आम आदमी पार्टी झाबुआ की झाडु यात्रा 25 फरवरी से
झाबुआ --आम आदमी पार्टी की राष्टीय स्तर की झाडु यात्रा के तारतम्य मे दुसरे चरण की यात्रा 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से बस स्टेण्ड झाबुआ से शुरू होगी जो मेघनगर, कल्याणपुरा, रंभापुर, अगराल, थांदला, पेटलावद, बामनिया, खवासा, रायपुरिया होते हुये अगले दिन 26फरवरी को रतलाम जिले मे प्रवेष करेगी । झाडु यात्रा का उदेष्य लोकसभा मे सदस्यता अभियान चलाना तथा राजनिति मे परिवारवाद की समाप्ति, व्यवस्था परिवर्तन, किसी भी स्तर पर अपराधीकरण को समाप्त करना तथा तथा भा.ज.पा. एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल मे हुये घोटालो एवं परिवारवाद तथा अपराधिकरण के बारे मे जनजागृति किया जाना है । आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक पारमसिंह भूरिया, डाॅ. अंबिकाप्रसाद पाठक, एडवोकेट नरेंद्रसिंह सोलंकी, शरद पारीक, अनिल कटारा, दिनेष डामोर, आषीक हुसैन, कैलाष डोडियार, करणसिंह सिंगाड, इस्माईल भाई, लालचंद देवल, महेष वर्मा, जितंेन्द्र राठोर, संजय राठौर, मन्नु मोहनिया ने आम जनता से बडी संख्या मे झाडु यात्रा मे भाग लेने की अपील की है । आम आदमी पार्टाी ने जनता से अपील की है कि अब समय आ गया है आजादी की दुसरी लडाई लडने के लिये जनता घरो से बाहर निकले और व्यवस्था परिवर्तन के लिये आगे आये ।
ईसाई समुदाय ने मनाया परिवार दिवस
झाबुआ --रविवार स्थानीय कैथोलिक महागिरजाघर के प्रांगण में इसाई समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ परिवार दिवस पर्व मनाया। सुबह 8 बजे से ही बड़ी संख्या में इसाई परिवार प्रांगण में एकत्रित होना शुरू हो गये। पर्व की शुरूआत प्रार्थना से हुई व लधु ख्रीस्तीय समुदाय ने वार्ड क्रमाक के अनुसार अपनी अपनी प्रस्तुतीयाॅ दी जो कि किसी न किसी संदेश का वर्णन करती व एक नया संदेश प्र्रस्तुत कर रही थी। प्रथम प्रस्तुती प्रर्थना नृत्य के द्वारा युवाओं ने दी ।समुह गान माधोपूरा द्वारा प्रस्तुत किया गया । राजपूताना बोर्डिंग द्वारा आंधी को शांत करना येसु मसिह के द्वारा किस प्रकार किया गया, सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया । श्रमदान महादान की प्रस्तुति स्नेह सदन बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गई । भीली नाटिकारातगी अनेबात गीसेमनरी ब्रदर्सद्वाराप्रस्तुत की जिसमे ंआदिवासी समुदायका शोषण, राजनैतिक ,धार्मिक एवं अशिक्षा पर दर्शाया गया । तत्पश्चात नृत्य एवं नाटिका की संुदर प्रस्तुति चर्च माहल्ला लघु ख्रिस्तीय समुदाय क्रमांक 1 के निवासियों ने सर्वप्रथम संुदर नाटिका अंधे केा दृश्टिदान प्रस्तुत की गई । प्रस्तुतिकरण फ्रांसीस मेडा ,श्रीमती सबिना मेडा, रोजाली खराडी, रेखा मचार श्वेता मेडा जस्टीन शुभम, नयन व नृत्य वार्ड क्रमांक 1 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया । वार्ड 2 एवं 3 चर्च कालानेी के बच्चों ने जागो सोने वालों नाटक प्रस्तुत किया । इस आयोजन के बाद पवित्र महागिरजाघर में मिस्सा बलिदान प्रार्थनासभा आयोजित की गई जिसमेंप्रमुख याजक फा. पीटर खराडी, सहायक याजक फा. रिबेलों, फा. स्टीफन, फा. राॅयल, फा. जार्ज,व अन्यपल्ली के फादरगणप्रार्थनासभा मे शामील हुए । फा. पीटर खराडी ने परिवार के बारे में अपने उदबोधन में पवित्र परिवार के स्वरूप पर जोर देते हुए कहा कि परिवार ही धर्म की आत्माहोती है जो परिवार के एकता,घार्मिकता,मिलनसारितापर जोर देताहै । परिवार एक पवित्रता युक्त परिवार बन जता है । अंत में सभी समाजजनों ने एक दूसरेपरिवासरों कोपरिवार दिवस की बधाइ्र्रया दी । उक्त जानकारी देते हुए वैभव खराडी ने कहा कि कार्यक्रम का संचालन जेराम बाखला द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल बनाने में विनय मेडा अमीत मेडा, दिलीपसिंह खराडी,मनोहर बारिया, अनिल भूरिया एवं समस्त फादरगणों, मातामरिया समिति, पल्लीपरिषद का सराहनीय योगदान रहा ।
मर्ग का 01 प्रकरण कायम
झाबूआ--फरियादी भूपेन्द्र पिता उमरावसिंह चैहान उम्र 58 वर्ष निवासी सारंगी ने बताया कि आरोपी नारायण पिता बालु मुणिया उम्र 19 वर्ष निवासी सामलीपाडा ने मृतक को बेहोशी हालत में सीएचसी सारंगी भर्ती किया गया था दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 4/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वार्ड बाय पर छेडछाड का आरोप
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता पानसिंह खराडी वार्ड बाय सीएच झाबुआ ने फरियादिया का बुरी नियत से हाथ पकडा व अश्लील बात की बाद चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 103/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पत्नि बनाने के नाम पर किया बलात्कार
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि अपने भाई तौलिया व कालिया के साथ रोज की तरह जंगल मे मवेशी चराने गई थी आरोपी मुन्दरू पिता जोरसिंग मेडा निवासी दुधी थाना कालीदेवी का आया व फरी को हाथ पकडकर अपनी पत्नि बनाने के लिये अपने घर गांव दुधी ले गया व जबरन बलात्कार किया । प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 38/14, धारा 363,366,376 भादवि एवं 3/4 ले.अ.बा.स. अधि. 2012 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मवेशी चराते किया अपहरण का प्रयास
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि आरोपी देहिया पिता राहिंग खराड़ी निवासी अमलवानी, दिलीप पिता कटीया, दिलीप पिता केकडिया भूरिया, केकडिया पिता नासिया भूरिया निवासी पारेवा ने फरी. जंगल मे मवेशी चरा रही थी आरोपीगण आये व आरोपी दिलिप की औरत बनाने की नियत से जबरन पकडकर ले जाने लगे व आरोपी केकडिया व दिलिप ने बुरी नियत से हाथ पकडे व चिल्लाने पर आरोपी भाग गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 27/14, धारा 354,363,366,34 भादवि व 7/8 ले.अ.बा.स. अधि. 2012 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कट्टा अडा कर की लाखो की लूट
झाबूआ--फरियादी आशीष पिता अनोखीलाल खेमसरा उम्र 48 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि अज्ञात 06 बदमाश अपनी मोसा. से अपने घर से अपनी दुूकान पर पहूॅचा मोसा. रोकी तभी अचानक दो मोसा. पर अज्ञात 06 आरोपी लगभग 17-18 साल के फरी. की दुकान पर आये व फरी. को देशी कट्टा अडाकर नगदी 2,62,000/-रू0 लुट लिये चिल्लाने पर आस-पास के अरुण, रुगनाथ व दलिया आये तो बदमाशो ने उन्हे पत्थर मारे व उक्त नगदी लुटकर ले गये । प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 37/14, धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी संजय पिता मांगीलाल उर्फ मंगलसिंह हाडा उम्र 22 वर्ष निवासी झाराडाबर ने बताया कि अज्ञात 03 बदमाश अपने घर झाराडाबर अपनी नई मोसा हीरो होण्डा साईन बिना नंबर से आ रहा था परवीन के खेत के पास अज्ञात 03 व्यक्ति रोड पर खडे थे ने फरी. को पत्थर मारे जिससे फरी. मोसा. से गिर गया बाद दो आरोपीयो ने फरी. के साथ लकडी से सिर, कमर मे मारपीट की व फरी. से उसकी मोसा. व एटीएम कार्ड एम मोबाईल सीम नबंर 9713673381 व 9424837251 एवं अन्य कागजात लुटकर ले गये । कुल किमती 55,000 रु। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 34/2014, धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सांसद भुरिया ने 3 करोड 50 लाख के पंचायत भवनो का भूमीपूजन किया
झाबुआ--- क्षैत्रिय सांसद कांतीलाल भुरिया रानापूर बस स्टेण्ड पर 3 करोड .65 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 21 ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का भूमीपूजन शनिवार दोपहर मे किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया थे विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शान्तिलाल पडियार एवं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने की । इस अवसर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन ग्राम पंचायत भूतखेडी , खडकुई ,कंजावानी, जूनागांव, माछलियाझिर ,बन, पाडलवा, डाबतलाई, भोडली, कुशलपुरा, माण्डली नाथू, भूरीमाटी, अधांरवड ,मोहनपुरा भूरका, भाण्डाखेडा, पुवाला,धामनी नाना, सरदारपुरा आदि ग्राम पंचायत में किया गया प्रत्येक भवन इसमें प्रत्येक भवन की लागत 15.47 होगी। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथी श्री कांतिलाल भूरिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार को पर्याप्त राशि भेजी है किन्तु कोई भी उसका बताने के लिए तैयार नहीं है केन्द्र सरकार ने ग्रामीणों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाई किन्तु भाजपा की सरकार इसका ईमानदारी से पालन नहीं कर रही है तथा भ्रष्टाचार की भेट चढ रही है भाजपा की नियत में खोट है। जो म0प्र0 में भाजपा सरकार विकास कार्य बता रही है वह केवल कागज पर ही है हकिकत में कुछ नहीं है। भूरिया ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के लिए राज्य सरकार के माध्यम से करोडो रूपया दे रही है किन्तु भाजपा सरकार आम आदमी को गुमराह कर अपनी योजना बता रही है तथा उसमें भी भारी बन्दरबाट की जा रही है।कांग्रेस ने जो भी जिले में विकास कार्य किए वे आपके सामने है भाजपा का कोई कार्य नहीं है जो जनता के सामने दिखाया जा सके।राज्य सरकार की सडकों की हालत खस्ता है जगह जगह से उखड रही है तथा कोई देखने वाला नहीं है भाजपा के दलाल चन्दाखोरी में लगे हुए है । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहा कि इस तरह के भवन ग्रामीण क्षेत्रों में बनने से जहां पंचायत के कार्यो में सुविधा होगी वहीं ग्रामीणों को रोजगार भी प्राप्त होगा।उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के हितों में अनेक योजना चला रही है उसका लाभ आम जनता को प्राप्त हो इस लिए सभी को एकजुट होना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने हमारे प्रदेश मे बेटिया सुरक्षित नही है। प्रदेश सरकार केन्द्र की योजनाओ अपनी योजना बताकर गरीब लोगो की आखो मे धुल झोख रही है।सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व जो अधिकार पंचायत पदाधिकारीयों को थे वह इस भाजपा सरकार ने पंचायती राज में पंचायत पदाधिकारीयों के अधिकार को सिर्फ कम ही नहीं किया बल्कि समाप्त कर दिया है। सुश्री भूरिया ने कहा कि हमारे लोकप्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया ने आदिवासीयों की आवाज को पूरे देश में बुलंद किया है तथा केन्द्र सरकार की अनेक योजनोओं का क्रियान्वयन करवाया है। आने वाले चुनाव में कांग्रेस को पुनः जिताना है तथा भाजपा के सपनों को चकनाचुर करना है। ब्लाक अध्यक्ष चन्दुलाल पडियार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया एवं कलावती भूरिया के अथक प्रयासों से रानापुर क्षेत्र को जो विशेष सोगाते प्राप्त हुई है उसके लिए हम आभारी है। रानापुर क्षेत्र पर सांसद एवं जिला पंचायत की विशेष कृपा रही है साथ ही कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोर, नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश डामोर, देवल परमार,दरियावसिंह मानंिसंह मेडा, मानसिंह वसुनिया, मानसिंह परमार,रमेश मेडा चोरमाण्डली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र डोशी ने किया एवं आभार सिराजुद्वीन शेख ने माना । इस अवसर पर अजहर हुसैन सांसद प्रतिनिधि , प्रवक्ता हर्ष भटट डा. भाटी एवं मेहमुद जकरीया वीरसिंह बन,वेसिया पाडलवा, सोहन पाडलवा, माजूसिंह, कालिया भाई, कनु भाई बसेर , विजय शाह, केसरीबाई मेडा, प्रेमचन्द्र टिकडी, जामसिंह सरपंच पाडलवा, दरियावसिंह रमेश राठौर, मुदित शर्मा भानु बबेरिया, केमता डामोर, जोगडिया सरपंच, कालुसिंह रेहन्दा, सहित सरपंच पंच तडवी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा मे व्यक्ति पूजा की बजाय कार्यकर्ताओं की ताकत को दिया जाता है महत्व-षैलेष दुबे
- भाजपा अजजा मोर्चा ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत
झाबुआ----भारतीय जनता पाटी एक ऐसा संगठन है जो व्यक्ति पूजा की बजाय कार्यकर्ताओं की शक्ति पर संचालित होता है । व्यक्ति कितने ही बडे पद पहूंच जावे किन्तु उसकी वास्तविक ताकत तो पार्टी के कार्यकर्ता ही होते है । इस दल में संगठन ही सर्वोपरी होता है। पार्टी के अध्यक्ष एक संगठन की व्यवस्था होती है । और मिलने वाला सम्मान भी कार्यकर्ताओं की ताकत का ही होता है । अनुसूचित जनजाति मोर्चा इस जिले के परिवेष मे काफी अहम भूमिका निभा रहा है और मोर्चे से जुडे तमाम कार्यकर्ताओं में बदलाव की तडफ विद्यमान है। हम सभी राजनीति में काम करते है यह ईष्वर की मर्जी से ही हो रहा है कि हम ऐसे दल से जुडे है जो सर्व कल्याण की सोच रखता है। पार्टी के कार्यकर्ता ही घर घर जाकर विधायक सांसद के लिये वोट मांगते है और मतदाता भी उन्हे विकास की गारंटी मान कर प्रत्याषी के पक्ष में मतदान करता है । अजजा मोर्चा जिले में काफी सक्रियता से कार्य कर रहा है और हम पूरी तरह विष्वस्त है कि आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस को पटकनी देकर इतिहासमे पहली बार भाजपा का परचम लहराने जारहे है । उक्त बात रविवार को सामुदायिक केन्द्र मे आयोजित जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चे द्वारा आयोजित स्वागत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने व्यक्त किये । जिले के अजजा मोर्चा द्वारा आयोजित जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे के सम्मान समारोह हेतु आयोजित कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, प्रदेष कार्य समिति सदस्य दोलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष मूलचंद बामनिया, मंडल अध्यक्ष द्वय मेजिया कटारा एवं गोपालसिंह पंवार,मडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, मोर्चे के जिलाध्यक्ष ष्यामा ताहेड, मालसिंह मेडा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, मोर्चे के उपाध्यक्ष भूपेष सिंगोड सहित पूरे जिले के हर मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवंकार्यकर्ता उपस्थित थे । मोर्चे के जिला अध्यक्ष श्यामाताहेड ने श्री दुबे का पुष्पहारों से स्वागत करते हुए उन्हे बहुमुखी प्रतिभा का धनी एवं राजनैतिक, सामाजिक एवं हर क्षेत्र में सतत सहयोग करने वाला व्यक्तित्व बताया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में श्री दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस का जिले से सुपडा साफ करने का संकल्प व्यक्त किया । मुख्य अतिथि श्री दुबे ने अपने उदबोधन में कार्यकर्ताओं की प्रसंषा करते हुए कहा किपार्टी द्वारा तय किये गये उम्मीदवार के पक्ष मे हम सभी एक जूट होकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को एतिहासिक जीत दिलायेगें । उन्होने क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया पर भी व्यंग करते हुए कहा कि उनके साथ तमाम माफिया जुडे हुए है । केरोसिन माफिया,खाद्यान्न माफिया,षराब माफिया,खदान माफियाओं आदि से उनके संबंध होकर उनकी मदद से अभी तक चुनाव जीतते आये है और इन लोगों को कांतिलाल का भरपुर आषीर्वाद प्राप्त है। श्री दुबे ने कहा कि चुनावआते ही उन्हे क्रिकेट मैच कराने तथा जिले में अपने डाक्टर पुत्र एवं पुत्रवधु के माध्यम से स्वास्थ्य षिविर लगाने की याद आई है । भाजपा के बढते प्रभाव से वे घबरा रहे है और आज गली गली गांव गांव में घुम रहे है ।उन्हे आप सभी लोगों का डर बना हुआ है ।उन्होने कार्यकर्ताओं से आगामी 50-60 दिनों तक अविरल काम करने तथा जनसम्पर्क बना कर भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने का आव्हान किया । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में भाजपा के 6 मोर्चो एवं प्रकोष्ठों का जिक्र करते हुए कहा कि इस लोकसभा सीट पर अजजा मोर्चा काफी महत्वपूर्ण है क्यो पूरी लोकसभा सीट इसी वर्ग के लिये आरक्षित है ।उन्होने बुथ स्तर तक कडी मेहनत करके भाजपा की जीत निष्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आव्हान किया । इस अवसर पर मूलचंद बामनिया ने अपने प्रेरक उदबोधन में लोक सभा चुनाव में एकजूट होकर श्री दुबे के नेतृत्व में लोकसभा फतह करने का आव्हान किया । प्रदेष कार्यसमिति के सदस्य दोलत भावसार ने भी कहा कि अभी परिवर्तन की बयार चल रही है और केन्द्र सरकार जो महंगाई भ्रष्टाचार,घोटाले करके देष को नीचे की और धकेल रही है ऐसी कांग्रेस सरकार को जडमूल से खतम करके नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर स्वर्णीम राष्ट्र बनाने के लिये दिन रात मेहनत करना है । मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने भी मोर्चे की भूमिका एवं कार्यकर्ताओं की महेनत से लोक सभा चुनाव में भाजपा की जीत एवं देष मे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये कार्य करने का आव्हान किया । कार्यक्रम के आरंभ में भारतमाता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा.श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम कासंचालन भूपेष सिंगोड ने किया तथा आभार प्रदर्षन अजमेरसिंह भूरिया ने व्यक्त किया ।