Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

विधायक किसी भी स्तर पर गलती नहीं करे : लालू यादव

पटना 24 नवम्बर, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज पार्टी के विधायकों को सचेत किया कि वे किसी भी स्तर पर गलती नहीं करे क्योंकि विरोधी चतुर एवं चालक है और इसी इंतजार में है । श्री यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक राजद को मिली सफलता के बाद पहली बार यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधायक , विधान पार्षद , सांसद , पूर्व सांसद , पूर्व विधायक और जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में पिछड़े , अति पिछड़े , दलित , महादलित , महिलाओं और सभी वर्ग के गरीब लोगों ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है । चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत मिला है और इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ । राजद अध्यक्ष ने पार्टी के विधायकों को किसी तरह की गलती नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि विपक्षी काफी चतुर एवं चालाक है और महागठबंधन के विधायकों की गलती करने के इंतजार में है । इस मूल मंत्र को पार्टी के सभी विधायकों को ध्यान में रखने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार के गठन होने के साथ ही यह चर्चा होने लगी कि कुछ ही दिनों की यह सरकार है । 

श्री यादव ने कहा कि इस तरह की बात कौन लोग कह रहे है यह किसी से छुपा हुआ नही है । यह भी कहा गया कि मंत्रियों के विभाग के बटवारे को लेकर खींचतान होगी लेकिन इस तरह से सब निर्णय लिया गया कि एक भी बात किसी को मालूम नही हो सका । उन्होंने भरोसा दिलाया और कहा कि लोगों ने जो प्रचंड बहुमत दिया है उस पर वह मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में आगे बढेंगे । राजद अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में विकास के लिये महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है और इसके लिये सभी उपाय किये जायेंगे । लोक नायक जायप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था और इसे पूरा करने के लिये वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाना जरूरी है । उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास एवं सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर सरकार काम कर रही है । श्री यादव ने कहा कि जिन लोगों ने महागठबंधन को जनादेश दिया है अब उनकी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है कि सरकार को बेहतर ढंग से चालने में अपना योगदान दें । यदि गरीबों का हिस्सा कहीं मारा जा रहा है तो इसकी तत्काल शिकायत करनी चाहिए और इससे एक व्यक्ति जहां नाराज होगा वहीं पांच हजार लोग खुश होंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की जिम्मेवारी अब और बढ गयी है । 

राजद अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सूर्य की रौशनी सभी पर समान रूप से पड़ती है ठीक उसी तरह से प्रदेश का विकास होगा । चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम प्रपंच को लोगों ने विफल कर दिया । उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को भ्रम में डालने के लिये गौ मांस और आरक्षण को समाप्त करने जैसे कई मुद्दे उठाये गये । प्रदेश के लोगों ने इन बातों पर ध्यान न देकर महागठबंधन के पक्ष में बहुमत दिया है । श्री यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता शिक्षा , चिकित्सा , बिजली , स्वच्छ पेयजल और रोजगार है । इसी तरह विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को पूरी छूट रहेगी । उन्होंने कहा कि अन्याय अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा और यदि किसी के साथ इस तरह की कोई बात होती है तो वह सीधे उनसे मिलकर शिकायत कर सकता है । सबको इंसाफ मिले इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की हकमारी कभी भी बर्दास्त नहीं की जायेगी और यदि हक नही मिला तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा । अब अगली चढाई दिल्ली की है । उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों ने दिल्ली पर विजय के लिये भी जनादेश दिया है । श्री यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 जनवरी को होगा और इसके लिये पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । पूर्व सांसद जगदानंद सिंह को केन्द्रीय चुनाव अधिकारी बनाया गया है । उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर से प्रत्येक जिला इकाई का संगठानात्मक चुनाव होगा । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>