Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 फरवरी )

$
0
0
जनपद पंचायत झाबुआ के क्लस्टर ग्राम पिपलीपाडा में बैलजोडी का वितरण 

jhabua news
झाबुआ -- जनपद पंचायत झाबुआ क्षैत्रान्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता योजना (आयटीडीपी) के तहत् दिनांक 21/02/2014 को क्लस्टर ग्राम पिपलीपाडा में बैलजोडी वितरण कार्यक्रम पंचायत भवन पर आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम में 12 हितग्राहियों द्वारा म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम द्वारा अधिकृत ठेकेदार द्वारा लाई गई बैलजोडी को पशुचिकित्स द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार वितरण योग्य दर्शाये जाने के उपरांत क्रय की सहमति प्रदाय की जाकर बैलजोडी मय बीमा के क्रय की गई एवं संतुष्टि प्रदाय की गई ।  क्लस्टर ग्राम पिपलीपाडा में कुल 206 हितग्राहियों को बैलजोडी मय बीमा एवं सहायक सामग्री, 100 हितग्राहियों को डीजलपंप मय सहायक सामग्री, 01 हितग्राही को विद्युतपंप मय सहायक सामग्री तथा 50 हितग्राहियों को बैलगाडी मय सहायक सामग्री प्रदाय की जाना है ।   उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती भुरांबाई भेरूसिंह भुरिया ने की , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री शांतिलालजी बिलवाल उपस्थित थे , कार्यक्रम में पुर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रवीण सुराना जी,  श्री मेजीया कटारा , परियोजना प्रशासक आयटीडीपी झाबुआ , , पंच तथा ग्रामीवासी उपस्थित   थे ।  कार्यक्रम में विधायक महोदय एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा अपने हाथों के हितग्राहियों को बैलजोडी वितरित की गई ।  विधायक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योजनाओं का लेने हेतु बताया गया तथा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री सुराना जी द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया ।   कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री ए.एस. यादव ने किया तथा आभार ग्राम पंचायत पिपलीपाडा के सचिव श्री रामसिंह बिलवाल ने व्यक्त कया ।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो की विषेष बैठक संपन्न

झाबुआ--स्थानीय सांई मंदिर परिसर में भाजयुमो के समस्त जिला पदाधिकारियों कीे विषेष बैठक लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष उपाध्यक्ष भाजयुमो राजीव यादव के अलावा जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, झाबुआ विधायक शंातिलाल बिलवाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराने के लिए विस्तार से मार्गदर्षन दिया। जिला भाजयुमो अध्यक्ष भानु भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि लिये गये निर्णयनुसार प्रत्येक बुथ पर 10 युवाओं की टोली गठित की जावेगी जो आगामी कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को जोडकर लोकसभा चुनाव कार्य में अहम भूमिका निभावेंगी। कार्यक्रम का संचालन मनीष माहेष्वरी ने किया। इस अवसर पर युवा मोर्चे के मनीष राठौड, जितेन्द्र पंवार, अर्जुन चैहान सहित बडी संख्या में मोर्चे के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन अमित पंवार ने व्यक्त किया।

किसान कांग्रेस की जनसंदेष रथयात्रा का आगमन झाबुआ जिले में 27 फरवरी को

झाबुआ--किसान कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष दिनेष गुर्जर के नेतृत्व में किसान कांग्रेस की जन संदेष रथयात्रा 27 फरवरी को जोबट से होती हुई दोपहर 2 बजे जिले के राणापुर में प्रवेष करेगी। साढे 3 बजे झाबुआ होते हुई 5 बजे पेटलावद पहुचंगी। रथयात्रा में जहां बडी संख्या में किसानों की भागीदारी रहेगी। वही इस रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेष की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जानकारी आम लोगों एवं किसानों को दी जायेगी तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों एवं नीतियों का प्रचार किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने बताया कि किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नंदलाल मेण के नेतृत्व में रथ यात्रा का स्वागत होगा। जिसमें मुख्य अतिथि क्षैत्रिय संासद कांतिलाल भूरिया एवं विषेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार रहेंगे। वही किसान कांग्रेस के पदाधिकारी क्रमषः मानसिंह अमलियार -राणापुर, ओंकारसिंह मुणिया, रायसिंह गेहलोद, बंषीलाल पाटीदार - थांदला, नंदलाल चैधरी- पेटलावद, कलसिंह कटारा - मेघनगर, नरसिंह सिंगाड - सारंगी, बहादुरसिंह - रामा, धनसिंह राठौर -खवासा के अतिरिक्त जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस सेवादल एवं जिले के समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेतागण इस रथ यात्रा की आगवानी करेंगे। यह यात्रा पेटलावद मंे रात्रि विश्राम के बाद 28 फरवरी को रतलाम होती हुई प्रदेष के 3,300 किमी का सफर तय कर भोपाल में इस यात्रा का समापन होगा।

कांग्रेस ने दिलीपसिंह भूरिया पर लगाया अर्नगल बयानबाजी का आरोप

झाबुआ---जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं जिला प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने भाजपा नेता दिलीपसिंह भूरिया द्वारा आये दिन रेल परियोजना को लेकर की जा रही अनर्गल बयानबाजी को लेकर आरोप लगाया है कि दिलीपसिंह भूरिया झुठी एवं भ्रामक बयानबाजी करके भाजपा की कथनी एवं करनी को ही व्यक्त कर रहे है। कांग्रेस के नेताद्वय ने बताया कि अखबारों एवं मीडिया को हाईकोर्ट में जनहित याचिका को लेकर दिलीपसिंह ने जो वक्तव्य जारी किया है वह दोहद-इन्दौर रेल लाईन से संबंधित नही है। उक्त याचिका खण्डवा-बडवानी रेल परियोजना के बारे में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत हुई है। जबकि दाहोद-इन्दौर रेल्वे लाईन का काम तेजी से चल रहा है और प्रदेष सरकार के असहयोग व भूमि अधिग्रहण में जमीन उपलब्ध नही कराने के कारण ही देरी हो रही है । श्री पडियार एवं आचार्य ने दिलीपसिंह पर ही इस क्षेत्र के विकास में उदासिनता का जिक्र करते हुए कहा है कि जब वे इस क्षेत्र के सांसद थे तब उन्होने स्व.इंदिराजी को झाबुआ जिले में लाकर मेघनगर अगराल में स्वराजपाल द्वारा बडा उद्योग स्थापित करवाने की घोषणा करके जिले को औद्योगिक क्षेत्र के मानचित्र में लाने की घोषणा करवाई थी किन्तु षिलान्यास के बाद उद्योग स्थापित करवाने में उन्होने कुछ भी प्रयास नही किये जिससे स्वराजपाल ने सहयोग नही मिलने से यहां उद्योग ही नही लगाया । ऐसे में उन्होने केवल झुठी वाहवाही लूटने के अलावा कुछ नही किया । श्री पडियार एवं नामदेव आचार्य ने कहा कि कांतिलाल भूरिया ने पूरे संसदीय क्षेत्र के विकास के कारण ही यहां बारहमासी फसले होने लगी है, सिंचाई साधनों के विकास के साथ ही उनके आदिम जाति कल्याण मंत्री के कार्यकाल में सैकडो छात्रावासों की स्थापना हुई, षिक्षा एवं स्वास्थ्य मे घर घर तक पहूंचाई और जिले से ऐसी प्रतिभायें सामने आई जो आईपीएस आईएएस  तक हुए और जिले का नाम रोषन हुआ है। जिले मे नवोदय की स्थापना के साथ ही हजारों तालाबों एवं जलस्त्रोतों का विकास कांतिलाल भूरिया के प्रयासों से ही हुआ है । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सांसद के प्रयासों से चिकित्सा, इंजिनियरिंग, नागरिक उड्डयन एवं जहाजरानी में भी जिले की प्रतिभायें जिले का नाम रोषन कर रही है । दिलीपसिंह भूरिया एवं भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी की बजाय वास्तविकता को स्वीकार करे तथा ऐसे झुठे बयानों से जनता को भ्रमित करना छोडे क्योंकि जिले के मतदाता एवं नागरिक जानते है कि कांतिलाल भूरिया के प्रयासों से ही यह जिला अग्रणी जिलों में शुमार हुआ है । कांग्रेस ने भाजपा के राज में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई भतिजावाद का जिक्र करते हुए कहा कि षिवराजसिंह ने जिले के विकास में कोई भी ध्यान नही दिया है जबकि कांतिलाल भूरिया के प्रयासों से केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल के हाथों कांग्रेस पार्टी ने ही माही जेसी जीवनदायिनी परियोजना को लोकार्पित करके पूरे अंचल को हरियाणा की तरह हरित क्षेत्र बनाया है । 

भाजपा कार्यालय में आई टी प्रकोष्ठ स्थापित,  निलेश पाटीदार जिला संयोजक नियुक्त  

jhabua news
झाबुआ---संचार क्रांति के साथ ही आई टी तकनीकी का महत्व पूरेे विश्व मे तेजी से बढ गया है और इसके माध्यम से तेजी से विचारों के आदान प्रदान के साथ ही पार्टी की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों  के साथ ही जनकल्याणकारी नीतियों को इन्टरनेट के माध्यम से जन जन तक पहूंचाने का लक्ष्य हम तेजी से पूरा कर सकते है । उक्त बात शुक्रवार को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने आईटी प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिला संयोजक निलेश पाटीदार, सह संयोजक अर्पित कटकानी, एवं सौरभ जायसवाल  एवं संजय शाह के नियुक्त होने पर व्यक्त किये । जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास बोंन्द्रिया की सहमति एवं अनंुसशा पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, ने विधायक शांतिलाल बिलवाल, महामंत्री प्रवीण सुराणा,भंडारा अध्यक्ष विजय नायर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, बबलु सकलेचा,सामसिंह सोलंकी, लाला गुण्डिया, मनोजमंत्री की उपस्थिति मे निलेश पाटीदार को आई प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया । साथ ही अर्पित कटकानी, सौरभ जायसवाल, संजय शाह को सह संयोजक नियुक्त किया । श्री दुबे ने इस  अवसरपर नवागत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला भाजपा कार्यालय में आई टी प्रकोष्ठ स्थापित हो जाने से भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी नीतियों का  पूरे अंचल में व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार हो सकेगा तथा आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये आई टी प्रकोष्ठ के माध्यम से वातावरण निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह हो सकेगा । आईटी प्रकोष्ठ के नवागत पदाधिकारियों को जिले के विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, सहित सभी मंडलों एवं जिले के पदाधिकारियों ने बधाइ्र्रया देते हुूए श्री बोन्द्रिया का आभार व्यक्त किया है ।

विवाद मे गला दबाकर कि हत्या

झाबूआ-- सोहन पिता दीपा भील उम्र 35 वर्ष निवासी बालनपाड़ा ने बताया कि बद्दा पिता थावरिया निवासी खेरीयापाडा व बहादूर पिता रायसिंग निवासी बालनपाडा ने मृतक अपने परिवार के साथ घर के बाहर ओटले पर बैठे थे आरोपीगण आये व फरियादी से बोले तु हमारे परिवार की औरत को रखता है कहकर फरियादी की औरत मुन्नीबाई के साथ मारपीट की व बाद मेे फरियादी के जीजा का छोटा भाई गणेश पिता वीरसिंग भूरिया उम्र 30 वर्ष निवासी नवापाडा जो मेहमान आया था का गला पकड़कर दबाया जिससे गणेश की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 61/2014, धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या

झाबूआ-- शरीफ मंसुरी पिता हनिफ मोह. मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि मृतक प्रकाश पिता भंवरसिंह चैहान उम्र 38 वर्ष निवासी मेघनगर ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 4/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डाॅक्टर पर लगा छेडछाड का आरोप

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि आरोपी डाॅ. शशिकांत चैहान पूर्व मेडिकल आॅफिसर ने फरियादी को ड्यूटी के बहाने डिलेवरी रूप के पास बुलाया व बोला रात को मेरे रूम पर आ जाना व फरियादी के मोबाईल पर अश्लील बाते करता था। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 48/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चेारी कर भागते चोर रंगे हाथ पकडाए

झाबूआ--फरियादिया गबजी पिता झीतरा बारिया उम्र 38 वर्ष निवासी बिलीडोज ने बताया कि आरोपी हीमले पिता अशोक व्यास उम्र 15 वर्ष, युवराज पिता हरीश कोचरा उम्र 17 वर्ष व हिमाशु तोमर निवासी झाबुआ ने शारदा विद्या मंदिर स्कूल में रखे वायर बण्डल 600 फीट के लेकर भागते पकडा कीमती 10000/-रू। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 101/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>