Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 फरवरी )

$
0
0
ध्वनि विस्तारक यंत्रांे  र ३१ मई तक  ्रतिबंध लागू

rajgarh map
राजग़ढ २१ फरवरी,२०१४  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भो ाल द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री एवं हाईस्कूल  रीक्षाआंे के मद्देनजर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे लाउडस् ीकर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रांे के उ योग  र म. ्र. कोलाहल अधिनियम के अन्तर्गत एक मार्च से ३१ मई २०१४ तक  ्रतिबंध लगा दिया है । कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि विशेष  रिस्थितियांे मंे इनका उ योग राजग़ढ,ब्यावरा,नरसिंहग़ढ,सारंग ुर,खिलची ुर-जीरा ुर नगर से संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा अन्य स्थानांे के लिये संबंधित तहसीलदार कार्य ालिक दण्डाधिकारी की  ूर्व अनुमति  ्राप्त कर ही किया जा सकेगा ।

भूत ूर्व सैनिक/विधवाआंे की जानकारी २८ तक भेजंे

राजग़ढ २१ फरवरी,२०१४   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उज्जैन द्वारा जिले के सभी भूत ूर्व सैनिकांे/वीरनारियांे/विधवाआंे एवं आश्रितांे की जनगणना विवरण के अनुसार जीवित  ्रमाण  त्र एवं दूरभाष न�बर की जानकारी २८ फरवरी तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ९/६ महानन्दा नगर उज्जैन को आवश्यक रू  से उ लब्ध कराने का आग्रह किया है ।

अंत्योदय मेला २६ एवं २८ फरवरी को जीरा ुर और ब्यावरा मंे

राजग़ढ २१ फरवरी,२०१४  शासन की विभिन्न योजनाआंे/कार्यक्त्रमांे का लाभ  ात्र हितग्राहियांे को एक ही स्थल  र मुहैया कराए जाने और शासन की योजनाआंे का  ्रचार  ्रसार के उद्देश्य जिले मंे आयोजित होने वाले अंत्योदय मेलांे की श्रृंखला मंे आगामी २६ फरवरी को जीरा ुर मंे तथा २८ फरवरी को ब्यारा मंे आयोजित किये जाएंगे ।

निर्माण कार्यो मंे गुणवत्ता का ध्यान रखंे, रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया, जिला योजना समिति की बैठक सम् न्न

राजग़ढ २१ फरवरी,२०१४  निर्माण कार्यो मंे गुणवत्ता रखंे । गुणवत्ता मंे कमी रहने  र संबंधित को समस्या आएगी । संबंधित अधिकारी सतर्क रहंे । शिकायतांे को दुरूस्त कराएं । यह बात आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे जिला योजना समिति की बैठक मंे जिला  ्रभारी मंत्री एवं अध्यक्ष जिला योजना समिति श्रीमति यशोधरा राजे सिंधिया ने विभागीय योजनाआंे की समीक्षा के दौरान कही । इस मौके  र जिला  ंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुमित्रा भिलाला, विधायक श्री अमरसिंह यादव,हजारीलाल दांगी,नारायणसिंह  ंवार,श्री कुंवरसिंह कोठार,श्री गिरीश भण्डारी सहित समिति सदस्यगण,कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा, ुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना,वनमण्डलाधिकारी श्री के. ी.बांगर एवं विभिन्न विभागांे के जिला  ्रमुख मौजूद थे । उन्हांेने विधायकांे एवं जन ्रतिनिधियांे के साथ समन्वय के साथ विकासीय गतिविधियांे को गति देने के निर्देश दिये ।  ्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने निर्देशित किया कि जिले मंे जो भी निर्माण कार्य जिस जन ्रतिनिधि के क्षेत्र मंे चल रहे हैं,कि सूची उनको उ लब्ध कराई जाए । ताकि भ्रमण के दौरान वे उनका निरीक्षण कर सकंे । उन्हांेने कहा कि जन ्रतिनिधि जनता के  ्रति जवाबदेह है । समन्वय बनाकर कार्य करने से समस्याएं नही आएंगी । उन्हांेने  ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के स़डक निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान विधायकांे की संयुक्त समिति गठित कर स़डक निर्माण कार्यो और गुणवत्ता की विस्तृत रि ोर्ट ५ दिवस मंे कलेक्टर को सौं ने के निर्देश दिये ।  ंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बीआरजीएफ के तहत संशोधित  ्रस्तावित कार्यो  र चर्चा उ रान्त अनुमोदन किया गया । बैठक मंे  ्रभारी मंत्री द्वारा ऐसी स़डकांे जिनके कुछ हिस्से मंे सी.सी.रोड बनानी है और अब तक नही बनी है,के कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए । इसी  ्रकार उन्हांेने लोक निर्माण विभाग को राजग़ढ-खुजनेर,सारंग ुर-संडावता,छा ीहे़डा-खिलची ुर के मार्ग चौडीकरण के  ्रस्तावांे को  ्राथमिकता मंे लेने,सडकंे ऊंची होने के कारण नीचे झूलते विद्युत तारांे की ऊंचाई ब़ढाने हेतु म. ्र. विद्युत मण्डल, ्रधानमंत्री ग्राम स़डक और मुख्यमंत्री ग्राम स़डक योजना के विभागांे की संयुक्त बैठक बुलाकर समस्या का शीघ्र हल करने,आचार संहिता के कारण जनकल्याण और जनहितैषी कोई भी विकासीय कार्य,योजना अथवा कार्यक्त्रम अटके नही ऐसे  ्रयास करने तथा जन ्रतिनिधियांे के साथ जीवंत संवाद बनाए रखते हुए कार्य करने के निर्देश श्रीमति सिंधिया ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना की समीक्षा के दौरान ्रभारी मंत्री ने जिला उद्योग अधिकारी और ग्रामीण विकास के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि इन हितग्राही मूलक योजना मंे जब तक हितग्राहियांे को बैंक से ऋण नही मिल जाए तब तक  ीछे लगे रहंे । इसकी जानकारी भी संबंधित क्षेत्र के विधायकांे को देना सुनिश्चित करंे ताकि वे भी हितग्राही को लाभन्वित करने अ ने स्तर से भी  ्रयास कर सकंे । योजना समिति के सदस्यांे द्वारा इन योजनाआंे मंे बैंकांे द्वारा सहयोग नही करने की भी शिकायत की गई । बैठक मंे आगर  ंचायत के तीन ग्रामांे को राजस्व ग्राम घोषित करने के  ्रस्ताव का अनुमोदन किया गया,मोहन ुरा वृहद सिंचाई योजना मंे डेम निर्माण तथा जिला मुख्यालय मंे निर्मित हो रहे ट्रामा सेन्टर के लिये समानान्तर रू  से अन्य आवश्यकताआंे की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बैठक मंे विगत बैठक के कार्यवृत्त का अनुमोदन एवं  ालन  ्रतिवेदन  र चर्चा की गई तथा लोक निर्माण विभाग,लोक स्वास्थ्य  रिवार कल्याण विभाग,मध्य ्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम् नी,जिला उद्योग एवं व्या ार केन्द्र की योजनाआंे की समीक्षा गई । साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा राजग़ढ के १०३.४४ लाख रू ये के कार्यो की चर्चा उ रान्त स्वीकृति का अनुमोदन तथा  ुलिस विभाग की विभागीय योजनाआंे का अनुमोदन किया गया ।

सर्किट हाऊस के  ीछे नेवज नदी  रर्यटकांे को आकर्षित करने योजना बने
       
राजग़ढ जिला  ्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने राजग़ढ  ्रवास के दौरान सर्किट हाऊस के  ीछे नेवज नदी  र बने स्टेट टाईम के निर्माण कार्यो को ऐतिहासिक एवं  ुरातात्विक महत्व ूर्ण धरोहर बताते हुये कहा कि इसे  र्यटन की दृष्टि से विकसित एवं आकर्षक बनाया जाए । इस हेतु उन्हांेने आवश्यक  ्रस्ताव देने के निर्देश कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा को दिये ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>