आरा 23 नवम्बर, बिहार में भोजपुर जिले के बड़हरा से राष्ट्रीय जनता दल( राजद) विधायक सरोज यादव के खिलाफ थाना प्रभारी को अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।श्री यादव ने हालांकि इस मामले को फर्जी बताते हुए एक साजिश करार दिया है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने आज यहां बताया कि श्री यादव ने जिले के चरपोखरी के थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता से हत्या के एक मामले में पैरवी की थी और वह जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन श्री गुप्ता ने जब विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात की तो विधायक ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी ।इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने जब उन्हें(पुलिस अधीक्षक)दी तो उन्होंने श्री यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच,श्री यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री झा से उनके संबंध अच्छे नहीं हैं इसलिए उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जब थाना प्रभारी से एक मामले की जांच की जानकारी लेनी चाही तो उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया ।थाना प्रभारी का यह व्यवहार शिष्टाचार के विपरीत था।उन्होंने कहा कि हत्या के एक मामले की जांच बहुत धीमी गति से चल रही है और पुलिस अभी तक एक भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
विधायक ने कहा कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के बांध गांव के एक लडके की तीन महीने पहले हत्या कर दी गयी थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।थाना प्रभारी श्री गुप्ता आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार से 30 हजार रुपये मांग रहे हैं ।