Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 फरवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का भ्रमण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विदिशा जिला मुख्यालय पर 24 फरवरी को आयोजित होने वाले आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार 24 फरवरी की दोपहर 2.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायसेन से विदिशा के लिए प्रस्थान और दोपहर 3.05 बजे विदिशा आगमन और आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात्् सायं 5.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा विदिशा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

सामुदायिक स्वच्छता काम्पलेक्स निर्माण हेतु राशि जारी

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की विगत दिनों सम्पन्न हुई बैठक में जिले की 36 ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक स्वच्छता काम्पलेक्स निर्माण के लिए राशि जारी की गई है। प्रत्येक काम्पलेक्स के लिए एक लाख 20 हजार रूपए जिला पंचायत द्वारा तथा 10 प्रतिशत राशि 20 हजार रूपए ग्राम पंचायतों द्वारा उपलब्ध की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक सामुदायिक काम्पलेक्स दो लाख की लागत से बनाया जायेगा।जनपद पंचायतवार जिन ग्रामों के लिए सामुदायिक स्वच्छता काम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृृति एवं राशि जारी की गई है उनमें कुरवाई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिमरधान, पैराखेड़ी, ईशाखेड़ी, सीहोरा, देवली, लायरा, रूसिया,  बरखेड़ालायरा, धु्रवा, सांकलोन, सरेखों, चाठौली, इमलानी, महू, कस्बाताल, बागरोद, गरेठा, मुगलसराय, नेकान, बिछिया एवं नटेरन के दो-दो, डंगरबाड़ा, सेऊ, दिघौनी, नरखेड़ा खड्््या, नटेरन, बरोदिया, इमलिया लश्करपुर (बस स्टेण्ड), देवखजूरी, पीपलखेड़ाकलां, जम्बार, करारिया लश्करपुर, इमलिया लश्करपुर (ढोलखेड़ी चैराहा), मुरादपुर, उदयपुर शामिल है।  

अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण फार्म-6 की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त शासकीय, अद्र्वशासकीय एवं केन्द्रीय संस्थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी किए है कि अपने पदस्थापना स्थल एवं मुख्यालय से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कार्यालय प्रमुख के माध्यम से फार्म-6 की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। डाकमत प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री योगेश कुमार परमार ने जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना विदिशा जिले में है एवं उनके नाम अन्य जिले की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो तो वे उसे निरस्त कराकर पदस्थापना स्थल, मुख्यालय की निर्वाचक नामावली में अपना नाम अनिवार्य रूप से सम्मलित करवाएं। 

सर्पदंश के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

जिले में सर्पदंश से मृृतकों के परिजनों को आरबीसी के प्रावधानो के तहत आर्थिक मदद जारी की जा चुकी है।त्योंदा तहसील में ग्राम सुमेर दांगी के श्री सर्वेस की मृृत्यु हो जाने पर मृृतक के पिता श्री रामलाल अहिरवार को तथा ग्यारसपुर तहसील के ग्राम बडीवीर मूडरा की श्रीमती मिथुनबाई की मृृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृृृतिका के पति श्री उमेश सिंह पारदी सहित प्रत्येक को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

श्रमिकगण कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हुए

vidisha news
श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी मुहैया कराने हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में श्रम विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन सतत जारी है।जिला श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी ने बताया है कि शनिवार को रानी दुर्गावती उद्यान के समीप बनाएं गए श्रमिक शेड मेें शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित श्रमिकों को मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीयन कराने तथा सहायता संबंधी जानकारी दी गई। ऐसे श्रमिक जिन्होंने अब तक पंजीयन नही कराया था उन्हें निःशुल्क फार्म उपलब्ध करायें गए। श्रम पदाधिकारी श्री सूर्यवंशी ने इस अवसर पर महिला श्रमिकों के हित में लागू श्रम कानूनों, बड़ी हुई मजदूरी पर विस्तृृत प्रकाश डाला। शिविर में 65 आवेदन भी प्राप्त हुए जिनका परीक्षण कर एक सप्ताह में निराकृृत करायें जाने का आश्वासन श्रम पदाधिकारी द्वारा दिया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>