प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि महंगाई के कारण जनता कांग्रेस से विमुख हुई है। प्रधानमंत्री ने यहां मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "हम ईमानदारी के साथ कहना चाहेंगे कि जनता को कांग्रेस से विमुख करने के पीछे का एक कारण महंगाई है।" मनमोहन सिंह ने कहा कि महंगाई वृद्धि की वजह उन्होंने बताई है और इसकी वजह यह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कमजोर वर्गो की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने अपने समाज के कमजोर वर्गो की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए। 2003 से अनाज की कीमत नहीं बढ़ी है। हमने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के जरिए खेतिहर मजदूरों को ग्रामीण पारिश्रमिक सुनिश्चित किया है।"
मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक सुधार की प्रक्रिया जारी रखेगी। प्रधानमंत्री ने यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, "सुधार कोई कार्यक्रम नहीं है, यह एक प्रक्रिया है। हम सुधार की प्रक्रिया को आगे जारी रखेंगे।"