पटना 29 नवम्बर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज कहा कि उनकी पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू रहेगा और वह आलाकमान के निर्देश पर किसी भी एक पद को छोड़ने को तैयार हैं। श्री चौधरी ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत अभी भी लागू है और वह मंत्री या प्रदेश अध्यक्ष पद को आलाकमान के निर्देश पर छोड़ने को तैयार है । उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना नहीं है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिसम्बर तक प्रखंड स्तर पर पार्टी कमेटी का गठन कर लिया जायेगा । उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं संबंधित क्षेत्र के विधायकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर इस संबंध में अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया गया है ।
श्री चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार कार्यभार संभालने के तुरंत बाद ही चुनाव के दौरान किये गये वायदों को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2016 से राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की गयी है जो स्वागत योग्य है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी या महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी की अनुशासन समिति विस्तार से रिपोर्ट मंगा रही है। श्री चौधरी ने कहा कि यह भी बात जानकारी में आयी है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी चुनाव में निष्क्रिय रहे है । उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं पर भी पार्टी कार्रवाई करेगी।