पटना 29 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार आज सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता चुन लिये गये । डा. कुमार 16 वीं विधानसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पिछली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे नंद किशोर यादव का स्थान लेंगे। श्री यादव ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की यहां हुयी बैठक में विधायक दल के नेता के रुप में डा. कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा । जिसके बाद डा. कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया । डा. कुमार गया विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक चुने गये है और 16 वीं विधानसभा में वे भाजपा के सबसे वरीय सदस्य भी हैं । डा. कुमार इससे पहले नीतीश सरकार में पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और नगर विकास मंत्री के पद पर भी रह चुके थे।
जून 2013 में भाजपा के नीतीश सरकार से अलग होने के बाद डा. कुमार के दावे को दरकिनार करते हुए श्री नंद किशोर यादव को प्रतिपक्ष का नेता बना दिया गया था । इस बार श्री यादव ने विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की करारी हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए विधायक दल के नेता पद के अपने दावे को वापस ले लिया और कहा कि इस पद पर किसी अन्य नेता को मौका दिया जाना चाहिए । भाजपा के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेन्द्र यादव और केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार की उपस्थिति में विधायक दल की हुयी बैठक में श्री यादव ने ही डा. कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा । प्रस्ताव का सभी नव निर्वाचित विधायकों ने समर्थन किया । डा. कुमार अति पिछड़ी जाति से आते है जबकि श्री यादव पिछड़ी जाति से है । भाजपा ने राज्य में बदली हुयी राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए डा. कुमार को विधायक दल का नेता चुना है।