प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव ने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को प्रदर्शित किया है। प्रधानमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए यहां कहा, "हमारी जनता ने हाल के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान किया है।" उन्होंने यह स्वीकार करते हुए कहा, "कांग्रेस ने इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन हम चुनाव में भागीदारी के विस्तार का स्वागत करते हैं और हम परिणाम पर विचार करेंगे और उचित सबक सीखेंगे।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र आधुनिक भारत की आधारशिला है। इसके साथ उन्होंने सभी से लोकतंत्र का आदर करने की अपील की। उन्होंने कहा, "हम सभी जो बेहतरीन भारत बनाना चाहते हैं, उन्हें इस संस्था का आदर करना चाहिए।'