पटना, 24 नवम्बर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री डा0 अशोक चौधरी ने मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद देश में पार्टी की पुनर्वापसी जारी है । श्री चौधरी ने आज यहां कहा कि इस जीत के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी बधाई के पात्र है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से मँहगाई पर नियंत्रण लगाने, भ्रष्टाचार खत्म करने, सत्ता में आने के 100 दिनों के अन्दर कालाधन वापस लाने और प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं के लिये रोजगार का सृजन करने सहित कई लोक लुभावन वायदे किये थे, लेकिन डेढ़ वर्ष से केन्द्र में सत्ता में रहने के बावजूद प्रधानमंत्री ने एक भी वायदे पूरे नहीं किये ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की जनता के साथ, देश की जनता भी अब उनके झूठे इरादों से परिचित हो गई है। मँहगाई का आलम यह है कि दाल, प्याज एवं खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बातें कहना शोभा नहीं देता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि गुजरात के पंचायत चुनावों के परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में ही होगी ।