बीमा कम्पनियो की प्रीसिटिंग बैठक होगी 02 दिसम्बर को
बड़वानी 24 नवम्बर/व्यवहार न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री संजय कुमार गुप्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के अधिक से अधिक प्रकरणो के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीयकृत एवं प्रायवेट बीमा कम्पनियो की प्रीसिटिंग बैठक का अयोजन विशेष न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में 02 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे जिला न्यायालय बड़वानी में आयोजित की गई है।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये, 41 शिक्षको का कटा एक दिवस का वेतन
बड़वानी 24 नवम्बर/जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में शिक्षा गुणवता की मानीटरिंग विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर के द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के 41 शिक्षक शाला में अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अनुपस्थित शिक्षको का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती के द्वारा की गई है।
इन शिक्षको का काटा गया एक दिवस का वेतन
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के शिक्षको का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही कर संबंधित की सेवा पुस्तिका में भी प्रविष्टि की जायेगी। उन्होने बताया कि विकासखण्ड बड़वानी के सहायक अध्यापक श्री दिनेश भड़ोले, श्रीमती सुनिता राठौड़, श्रीमती आशा चैहान का, विकासखण्ड राजपुर के सहायक अध्यापक श्री राधेश्याम अश्के, सुश्री अनुराधा चंदेल, संविदा शिक्षक वर्ग-3 श्री विशाल नागराज का, विकासखण्ड पाटी के सहायक अध्यापक श्री राजाराम राठौड़, श्री महेशचन्द्र राठौड़, श्री रफीक मंसूरी, श्री मोहनसिंग सोलंकी, श्रीमती झुमा कन्नौजे, श्रीमती अंतिमबाला साल्वे, संविदा शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती चन्द्रकांता सोलंकी, श्री करमचंद नरवरे, अध्यापक श्री जगदीश वर्मा, श्री कृष्णपाल भालसे का, विकासखण्ड राजपुर के सहायक अध्यापक श्री सुखलाल, श्री केशव यादव, श्री राजेश गुप्ता, श्री राधेश्याम अश्के, श्रीमती अनुराधा चंदेल, श्री दिनेश सोलंकी, श्री बाजल मेहरा, श्री राधेश्याम पाटीदार, सहायक शिक्षक श्री देवीसिंह डावर, श्री द्वारकाप्रसाद वर्मा, अध्यापक श्री मांगीलाल कमल, संविदा शिक्षक वर्ग -3 श्री श्यामसिंह तंवर का, विकासखण्ड ठीकरी के अध्यापक श्री शांतिलाल सनियर, श्री राजाराम मण्डलोई, श्री सुरेश चैहान, सहायक अध्यापक श्री दिलीप बड़ोले, शिक्षक वर्ग-2 श्री प्रमोद पचोरी, श्री सुरेन्द्र पाटीदार, बालसिंग डावर, श्री रामसिंग कन्नौजे, श्री हुकुमसिंह चैहान का एक दिवस वेतन काटा जायेगा।
जनसुनवाई में आये 65 आवेदन
बड़वानी 23 नवम्बर/प्रति मंगलवार को कलेक्टरेट कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में इस बार 65 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनो में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदनो को संबधित विभागो को भेजकर समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है ।
शासकीय कर्मियो का हटवाया जाये अतिक्रमण
जनसुनवाई में कैथोलिक समाज के सचिव ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि कैथोलिक चर्च बड़वानी के बाउण्ड्रीवाल एवं गेट के सामने कुछ शासकीय कर्मियो ने अन्य लोगो के साथ अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। कुछ शासकीय कर्मियो ने तो इन मकानो को किराये तक पर दे दिया है। अतः इन अतिक्रमणो को हटवाते हुए छोटे हो गये मार्ग को पुनः पुराने स्वरूप में लाया जाये। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदन को तहसीलदार बड़वानी के पास भेजकर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये।
छात्रवृत्ति की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में अरिहंत होम्योपैथी मेडिकल कालेज सेंधवा के 25-30 विद्यार्थियो ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि बीएचएमएस तृतीय वर्ष का पूरा सत्र समाप्त हो चुका है, किन्तु उन लोगो को अभी छात्रवृत्ति का भुगतान नही हुआ है। जबकि दूसरे शहर में उनके समकक्ष विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया है। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पास आवेदन भेजकर तत्काल निराकरण करवाने के निर्देश दिये।
निरस्त बीपीएल राशन कार्ड को पुनः करवाया जाये बहाल
जनसुनवाई में बड़वानी नगर के 8-10 वासियो ने पृथ्क-पृथ्क रूप से आवेदन देकर बताया कि कुछ दिनो पूर्व उनका बीपीएल का राशन कार्ड बिना किसी उचित आधार के निरस्त कर दिया गया। जिसके कारण उन्हे अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः उनका नाम पुनः बीपीएल सूची में जुड़वाया जाये। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदको को बताया कि एसडीएम कोर्ट की कार्यवाही को सुनने का अधिकार कलेक्टर न्यायालय को है, अतः वे अपना केस कलेक्टर न्यायालय में दर्ज करवाये।
साहब काम बहुत बड़ा दिया है अब मानदेय भी बढ़ाये
जनसुनवाई में मध्यान्ह भोजन के तहत रसोईयन का कार्य करने वाली कुछ महिलाओ ने उपस्थित होकर अनुरोध किया कि साहब आप लोगो ने रसोईयनो का कार्य तो अत्यधिक बढ़ा दिया है, अब बच्चो को दूध देने की जिम्मेदारी भी उन्हे सौंप दी हैं किन्तु मानदेय की राशि वही पुराने दर से दी जा रही है। अतः जिम्मेदारी बढ़ाने के साथ-साथ मानदेय की राशि भी बढ़वाई जाये। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने महिलाओ को बताया कि उनकी मंशा से उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया जायेगा। क्योंकि इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार शासन स्तर पर ही है।
आरक्षित वर्गो के विद्यार्थियो को नही हो रहा है छात्रवृत्ति का भुगतान
जनसुनवाई में डाईट बड़वानी से डीएलएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे कुछ विद्यार्थियो ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ पढ़ने वाले अन्य वर्गो के विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया है। किन्तु अभी तक आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का भुगतान नही हुआ है। बार-बार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से सम्पर्क करने पर जल्दी निराकरण करवाने का आश्वासन तो मिलता है, किन्तु अभी तक राशि का भुगतान नही हो पाया है। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदन को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजकर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करवाने व की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराने के निर्देश दिये।
मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बड़वानी 24 नवम्बर/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता बार में किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओ को बताया कि वे अपने-अपने पक्षकारो से चर्चा कर मीडिएशन योग्य प्रकरणो को चिन्हित कर उन्हे न्यायालय के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मीडिएशन सेंटर को रेफर करवाये। उन्होने बताया कि विशेष रूप से कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित प्रकरणो एवं धारा 138 एनआई एक्ट चेक बाउंस के प्रकरण मीडिएशन सेंटर रैफर करे। जिला विधिक सहायता अधिकारी कुमारी अंकिता प्लास ने बताया कि इस अवसर पर जिला न्यायालय बड़वानी के विशेष न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री एके सौंदिया, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जीके शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री पीके मुकाती, सचिव श्री हेमेन्द्र कुमरावत, शासकीय अधिवक्ता श्री राजेश गोठवाल, श्री मनोज तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केटी मण्डलोई श्री सैफी शाद एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
26 नवम्बर को होने वाला निःशुल्क नेत्र शिविर स्थगित
बड़वानी 24 नवम्बर/ लायन्स क्लब बड़वानी सिटी एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवम्बर को होने वाला नेत्र शिविर अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। लायन राम जाट एवं लायन महेश शर्मा ने बताया की आगामी नेत्र शिविर की नवीन तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
अधिकारी से अभद्र व्यवहार करने पर शिक्षक निलम्बित
बड़वानी 24 नवम्बर/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती ने महिला प्राचार्य से अभद्र व्यवहार करने वाले प्राथमिक विद्यालय कोयडि़या के सहायक अध्यापक श्री दिलीप बड़ोले को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में श्री बड़ोले का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजपुर नियत किया गया है।
आधार कार्ड कैम्पो के संचालको को देना होगी नियमित जानकारी
बड़वानी 24 नवम्बर/जिले के शत प्रतिशत वासियो को आधार पंजीयन करवाने हेतु जगह-जगह विशेष शिविर लगाये जा रहे है। जिसके कारण अभी तक जिले के 78 प्रतिशत वासियो का आधार पंजीयन हो चुका है। शेष रहे 22 प्रतिशत में अधिकांश संख्या 18 वर्ष से कम बच्चो की है। पूर्व से निर्धारित इन विशेष शिविरो में यदि आधार पंजीयन करने वाले दल के सदस्य समुचित मशीन लेकर नही पहुचेंगे तो उनकी मशीने जब्त कर कैम्पो में लगाई जायेगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित आधार पंजीयन कार्य में लगी कम्पनियो के संचालको की होगी। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने आधार पंजीयन संचालको को उक्त चेतावनी देते हुए जिला ई-गर्वनेंस सोसायटी श्री गौरव बंसल को भी हिदायत दी कि वे पंजीयन कार्य में संलग्न प्रबंधको से प्रतिदिन की रिपोर्ट ई-मेल या अपने वाट्स-अप पर प्राप्त करे। और यदि कोई संचालक प्रतिदिन 80 से 90 आधार कार्ड पंजीयन से कम कार्य करता है या शिविर से अनुपस्थित रहता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करे। ई-गर्वनेंस सोसायटी प्रबंधक श्री गौरव बंसल से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक जिले में 1161253 लोगो का पंजीयन हो चुका है। इसमें 16 हजार से अधिक की ऐसे वासियो की भी संख्या सम्मिलित है, जिनका पंजीयन विकासखण्ड पाटी में लगाये गये विशेष शिविरो के दौरान किया गया है। श्री बंसल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पाटी के समान विशे शिविर विकासखण्ड निवाली के ग्राम में भी लगाये जायेंगे। इसके तहत 27 से 30 नवम्बर तक ग्राम भुलगांव, दोंदवाड़ा, जोगवाड़ा, साकड़, वासवी, दिवानी, खेड़ी, मोरगुन, मोगरीखेड़ा, कुसमिया, बड़गांव में, 1 से 4 दिसम्बर तक ग्राम फुलज्वारी, वझर, सिदड़ी, सुलगांव, मंसूर, निवाली बुजुर्ग, निवाली खुर्द, गुमडि़या खुर्द, तलाव, सलून, डोंगल्यापानी में, 5 से 8 दिसम्बर तक घोडल्यापानी, कानपुरी, गवाड़ी, राजमलीवन, कन्नड़गांव, कुंजरी, राई, जामन्या, सेगवी, भूरापानी, चाटली तथा सिलदड़ में लगाया जायेगा।
आधार कार्ड कैम्पो के संचालको को देना होगी नियमित जानकारी
बड़वानी 24 नवम्बर/जिले के शत प्रतिशत वासियो को आधार पंजीयन करवाने हेतु जगह-जगह विशेष शिविर लगाये जा रहे है। जिसके कारण अभी तक जिले के 78 प्रतिशत वासियो का आधार पंजीयन हो चुका है। शेष रहे 22 प्रतिशत में अधिकांश संख्या 18 वर्ष से कम बच्चो की है। पूर्व से निर्धारित इन विशेष शिविरो में यदि आधार पंजीयन करने वाले दल के सदस्य समुचित मशीन लेकर नही पहुचेंगे तो उनकी मशीने जब्त कर कैम्पो में लगाई जायेगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित आधार पंजीयन कार्य में लगी कम्पनियो के संचालको की होगी। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने आधार पंजीयन संचालको को उक्त चेतावनी देते हुए जिला ई-गर्वनेंस सोसायटी श्री गौरव बंसल को भी हिदायत दी कि वे पंजीयन कार्य में संलग्न प्रबंधको से प्रतिदिन की रिपोर्ट ई-मेल या अपने वाट्स-अप पर प्राप्त करे। और यदि कोई संचालक प्रतिदिन 80 से 90 आधार कार्ड पंजीयन से कम कार्य करता है या शिविर से अनुपस्थित रहता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करे। ई-गर्वनेंस सोसायटी प्रबंधक श्री गौरव बंसल से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक जिले में 1161253 लोगो का पंजीयन हो चुका है। इसमें 16 हजार से अधिक की ऐसे वासियो की भी संख्या सम्मिलित है, जिनका पंजीयन विकासखण्ड पाटी में लगाये गये विशेष शिविरो के दौरान किया गया है। श्री बंसल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पाटी के समान विशे शिविर विकासखण्ड निवाली के ग्राम में भी लगाये जायेंगे। इसके तहत 27 से 30 नवम्बर तक ग्राम भुलगांव, दोंदवाड़ा, जोगवाड़ा, साकड़, वासवी, दिवानी, खेड़ी, मोरगुन, मोगरीखेड़ा, कुसमिया, बड़गांव में, 1 से 4 दिसम्बर तक ग्राम फुलज्वारी, वझर, सिदड़ी, सुलगांव, मंसूर, निवाली बुजुर्ग, निवाली खुर्द, गुमडि़या खुर्द, तलाव, सलून, डोंगल्यापानी में, 5 से 8 दिसम्बर तक घोडल्यापानी, कानपुरी, गवाड़ी, राजमलीवन, कन्नड़गांव, कुंजरी, राई, जामन्या, सेगवी, भूरापानी, चाटली तथा सिलदड़ में लगाया जायेगा।