नयी दिल्ली, 24 नवंबर, कांग्रेस ने ‘असहिष्णुता’ पर मशहूर अभिनेता आमिर खान के बयान की तारीफ करते हुए आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपने आलोचकों को ‘देशद्रोही तथा राष्ट्र विरोधी’ करार दे रही है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा कि बाॅलीवुड अभिनेता ने असहिष्णुता पर जो बयान दिया है, वह देश की जनता की भावनाओं को प्रतिबिम्बत करता है और इस तरह के बयान क्यों आ रहे हैं इसके कारणों की पड़ताल करने की बजाए सरकार आलोचकों पर हमला कर रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आमिर के बयान को सही ठहराते हुए कहा “सरकार और मोदीजी पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही ठहराने के बजाय सरकार को ऐसे लोगों की व्यथा समझनी चाहिये। देश में समस्या सुलझाने का यही तरीका है न कि डराना, धमकाना।” कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि असहिष्णुता को सहन करना कायरता है। कम से कम भाजपा सहिष्णु बनकर कलाकारों, विचारकों तथा वैज्ञानिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार करे।
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने कहा कि देश में कई मुद्दे हैं जिन पर गैरराजनीतिक लोगों ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग कोशिश कर रहे है कि सत्ता से बाहर के लोगों को डरा -धमका कर रखा जाए। पार्टी महासचिव शकील अहमद ने कहा कि आमिर खान के बयान को लेकर लोग उन्हें कोस रहे हैं, देश में बढ़ती असहिष्णुता का यह सबसे अच्छा उदाहरण हैं।