मुंबई,29 नवंबर, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने नागपुर टेस्ट के बाद पिच की हो रही तमाम आलोचनाओं के बीच कहा है कि पिच में कोई खराबी नहीं थी और बल्लेबाजों को विकेट के अनुसार खेलना चाहिए था। गांगुली ने रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा,“ खेल के लिहाज से विकेट शानदार था। इसमें कोई खराबी नहीं थी। मेरा मानना है कि बल्लेबाजों को इस पर टिक कर खेलने की जरूरत थी और वे इसमें धैर्य के साथ बेहतर तरीके से खेल सकते थे।”
गांगुली ने कहा,“ निश्चित रूप से गेंद टर्न हो रही थी और स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इसमें टिककर नहीं खेला जा सकता था। ” गौरतलब है कि नागपुर टेस्ट में विकेटों की पतझड़ और इसके तीन दिन में ही समाप्त हो जाने के बाद पिच को लेकर बहस शुरु हो गयी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट तीसरे टेस्ट मैच में 12 विकेट लेकर मैन अाॅफ द मैच बने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,“ अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। ऐसे पिचों पर आपको सही दिशा और लाइनलेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होती है।”