आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश का आयोजन आज
- शिलान्यास, लोकार्पण के अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होगे हितग्राही
आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश के साथ-साथ जिला स्तरीय कृृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन आज सोमवार को जिला मुख्यालय पर किया गया है। जिसमें लगभग 89 करोड़ में लोकार्पण, शिलान्यास और हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को योजनाओं अंतर्गत लाभांवित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 21284 हितग्राहियों को 3155.85 लाख के चेक, उपकरण एवं अन्य सामग्री के अलावा 649 निर्माण कार्यो का शिलान्यास जिसकी लागत 4153.77 लाख है। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों द्वारा जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया जायेगा उनमेें 256 कार्यो की लागत 1556.29 लाख है। स्टेडियम के समीप प्रागंण में आयेाजित होने वाले आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश और जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
जिला स्तरीय कृृषि मेला का आयोजन
मेला परिसर में प्रदर्शनी, स्टाॅल की व्यवस्था चार खंडों में की गई है इनमें क्रमशः पहले खण्ड अंतर्गत जैविक उत्पाद प्रदर्शन, जैविक प्रमाणीकरण से संबंधित विभिन्न संस्थाओं के स्टाॅल, दूसरे खण्ड में विभिन्न निजी संस्थाओं के खाद, बीज, दवा आदि के स्टाॅल, तृृतीय खण्ड मंे विभिन्न कृषि उपयोगी यंत्रों से संबंधित स्टाॅल होंगे एवं चतुर्थ खण्ड में विभिन्न शासकीय विभागों कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, रेशम, मछली पालन, कृृषि अभियांत्रिकी, बैंकिग, बीज निगम, सहकारिता आदि के स्टाल होंगे। इन सभी स्टाल, प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न शासकीय एवं अर्द्धशासकीय योजनाओं की जानकारी, नवाचार, आधुनिक कृृषि तकनीक एवं प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जायेगा। मेले में तकनीकी सूत्रों के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप में प्रथम दिवस डाॅ0व्ही0बी0उपाध्याय, अधिष्ठाता कृृषि महाविद्यालय गंजबासौदा, द्वितीय दिवस डाॅ0सोमदत्त, निदेशक, केन्द्रीय मत्स्य संस्थान पवारखेड़ा, एवं तृृतीय दिवस डाॅ0व्ही0एस0गौतम, अधिष्ठाता कृृषि महाविद्यालय सीहोर के व्याख्यान होंगे। व्याख्यान उपरांत कृृषकों से परिचर्चा एवं समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उपरोक्त व्याख्यानों के अतिरिक्त भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल, केन्द्रीय कृृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल, कृृषि महाविद्यालय गंजबासौदा एवं सीहोर के कृृषि वैज्ञानिक भी कृृषक उपयोगी समसामयिक जानकारी उपलब्ध करायेंगे।