पटना 29 नवम्बर, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने बिहार विधान सभा के चुनाव में महागठबंध की जीत को ..बाढ़ का पानी..बताया और कहा कि जिस तरह से बाढ़ का पानी छह माह में उतर जाता है उसी तरह से यह सरकार भी छह माह में गद्दी से उतर जायेगी । श्री पासवान ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी ने 16 वर्षों के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखा है। उन्होंने कहा कि जबतक जनता को अधिकार और शक्ति नहीं मिलेगी तबतक उनकी पार्टी हक-हुकूक के लिए लड़ती रहेगी । उन्होंने महागठबंधन की जीत को बाढ़ का पानी बताया कि बताया और कहा कि जिस तरह से बाढ़ का पानी छह माह में उतर जाता है उसी तरह से यह सरकार भी छह माह में गद्दी से उतर जायेगी । लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में अल्पसंख्यकों की भागीदारी नहीं के बराबर है। अल्पसंख्यकों का हमेशा से ही इस्तेमाल होता रहा है चाहे वह बिहार हो या उत्तर प्रदेश । उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में उन्होंने बिहार में किसी अल्पसंख्यक को मुख्यमंत्री बनाने की पहल की थी , लेकिन जो आज अल्पसंख्यकों के हितैषी बन रहे हैं उन्होंने ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश में अभी तक मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है।
श्री पासवान ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में माहौल था और ऐसा ही माहौल विधानसभा चुनाव के शुरुआती दौर में था जो बाद में बिगड़ता चला गया । इसी का परिणाम हुआ कि राजग को सफलता नहीं मिली । हालांकि उन्होंने कहा कि राजग का चुनाव में अच्छा वोट प्रतिशत रहा । लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी छह माह तक महागठबंधन सरकार के कामकाज को देखेगी और उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अप्रैल से पार्टी नेताओं का जिले के सघन दौरा का कार्यक्रम बनाया गया है।