पटना,23 नवम्बर, बिहार कांग्रेस ने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिए राज्यों को मिलने वाली धनराशि घटाये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी है । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ हरखु झा ने आज यहां कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य पर यदि यह कटौती लागू होगी तो वह और पिछड़ जायेगा। केन्द्र प्रायोजित 17 योजनाओं की राशि में कटौती करने के फैसले से सामाजिक क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ेगा जो बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए बड़ा धोखा होगा।
डॉ झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जिन बातों पर जोर दे रहे थे,आज वह उन्हीं चीजों से पीछे हट रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में जनता से जो वादे किये हैं,उन्हें वह अपने बलबूते पूरा करेंगे ।