भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिनों के अंदर बिहार में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश इकाई अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि तीन मार्च को मोदी मुजफ्फरपुर, 10 मार्च को पूर्णिया और फिर होली से पूर्व 14 मार्च को गया में रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि होली के बाद वह फिर बिहार का दौरा करेंगे जिसकी तिथि और स्थान बाद में तय की जाएगी। इधर, मुजफ्फपुर में तीन मार्च को होने वाली रैली के लिए मैदान में परिवर्तन कर दिया गया है, अब यह रैली पुलिस लाइन मैदान की जगह पटियासा स्थित एक निजी कंपनी के मैदान में होगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने जिला प्रशासन से पुलिस लाइन के पूरे मैदान की मांग की थी, लेकिन उनकी यह मांग नहीं मानी गई थी।