एडीलेड ,29 नवंबर, न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट के तीसरे ही दिन रविवार को तीन विकेट से जीत दर्ज कर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने गुलाबी गेंद से खेलने को एक खास अनुभव बताया। पहली बार गुलाबी गेंद से खेले गये पहले दिन रात्रि के टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान स्मिथ ने कहा,“ इस एेतिहासिक क्षण का साक्षी बनना वाकई एक शानदार अनुभव है। यह बेहद ही रोमांचक और नजदीकी मुकाबला था और हमें खुशी है कि हम इसमें जीत हासिल करने में सफल रहे। दूधिया रोशनी में गेंदबाजों के इस मैच में तीन दिन में भले ही मुकाबला समाप्त हो गया हो लेकिन यह एक अलग अनुभव था जो बेहद खास था।”
उन्होंने इस मैच में जुझारू पारी खेलने वाले शाॅन मार्श की जमकर तारीफ करते हुये कहा,“ हमें आसान लक्ष्य मिला था लेकिन जल्दी जल्दी विकेट गिर जाने से हम दबाव में थे। मार्श को अच्छी बल्लेबाजी करते देखना सुखद था। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में लाजवाब साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला और हमें एक यादगार जीत दिला दी।” पूरी सीरीज के दौरान तीन शतकों के साथ सर्वाधिक 592 रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने इस जीत को सामूहिक प्रयास से मिली जीत बताया है। उन्होंने कहा,“ एडीलेड में विकेट चुनौती पूर्ण था और यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था ।
न्यूजीलैंड ने हमें कड़ी टक्कर दी लेकिन हमने शानदार संघर्ष क्षमता दिखाते हुये अंतत: जीत हासिल की। इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया।” नौ विकेट लेकर इस ऐतिहासिक टेस्ट में जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज जाेश हेजलवुड (70 रन पर छह विकेट) ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुये कहा,“ गुलाबी गेंद से खेलना वाकई मजेदार अनुभव था। यहां प्रशंसकों का भी जोरदार समर्थन रहा और मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने खेल के इस नये अंदाज का जरूर आनंद उठाया होगा।