जनसुनवाई में आये 40 आवेदन
- विकलांग रोशनी बाई को मिले तत्काल 5 हजार रूपये एवं मिली ट्रायसाईकिल
होशंगाबाद 24 नबम्बर 2015: कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज जिला पंचायत सभागृह में संयुक्त जनसुनवाई की। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के 40 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इन आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये है। जनसुनवाई में एमपीईबी, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, इंदिरा आवास आदि के आवेदन प्राप्त हुये । कलेक्टर ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निराकरण के ठोस कदम उठावें तथा निराकरण की स्थिति से आवेदनकर्ता को भी सूचित किया जावें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एच.एस.मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विकंलाग रोशनी बाई को मिले तत्काल 5 हजार रूपये एवं मिली ट्रायसाईकिल
जनसुनवाई में बसंत टाकीज रोड झुग्गी बस्ती की श्रीमती रोशनी बाई पहुंची, उन्होने कलेक्टर से कहा कि उनके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है जो कि बहुत छोटे है। उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है वे मेहनत मजदूरी करती है। उन्होने बताया कि विगत एक माह पूर्व निजी वाहन की टक्कर से उनकी दुर्घटना हो गई थी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल एवं उनका एक पैर विकलांग हो गया था उन्होने कलेक्टर से आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी मदद मांगी । इस पर कलेक्टर ने रोशनी बाई को आदिवासी विकास की आदिवासी संकटापन योजना के तहत 5 हजार रूपये की राहत राशि देने एवं तत्काल ट्रायसाईकिल उपलब्ध करायी। कलेक्टर ने रोशनी बाई को नगर पालिका के माध्यम से निराश्रित पेंशन उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य विभाग से उनका बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिये।
जनपद पंचायत सोहागपुर का गलचा हुआ 100 प्रतिषत खुले में शौच से मुक्त
- गांव का प्रत्येक व्यक्ति करता है शौचालय का उपयोग
- जिले का चैथा ग्राम हुआ निर्मल ग्राम
होशंगाबाद 24 नबम्बर: सोहागपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गलचा 100 प्रतिषत खुले में शौच से मुक्त हो गई है। ग्राम पंचायत में निर्मल ग्राम बनने पर गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने ग्राम में आंगनवाडी भवन की स्वीकृति देते हुये कहा कि इस ग्राम में अब पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभांवित किया जावेगा। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत जिले का चैथा एवं जनपद पंचायत सोहागपुर का प्रथम ग्राम है जो निर्मल ग्राम हो गया है। उन्होने कहा कि निगरानी समिति सक्रिय होकर ग्राम को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिये निरन्तर प्रयास करे। उन्होने कहा कि ग्राम के हर घर में शौचालय निर्मित हो गये है, आवश्यकता है कि ग्रामवासी खुले में शौच न जाने का यह सिलसिला जारी रखे । उन्होनंे कहा कि ग्राम स्वच्छ रहता है तो पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा ग्राम में गंदगी न होने से बिमारियां भी उत्पन्न नही होती । उन्होनंे ग्राम वासियों से कहा कि वे आगे भी अपने ग्राम को निरन्तर स्वच्छ बनाने के लिये प्रयास करते रहे । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मनोज उपाध्याय, सीईओ बलवान सिंह मवासे, जिला समन्वयक प्रीति बरकडे़ उपस्थित थी। प्रातः ग्राम में गौरव यात्रा निकाली गई जिसमंे स्कूल के छात्र-छात्रायें, सरपंच सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा संकल्प लिया गया कि जो भी व्यक्ति खुले में शौच अब करेगा उसे 200 रूपये का जुर्माना ग्राम पंचायत को देना होगा। एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय ने कहा कि गलचा जनपद पंचायत का पहला ग्राम है जो खुले में शौच से मुक्त हुआ है। अब आगे और भी ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त की जावेगी । जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मवासे ने ग्राम पंचायत की खुले में शौच की अवधारणा को बताया तथा कहा कि और भी ग्राम पंचायतों को जल्द ही खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा तथा पूरे जनपद पंचायत को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा । उन्होने ग्राम वासियों को बधाई दी। जिला समन्वयक प्रीति बरकडे ने कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से ही ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त हुई है। ग्रामवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर स्वच्छता की इस परम्परा को आगे भी बनाये रखेगे, उन्होने ग्रामवासियों से गंदगी के विरूद्ध जंग आगे भी लडने के लिये आव्हान किया । इस मौके पर अच्छा कार्य करने वालों को पुरूस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी । इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।