हाजीपुर,29 नवम्बर, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि बिहार के विकास के लिए सामाजिक सद्भाव,भाईचारा और शांति आवश्यक है इसलिए महागठबंधन सरकार किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी। श्री यादव ने वैशाली जिले के तेरसिया गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सभी के सहयोग से बिहार का नवनिर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की के बिना देश का विकास संभव नहीं है।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा और इस कार्य को अब कोई रोक नहीं पायेगा।उन्होंने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से सरकार की विकास योजनाओं में सहयोग करने की अपील की। इससे पूर्व श्री यादव ने राजद कार्यकर्ता खलक राय के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी।