बलिया 24 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राजनीतिक इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है जब पार्टी के किसी सांसद ने आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला तथा कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात अभी उठाकर मोदी सरकार को शहीद करने की साजिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने यहां कहा कि श्री भागवत तथा मंदिर आन्दोलन से जुडे पार्टी के सांसद विनय कटियार अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात उठा कर मोदी सरकार को शहीद करने की साजिश कर रहे हैं। इससे पहले राम मंदिर के सवाल पर उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार को शहीद कर दिया गया था। गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल की श्रद्धांजलि सभा में श्री भागवत ने कहा था कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। यह जानते हुये कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र के मंत्री सामंतवादी तरीके से काम कर रहे हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का सही तरीके से क्रियान्यवन नहीं किया जा रहा है। बलिया में रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कल कार्यक्रम केन्द्र सरकार के मंत्रियों के सामंतवादी तरीके से काम करने का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बलिया के तीन विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व वह करते हैं तथा तीन का बलिया से सांसद भरत सिंह करते हैं लेकिन शिलान्यास पट्ट पर भरत सिंह तथा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर का नाम ही दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के इशारे पर किया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा के बडे नेता धर्मांन्तरण, घर वापसी, गो मांस का मुद्दा बेवजह उठाकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं। विपक्ष भी यही चाहता है कि भाजपा की ओर से ऐसे मुद्दे उठते रहें ताकि श्री नरेन्द्र मोदी के शुरू किये विकास कार्य प्रभावित हों तथा पार्टी की लोकप्रियता में कमी आये ।
श्री कुशवाहा ने कहा कि अन्दरूनी राजनीति तथा खींचतान के कारण भाजपा बिहार विधानसभा का चुनाव हार गयी। झारखंड तथा जम्मू कश्मीर में भी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के मंत्री लगातार पिछडे सांसदों की उपेक्षा कर रहे हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय का कार्य होना था। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से चलने का आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र के मंत्री लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने की साजिश में लगे हैं। उत्तर प्रदेश से पार्टी के कम से कम तीस सांसद अपनी ही सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। श्री कुशवाहा ने कहा “ अच्छे दिन की बात हवा में है जमीनी सच्चाई कुछ और है।“ जनता ठगा महसूस कर रही है जिसका असर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पडेगा ।