नारी निकेतन प्रकरण में अब एसआईटी करेगी जांच
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में संवासिनियों के तथाकथित शोषण के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी टीम के गठन की कवायद तेज हो गई है। आज सीएम हरीश रावत ने नारी निकेतन मामले की एसआईटी से जाँच कराने के निर्देश देते हुए शासन को एसआईटी कोगठन करने को कहा। मंगलवार को यहां बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नारी निकेतन मामले की अग्रिम जांच एसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी से करवाने के निर्देश दिए। आज अधिकारियों संग बैठक कर सीएम ने मामले की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा अब तक मिले सभी तथ्यों से अवगत कराये जाने पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नारी निकेतन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए और वहां रहने वाली संवासिनियों के सम्मान व सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मामले में किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव एस राजू, सचिव डा.भूपिंदर कौर, डीएम रविनाथ रमन, एसएसपी सदानंद दांते, निदेशक समाज कल्याण वीएस धानिक, एडीएम झरना कमठान आदि मौजूद रहे।
नैनीसार भूमि प्रकरण पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और नैनीसार बचाओ संघर्ष समिति समेत स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित नैनीसार में ग्राम समाज की 352 नाली भूमि एक पूंजीपति संस्था को दिए जाने का विरोध तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने आज यहां सीएम आवास कूच का ऐलान किया था। परेड मैदान में रैली निकलते ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। वहीं इससे पूर्व परेड मैदान पर धरनास्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को व्यापार के नजरिए से देख रही है। किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अफसरों और सरकार की मिलीभगत से प्रदेश की सरकारी जमीनों को माफियाओं को औने-पौने दाम लेकर बेचा जा रहा है। कहा कि सरकार के इस फैसले से नैनीसार के स्थानीय गांवो के लिए खतरा पैदा हो गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल बनाने के नाम पर इस प्रकार की जमीनों को पूंजीपतियों को दिए जाने का विरोध किया जाएगा।
पीएचएमएस के चुनाव में धांधली का आरोप
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। पीएचएमएस के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. डीपी जोशी ने चमोली, पौड़ी, रूद्रपुर जिलों के चुनाव निरस्त कराने और इन जिलों में संघ के पदों के लिए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। मुख्य चुनाव अधिकारी को इस बाबत अवगत करा दिया गया है। आज यहां देहरादून में पत्रकार वार्ता आयोजन कर डा. जोशी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजे गए पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि चुनाव के दौरन कुछ जिलों में चुनाव प्रक्रिया में धांधली हुई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त जिलों में सौ फीसद मतदान होना धांधली को उजागर करता है। इसलिए यहां दोबारा चुनाव कराया जाना चाहिए। कहा कि कुछ जनपदों में फर्जी वोटिंग की गुप्त सूचनाएं भी आ रही हैं। यह बताया जा रहा कि डाक्टर लाइफ मेंबर्स न होते हुए भी कुछ लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया। इसके लिए मतदाता पत्रों की फोटोकाफी का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा कुछ जिलों में लगभग सौ प्रतिशत मतदान या एक तरफा मतदान होना भी फर्जी लगता है। डा. जोशी ने अनुपस्थित सदस्यों का टेलीफोनिक मतदान करना दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और आइंदा ऐसा होने पर उचित कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता बताई।
फार्मासिस्ट बेरोजगारों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे बेरोजगार फार्मासिस्टों ने अब आंदोलन को उग्र रूप दिए जाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। बातचीत में धरनारत डिप्लोमा एलोपैथिक फार्मासिस्टों ने कहा कि जब तक उनकी मांगांे का समाधान नहीं किया जाता तब तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। फार्मासिस्टों ने कहा कि सरकार की ओर से उनके आंदोलन की उपेक्षा की जा रही है, जिससे वे शीघ्र ही सीएम आवास कूच जैसा कड़ा कदम उठा सकते हैं। फार्मासिस्ट एलोपैथिक एसोसिएशन के बैनर तले बेरोजगार डिप्लोमा धारकों ने आज धरनास्थल पर कहा कि सरकार लगातार उनके मांगो को अनसुना करती आ रही है। जिसे अब किसी भी दशा में और बर्दास्त नहीं किया जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2010 के आधार पर 220 नए पदों का सृजन होना है। वहीं राज्य बनने के बाद 1765 उपकेन्द्रों में से 539 उपकेन्द्रों पर फार्मासिस्टों के पद सृजित कर नियुक्तियां दी गई थी। मगर आज भी 1226 उपकेन्द्रों पर फार्मासिस्टों के पद रिक्त चल रहे हैं, सरकार इसे अनदेखा करती आ रही है।
शिक्षा आचार्याें ने मांगो के समर्थन में किया प्रदशन
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। शिक्षा मित्रों के रूप में समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे शिक्षा आचार्याें अनुदेशकों ने अब आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। मांगो को लेकर शिक्षा आचार्याें का आंदोलन आज भी परेड मैदान स्थित धरनास्थल पर जारी रहा। जबकि धरनारत शिक्षा आचार्याें ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना उग्र रोष जाहिर किया। शिक्षा आचार्य अनुदेशक संगठन का कहना कि ग्यारह माह पहले सरकार ने संगठन के कार्यकर्ताओं को शिक्षामित्र के रूप में समायोजित करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। मगर आज तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। जबकि सरकार को शिक्षा आचार्याें की मांगो पर कोई ठोस पहल कभी की शुरू करनी चाहिए थी। बताया कि पूर्व में प्रथम चरण में 1107 शिक्षा आचार्यो, अनुदेशकों को शिक्षा मित्र के रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियमानुसार आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप समायोजन किए जाने के निदेश दिए गए थे। जबकि अभी तक निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।
पेंशन समस्या का समाधान न होने पर मजदूर यूनियन करेगा आंदोलन
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। पेंशनरों की समस्या का जल्द समाधान न होने की दशा में जल निगम जल संस्थान
मजदूर यूनियन से जुड़े उत्तराखंड पेयजल निगम से सेवानिवृत्त एवं मृतक आश्रित अगले साल सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। परेड मैदान स्थित यूनियन के कार्यालय में आयोजित बैठक में पेंशनर्स संयोजक तथा यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष और सेवानिवृत्त कर्मचारी पीताम्बर दत्त ने कहा कि फील्ड कर्मियों में सेवानिवृत्ति से पूर्व शाखाओं में एसीपी, वेतनमान, महंगाई भत्ता अवशेष, छटें वेतनमान की पांचवी किस्त का भुगतान न होने से रोष बना हुआ है। कहा कि पेंशनरों की पेंशन का भुगतान योजना मद से न कर शासन से प्रदत्ता पेंशन निधि से किए जान, वर्ष 2006 से पूर्व के पेंशनरों की पुनरीक्षित पेंशन का एरियर शीघ्र भुगतान करने की मांग उठाई गई है। बैठक में बताया गया कि निगम और शासन के बीच निगम कर्मियों की समस्या के निवारण के लिए 15 दिसंबर को संयोजक मंडल की बैठक होना तय है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
- गुरू तेग बहादुर की जंयती के अवसर पर पढ़ाया सफाई का पाठ
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। गुरू तेगबहादुर की जयंती के अवसर पर आज यहां देहरादून में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित पार्क पर सफाई अभियान चलाया। मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विपिन राणा ने कहा कि सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। राणा ने कहा कि अन्य जगह भी सफाई का अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान विपिन राणा ने कहा कि स्वच्छता अभियान को जन अभियान में तब्दील किए जाने की जरूरत है। सही मायने में तभी स्वच्छ भारत अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि जातीय, क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर विचारों में स्वच्छता का भाव लाते हुए मन व विचारों से विद्वेश भावना का अंत करके ही अच्छे देश-प्रदेश का निर्माण होगा। इससे पूर्व घंटाघर पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर आसपास के वातावरण में सफाई की।
नैनीताल में जीप हादसे में तीन की मौत
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। नैनीताल के कोटली गांव के समीप तड़के हुई जीप दुर्घटना में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत चार होग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत शुरू किया। घायलों को वहां स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के भीड़ापानी से चालक समेत सात लोग जीप में सवार होकर कोटली गांव के लिए निकली। कुछ ही समय बाद जीप कोटली गांव के नजदीक मुख्य सड़क पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। गहरी खाई में गिरते ही जीप सवार घायलों में चीख पुकार मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। खाई में उतकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। हादसे में पुतपड़ी गांव निवासी भुवन, दुर्गा देवी, और शष्टी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक समेत तीन अन्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया। बता दें कि कल ही पौड़ी में कार हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी। पर्वतीय इलाकों की सरपीली सड़क पर अव्यवस्थाओं के चलते आए दिन हो रहे हादसे भी सरकारी मशीनरी की नींद नहीं तोड़ पा रही है।
बलात्कार के दो मामलों मंे आरोपियों पर केस
- झांसा देकर नाबालिग और युवती की अस्मत लूटी
- राजपुर और पटेलनगर थाना क्षेत्र की घटनाएं
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। द्रोण नगरी में महिला वर्ग की अस्मिता से खिलवाड़ की घटनाएं समाज को शर्मसार करती आ रही हैं। दो और ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बालिका से एक युवक करीब आठ माह तक समय-समय पर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जबकि यहां राजपुर क्षेत्र में युवती से बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटेलनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय 15 वर्षीय युवती की ओर से शिकायत दी गई है। शिकायत के अनुसार लोहियानगर ब्रहमपुरी निवासी खालिद उम्र 20 वर्ष पुत्र शमीम से पहचान के चलते बातचीत बढ़ी। नाबालिग का आरोप कि खालिद शादी का झांसा देकर पिछले आठ माह से विभिन्न समय पर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इधर जब दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया मामले का खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी फिलहाल घर से फरार चल रहा है। जबकि थाना पुलिस ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर राजपुर क्षेत्र में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में पौड़ी गढ़वाल निवासी युवती की ओर से आकाश खान नाम के युवक पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस को शिकायत देते हुए युवती का कहना कि आकाश ने राजपुर रोड पर किराए की जगह लेकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का कहना कि बीती अप्रैल माह के समय आकाश ने उससे जबरन संबंध बनाए और इसके बाद भी कई बार झांसा देकर बलात्कार किया। युवती ने आकाश खान पर आठ लाख रूपए हड़पने का भी आरोप लगाया है।
जमीन के सब्जबाग खिाकर 22 लाख हड़पे, डोइवाला पुलिस ने तीन ठग पकड़े
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। जमीनी धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इधर एसआईटी और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में काफी संख्या में जमीनी फर्जीवाड़ा के मामलों मंे पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की है। वहीं दूसरी ओर समय-समय पर ऐसे और फर्जीवाड़े सामने आ ही रहे हंै। यहां डोइवाला केातवाली में ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने षड़यंत्र और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में हरिद्वार की शिवालिकनगर निवासी आशा नेगी पत्नी राजेंद्र नेगी की ओर से शिकायत दी गई है। अपनी शिकायत में आशा का कहना कि जमीन खरीदने के लिए उन्हांेने रेसकोर्स निवासी उमेद सिंह से संपर्क किया था। उमेद सिंह ने मोहमपुर निवासी अनिल कुमार और विजेंद्र सिंह से मिलाते हुए बताया कि हर्रावाला और आमवाला में इनकी जमीन है जो ये बेचना चाहते हैं। दोनों जगह जमीन दिखाते हुए उसका सौदा हुआ। आरोप है कि दोनों जमीनों के एडवांस 22 लाख रूपए लेकर एग्रीमंेट करा लिया गया। मगर लंबा समय बीतने पर भी जमीनों के विक्रय पत्र तैयार नहीं कराए गए। बाद में संदेह होने पर अपने स्तर से छानबीन की तो मालूम हुआ कि दिखाई गई जमीने असल में किसी दूसरे की हैं। धोखाधड़ी का शिकार बनी महिला ने इसके बाद पुलिस थाने का रूख किया। इस संबंध मंे एसआईटी से जांच कराए जाने पर आरोपों की पुष्टि हुई। आज सुबह डोइवाला पुलिस ने ठगी के तीनों आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया। आईजी संजय कुमार गुंज्याल ने एसआईटी और पुलिस टीम को अलग-अलग ढाई-ढाई हजार के इनाम की पुष्टि की है।
एक केजी चरस समेत दो धरे
देहरादून, 24 नवंबर(निस)। देहाती इलाकों में धंधेबाज नशा तस्करी का लोभ नहीं छोड़ पा रहे। लगातार ही सहसपुर और विकासनगर में पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ की है। देर रात विकासनगर में और दो तस्करों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना कि आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दारोगा दिनेश कुमार देर रात हमराहों को साथ लेकर कैनाल रोड पर गश्त पर थे। इस दौरान वहां घूम रहे दो युवकों ने पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उनसे एक केजी चरस बरामद होने का दावा किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों में बड़कोट उत्तरकाशी निवासी नवीन कुमार से आठ सौ ग्राम और हिमाचल प्रदेश निवासी पे्रम सिंह से दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
दुकान की सीढ़ी पर मिला शव, हड़कंप
देहरादू, 24 नवंबर(निस)। कनक चैक स्थित शापिंग कांप्लेक्स की सीढ़ीयों पर युवक का शव मिलने से सनसनी मची। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर बाद मृतक की पहचान यूपी के सुल्तानपुर निवासी धर्मराज के रूप में हो गई। डालनवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मराज का एक रिश्तेदार यहां गुजरोवाला में रहता है। शव की पहचान धर्मराज के रूप में करते हुए रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि बेरोजगारी से जूझ रहा धर्मराज शराब का आदी था और कुछ समय से बीमार चल रहा था। यहां परेड मैदान के समीप के लोगों से पूछताछ में पता चला कि धर्मराज अधिकांश समय परेड मैदान के आसपास बीताया करता था, लोगबाग उसे खाने को दे देते और वह समीप ही कहीं भी जगह मिलने पर सो जाया करता था। पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहारनपुर से स्मैक लाकर बेचा करता था, पकड़ा गया
देहरादून, 23 नवंबर(निस)। क्लेमेंटटाउन पुलिस ने आशारोड़ी चैकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक को स्मैक तस्करी करते गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी से बरामद बाइक सीज कर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना कि शातिर युवक सब्जी बेचने का काम करना बताते हुए सहारनपुर और छुटमलपुर आदि जगहों से लंबे समय से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लाकर यहां स्कूल, कालेज के छात्रों को बेचा करता था। आरोपी से छह हजार रूपए नगद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चैकपोस्ट से गुजर रहे बाइक सवार से माॅरफिन बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना नाम बेहट निवासी सलमान पुत्र सलीम बताया। हाल मंे यह पटेलनगर के गोरखपुर में किराए पर रह रहा था। आरोपी से आठ ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि स्मैक तस्करी से वह मोटी कमाई कर चुका है।
नाबालिग को बेचने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
देहरादून, 23 नवंबर(निस)। राजस्व क्षेत्र चकराता के सैजाड़ गांव से नाबालिग लड़की को पैसा लेकर बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विकासनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कटार सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी मवाना मेरठ को आज गिरफ्तार किया गया। बीती दिनों सैजाड़ गांव निवासी नाबालिग को बेचने का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में पुलिस ने पीडि़त परिजनों की तहरीर के आधार पर पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ था। जांच के दौरान कटार सिंह पर लगे आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। उधर दूसरी ओर सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विकासनगर पुलिस के अनुसार कुंजागं्राट निवासी रिजवान पर पुलिस से धक्का मुक्की, गाली-गलौज करने का आरोप था। बीती दिनों एक प्रकरण को लेकर छानबीन कर रही पुलिस से रिजवान ने बदतमीजी की थी।
गुमशुदा नाबालिग लड़की आईएसबीटी से बरामद
देहरादून, 23 नवंबर(निस)। बालावाला निवासी 15 वर्षीय युवती को अगवा करने वाले शातिर एक युवक को पुलिस ने आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। जबकि बालिका सकुशल बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है और इन दिनों मोहकमपुर में एक स्कूल में माली का काम करता था। इस दौरान युवती से पहचान बढ़ी, आरोपी कल ही युवती को अगवा कर अपने साथ लेकर जा रहा था। इस संबंध मंे बालावाला निवासी परिजनों ने रायपुर पुलिस को शिकायत दी थी। बताया कि बीती रोज उसकी नाबालिग बेटी एकाएक गुम हो गई। खोजबीन मंे भी उसका कुछ पता नहीं चला। एसओ रायपुर ओमवीर सिंह रावत के नेतृत्व में नाबालिग लड़की की तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी रोबिन विश्वास पुत्र शांतीराम विश्वास निवासी हुगली कोलकाता पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सीएम ने किया द ग्रेट खली का शुभारम्भ
नई दिल्ली, 23 नवंबर(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित भारत केन्द्रित प्रो-रेसलिंग प्रतिभा कार्यक्रम ’द ग्रेट खली’ का शुभारम्भ किया। जिसे ’काॅन्टीनंेटल रेसलिंग इंटरटेनमंेट’ (सीडब्ल्यूई) नाम दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्ष 2016 में नेशनल गेम्स से पहले हल्द्वानी व देहरादून में ग्रेट खली द्वारा इंडियन रेसलिंग का डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ वर्जन लांच किया जायेगा। इसमें सीएम4यूथ कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को भी शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह हमारे लिए गोरव का विषय है कि द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) हमारे पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से तालुक रखते है और उनके द्वारा युवओं को प्रशिक्षित करने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जो संघर्ष से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करते है और अपनी जिंदगी की स्क्रिप्ट स्वयं लिखते है, उनके जज्बे को हम सलाम करते है। उन्होंने कहा कि ग्रेट खली युवाओं के लिये प्रेरणाश्रोत है और हमे उन पर नाज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किया गया यह अभियान युवाओं में नया जोश भरेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार युवाओं के लिए अनेक कार्य कर रही है और सीएम4यूथ कार्यक्रम से युवाओं को जोडा जा रहा है। जो समाज में रचनात्मक कार्यक्रमों का बहुत बड़ा अभियान चला रहे है। उन्होंने कहा कि युवा न सिर्फ हमारा भविष्य है बल्कि वे हमारा वर्तमान भी है। उन्होंने कहा कि एक युवा देश व युवा राज्य के विकास व बेहतरी के लिए युवओं को प्रात्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खली पारंपरिक खेल ’कुश्ती यानी रेसलिंग’ के आधुनिक प्रारूप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि खली द्वारा इस कार्यक्रम को उत्तराखण्ड से शुरू करने से उत्तराखण्ड राज्य की प्रतिभाओं को आगे आने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ’’प्रो-रेसलिंग’’ उत्तराखण्ड के युवाओं में बेहद लोकप्रिय है। खली एक पहाड़ी गांव से बेहद मामूली श्रमिक से आगे बढ़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैै और उनका नाम विश्व के महानतम प्रो-रेसलर्स में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्चे समर्पण से सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खली के इस प्रयास से ना सिर्फ लम्बी अवधि तक इस खेल को लेकर एक नया रोमांच पैदा होगा बल्कि इससे हमारे युवाओं में जागरूकता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही राज्य के युवाओं को अपनी मान्यता के लिए नया और शानदार मंच मिलेगा और वे प्रो-रेसलिंग की दुनिया में अपनी सफलताओं की कहानी को आगे ले जाने में भी सफल होंगे। इस अवसर पर द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत युवाओं के लिए जो कार्य कर रहे है वह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो निर्देश उन्हें दिए जायेंगे वे युवाओं के साथ मिलकर बढ़चढ़कर उस कार्य को करेंगे। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2016 में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी और देहरादून से ही रेसलिंग के डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। श्री खली ने कहा कि वे इस कार्यक्रम को देखने आने वाले युवाओं को टिकट में रियायत भी देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सीएम4यूथ कार्यक्रम एक बेहतरीन कार्यक्रम है और वे इसमें अपना पूरा योगदान देंगे। इस अवसर पर अपर स्थानिक आयुक्त एस.डी.शर्मा, सोशल मीडिया समन्वयक हरपाल सिंह रावत सहित खेल जगत से जुडे हुए अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।