दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत साबित करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को दूसरी सफलता मिली। विधानसभा अध्यक्ष के लिए हुई वोटिंग में 'आप'के विधायक मनिंदर सिंह धीर ने बीजेपी के जगदीश मुखी को हरा दिया। 70 सदस्यों की विधानसभा में मतविभाजन में धीर कांग्रेस के समर्थन से विजयी घोषित किए गए। धीर को 37 सदस्यों का समर्थन मिला, जबकि मुखी के समर्थन में 32 विधायक थे। इससे पहले केजरीवाल सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान भी गुरुवार को पक्ष में 37 वोट पड़े और विरोध में सिर्फ 32 वोट पड़े थे।
विधानसभा अध्यक्ष के लिए धीर को अपनी पार्टी के 28 विधायकों के अलावा, कांग्रेस के 7 और शोएब इकबाल व निर्दलीय रामबीर शौकीन का समर्थन मिला। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुखी के समर्थन में बीजेपी और अकाली दल के 32 सदस्यों के वोट पड़े।
इससे पहले दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 9000 स्क्वेयर फीट का डबल डुप्लेक्स आवास स्वीकार करने पर सवाल उठाया। बीजेपी नेताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह सरकारी आवास नहीं लेंगे लेकिन इतने बड़े बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं। गौर करने वाली बात यह रही कि विधानसभा के पहले दो दिन ऑटो से आने वालीं बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री राखी बिड़ला शुक्रवार को ऑफिशल कार में कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचीं।