इंदौर 29 नवंबर, शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने राम मंदिर मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आज आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आते ही अपने मुद्दों से भटक गई है। यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये श्री राउत ने पत्रकारों से कहा कि शिवसेना मध्यप्रदेश में होने वाले प्रत्येक चुनाव में पूरी ताकत से शिरकत करेगी। उन्होंने कहा शिवसेना मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी 230 सीटो पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना ने महाराष्ट्र के बाहर अपना दायरा बड़ाना शुरु कर दिया है।
उन्होंने कहा हिन्दूत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए..शिवसेना मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। श्री राउत ने अमीर खान और शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा देश की दिशा और दशा अमीर खान और शाहरुख खान तय नहीं कर सकते। श्री राउत ने जम्मू काश्मिर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुल्ला के बयान पर भी पटलवार करते हुए कहा कि..कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। श्री राउत महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की बीच चल रही आपसी खीचतान पर कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए।