लोकसभा चुनाव में 272 सीटों के जादुई आंकड़े को पाने के लिए भाजपा ने एक मोबाइल एप बनवाई है। इसका नाम है 272 प्लस। एप को नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लॉन्च किया।
मोदी की वेबसाइट के मुताबिक यह एप फ्री है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद मोदी ने ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा कि यह देश भर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने का माध्यम है। इससे पुराने कार्यकर्ता खुलकर अपनी बात कह सकेंगे।
एप में ओपन फोरम का विकल्प दिया गया है। इसके जरिए कार्यकर्ता मोदी की आगामी रैलियों के लिए अपने विचार और योजनाएं भेज सकेंगे। पार्टी के सोशल अकाउंट के अपडेट्स भी एप पर मिलेंगे।