प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए त्रासदी साबित होगा। मनमोहन सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "नरेंद्र मोदी की योग्यता पर बात किए मेरा यह मानना है कि बतौर प्रधानमंत्री वह देश के लिए त्रासदी साबित होंगे।"
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अगला प्रधानमंत्री कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से आएगा।