Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
  
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 24 नवम्बर 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डभ्.एस. परस्ते ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

डिप्टी रेंजर ने ले लिया 5 हजार रु.
जनसुनवाई में ग्राम बनेरा का निवासी हरिचंद सोनवाने शिकायत लेकर आया था कि वह अपने गांव में घर पर लकड़ी का फर्नीचर बनाने का काम करता है। गत दिवस डिप्टी रेंजर श्री वासनिक उसकी अनुपस्थिति में घर पर आये थे और उनके द्वारा घर में बने रखे बनाये गये सोफा सेट को जप्त करने की बात कही गई। जब वह अपने घर पहुंचा तो उसे सारी बात बताई गई। इस पर वह डिप्टी रेंजर श्री वासनिक के पास संदीप सामिल वारासिवनी का बिल लेकर गया तो उन्होंने उससे 5 हजार रु. की मांग की गई। उसने श्री वासनिक को 5 हजार रु. की राशि भी दे दिया। इसके बाद भी श्री वासनिक ने कहा कि उसके द्वारा दिया गया लकड़ी का बिल फर्जी है और उसे देर रात तक बिना काम के बैठाये रखा गया। इतना नहीं डिप्टी रेंजर श्री वासनिक द्वारा न तो सोफा सेट की जप्ती बनाई गई और न ही उसके नाम का पी.ओ.आर. काटा गया है। हरिचंद की इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने दक्षिण वन मंडल के वनमंडलाधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने एवं दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने कहा है।

धान की खरई जलने पर मुआवजा देने की मांग
जनुसनवाई में लांजी तहसील के ग्राम बोथली का निवासी किसान रमेश बनोटे शिकायत लेकर आया था कि उसके पास 8 एकड़ खेत है। उसके द्वारा इसमें धान की खेती की जाती है। धान 18 नवम्बर 2015 को उसके खेत में रखी धान की खरई(पूंजना) आग से जलकर नष्ट हो गई है। इससे उसे एक लाख 50 हजार रु. की धान का नुकसान हो गया है। उसने सोसायटी से 40 हजार रु. का ऋण लिया हुआ है। उसके द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में सतपुड़ा ग्रामीण बैंक से मकान बनाने के लिए 60 हजार रु. का ऋण लिया है। अब वह इस ऋण को कैसे अदा करेगा। तहसील कार्यालय लांजी में आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई भी उसके खेत में आग से हुई फसल क्षति का सर्वे करने नहीं आया है। इस पर कलेक्टर ने लांजी तहसीलदार को रमेश को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कर पात्रता के अनुसार राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिये है।

नीजी स्कूल संचालक ने शिकायतर् कत्ता पर किया हमला
जनसुनवाई में लांजी तहसील के ग्राम साडरा की उषा दिवाकर रणदिवे शिकायत लेकर आई थी कि उनके पति द्वारा 03 नवम्बर 2015 को जनसुनवाई में बापू आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक राजेन्द्र रणदिवे की शिकायत की गई थी के उनके स्कूल में टायलेट, बाउंड्रीवाल एवं खेल का मैदान नहीं होने के कारण स्कूल के बच्चे उनके घर के सामने गंदगी करते है। राजेन्द्र रणदिवे द्वारा अपने पुत्र हितेश के साथ मिलकर उसके पति, ससुर एवं बच्चों को घर में मारा-पीटा गया कि कलेक्टर को शिकायत क्यों की। उनके द्वारा पुलिस में शिकायत भी की गई । लेकिन पुलिस द्वारा राजेन्द्र रणदिवे के साथ मिलकर उल्टा उनके खिलाफ ही प्रकरण बना दिया गया है। उषाबाई की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शासन के मापदंड पूरे नहीं करने वाले स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

राशन कार्ड को बेच देने की शिकायत
जनसुनवाई में ग्राम जराही का निवासी राजेश बोरकर शिकायत लेकर आया था कि उसके ग्राम का रोहिदास गजभिये अपनी पत्नी सेसाबाई, पुत्र जितेन्द्र, हितेन्द्र व पुत्र वधु ज्योति के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में रहता है। लेकिन उसके द्वारा ग्राम जराही का बी.पी.एल. कार्ड बना लिया गया है। रोहिदास को वृध्दावस्था पेंशन भी स्वीकृत हो गई है। इतना ही नहीं उसने अपना बी.पी.एल. राशन कार्ड गांव के किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है। उस व्यक्ति द्वसारा हर माह रोहिदास के राशन कार्ड पर सस्ते दाम का अनाज उठाकर शासन को क्षति पहुंचाई जा रही है। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने किरनापुर के तहसीलदार को प्रकरण की जांच दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

क्रमोन्नती का लाभ नहीं मिला
जनुसनवाई में राजेन्द्र कुमार डोंगरे शिकायत लेकर आया था कि वह माध्यमिक शाला किरनापुर में सहायक अध्यापक के पद 22 मार्च 2002 से पदस्थ है। वह विकलांग है। शासन के नियमों के अनुसार उसे 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम क्रमोन्नती मिलनी चाहिए थी। लेकिन उसे अब तक इसका लाभ नहीं दिया गया है। उसे 500 रु. का विकलांगता भत्ता एवं 350 रु. का परिवहन भत्ता भी मिलना चाहिए। लेकिन उसे इन लाभों से अब तक वंचित रखा गया है। राजेन्द्र की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है।

पांच माह का वेतन भुगतान कराने की मांग
जनसुनवाई में सहायक अध्यापक सविता टेकाम शिकायत लेकर आई थी कि वह समनापुर रेल्वे के प्राथमिक शाला घोंडगाटोला में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है। स्वास्थ्य खराब होने पर उसके द्वारा दिसम्बर 2014 से जनवरी 2015 के बीच में अवकाश लिया गया था। लेकिन बिना कारण के उसका 05 माह का वेतन रोक दिया गया है। उसका रोका गया वेतन उसे दिलाया जाये। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है।

सूखा प्रभावित किसानों की मदद के लिए आगे आये कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक
  • मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

म.प्र. के सूखा एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए कृषि महाविद्यालय मुरझड़-वारासिवनी के प्राध्यापकों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर सराहनीय पहल की है। कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. बिसेन के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन सूखा एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए देने का निर्णय लिया। आज 24 नवम्बर को डॉ. पी.के. बिसेन एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने एक दिन के वेतन की राशि 22 हजार 566 रु. का चेक कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए सौंपा है। कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की इस पहल से यह संदेश दिया है कि वे भी मुसीबत के समय में किसानों के साथ खड़े है। कलेक्टर ने महाविद्यालय के स्टाफ की इस पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दान में देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

आकाशीय बिजली से मृत बालिका के परिवार को 4 लाख रु. की सहायता मंजूर
  
लालबर्रा तहसील के ग्राम बरघाट की निवासी बालिका  काजल की 01 जुलाई 2015 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण वारासिवनी की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती हर्षिका सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुसार उसके वारिस पिता कमलेश को 4 लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि कमलेश के बैंक खाते में शीघ्र ही ई-पेमेंट के द्वारा जमा करा दी जायेगी।

30 नवम्बर को बालाघाट में रोजगार मेला का आयोजन
  
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट के तत्वावधान में आगामी 30 नवम्बर 2015 को बालाघाट में रोजगार मेला(जाब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मेले का लाभ उठायें। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.के. मेश्राम ने बताया कि 30 नवम्बर 2015 को जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में देश एवं प्रदेश की विभिन्न कंपनियों द्वारा अनेक पदों के लिए योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस मेले में कक्षा 8 वीं, 10 वीं एवं 12 वीं पास 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवा शामिल हो सकते है। युवाओं को रोजगार मेला में अपनी शैक्षणिक व अन्य योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति साथ में लेकर आना होगा।  चयनित आवेदकों को नियमानुसार वेतनमान, भत्ते, आवास एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जायेंगी।

प्रतिभा पर्व का 14 से 16 दिसम्बर 2015 तक होगा आयोजन
  
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिभापर्व 2015-16 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 14 से 16 दिसम्बर 2015 को प्रतिभापर्व आयोजित किया जायेगा। प्रतिभापर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का विभागीय स्तर पर जायजा लिया जावेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल. साहू ने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकासखण्ड मे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, एस.एम.सी. के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियो को पत्र लिख कर चौपाल में व डौंडी पीटवाकर प्रतिभा पर्व के दिन उपस्थिति रहने की सूचना दें। प्रतिभा पर्व मे शैक्षिक तथा बाल केबीनेट की गतिविधियो का संचालन तथा परीक्षा परिणाम से पालको को अवगत कराने 16 दिसम्बर 2015 को प्रत्येक शाला मे पालक शिक्षक संघ की बैठक अनिवार्यत: आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है।

32 उच्च श्रेणी शिक्षकों ने स्वीकार की पदोन्नती
  
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 24 नवम्बर 2015 को उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नती के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.लाल ने बताया कि दिनांक काउंसिलिंग में 32 उच्च श्रेणी शिक्षकों ने प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति स्वीकार की है। इन पदोन्नत प्रधान पाठकों के आदेश जारी कर दिये गये है। पदोन्नती के उपरांत रेखलाल सिहोरे को पानगांव, डी.सी. बघेल को रतनारा, ठाकुरदास पटले को रिसेवाड़ा, मक्खनलाल दमाहे को कटंगी, आर.एल. रहांगडाले को कुकड़ा, देवलाल रहांगडाले को नेवारा, भेजेन्द्र कुमार चौधरी को फोगलटोला, हेमचंद चौधरी को पिंडकेपार, आर.के. हाथीमारे को बेनेगांव, गेंदलाल कावड़े को खुरसीपार, फगलाल चौहान को अतरी, योगलाल डोहरे को चुटिया, लक्ष्मीप्रसाद जामेरिया कोकुम्हली, कृष्णकुमार डोंगरे को वरूड, दिलीप कुमार बंसोड़ को नेवरगांवकला, हरिप्रसाद गेडाम को आगरवाड़ाटोला, आर.डी. बंसोड़ को सतोना, चन्द्रकांता मेश्राम को लोहामारा, शिवपाल सिंह मेरावी को  सिवनघाट, सुशीला कुभरे कोसेलवा, रामलाल हनौते को पाथरगांव, छगनलाल टेकाम को बोनकट्टा, जैफरीन बाग को आमगांव, गंगाराम घोरमारे को बोरगांव, मेहतलाल भलावी को  बम्हनी, कोमलचंद गुर्दे को वारी, किरण ज्योतिषी को फुलचुर, संतोष कुमार निकोसे को सालेटेका, गजेन्द्र नागदौने को टेमनी, संतलाल उईके को पादरीगंज, कृष्णा कावड़े को बम्हनवाड़ा एवं रोहित कुमार भलावी को माध्यमिक शाला कटोरी में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ किया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>