प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को महंगाई को दानव करार दिया, लेकिन साथ ही कहा कि इससे निपटना आसान काम नहीं है। मनमोहन सिंह ने मीडिया से कहा, ''महंगाई से निपटने की प्रक्रिया आसान नहीं है, भले ही यहां अवसर के साथ साथ चुनौतियां मौजूद हैं।''उन्होंने कहा, ''हम मिलकर भ्रष्टाचार का सामना करेंगे। यह ऐसा मामला नहीं है जिससे एक अकेली पार्टी लड़ सकती है। इस दानव से निपटने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को साथ काम करना होगा।''
मनमोहन सिंह ने यह स्वीकार किया कि आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित लोगों की चिंताओं को उठाने की वजह से इसे दिल्ली में सफलता मिली। उन्होंने कहा, ''वे सफल होंगे या नहीं, यह समय ही बताएगा।''