कोलकाता, 29 नवंबर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गार्डन रीच इलाके से एक परिवार के तीन सदस्यों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में आज हिरासत में ले लिया। कोलकाता एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ की सूचना पर यह कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मेरठ छावनी इलाके से आईएसआई जासूस मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार किया था। कोलकाता एसटीएफ ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में गार्डन रीच क्षेत्र से मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद जहांगीर को हिरासत में लिया।
राजनीति विज्ञान का छात्र मोहम्मद अशरफ अंसारी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई का महासचिव बताया जा रहा है जबकि उसका पिता मोहम्मद जहांगीर सरकारी कर्मचारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस्लामाबाद निवासी मोहम्मद एजाज उर्फ मोहम्मद कलाम को शुक्रवार को मेरठ से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही कोलकाता पुलिस ने यह कार्रवाई की।