार्य किए जाएंगे। कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रतिदिन भ्रमण किए गए ग्रामों एवं उनमें किए गए कार्यो की रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है।          

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>