बारबाडोस, 29 नवंबर, वेस्टइंडीज के जादुई स्पिनर सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उनपर तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वतंत्र जांच से पता चला है कि नारायण की सभी तरह की डिलीवरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तय मानकों से 15 डिग्री अधिक है। नारायण के खिलाफ इस महीने पल्लीकल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप लगा था।
नियम 6.1 के अनुसार नारायण का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबन का निर्णय सभी राष्ट्रीय क्रिकेट संघों द्वारा मान्य होगा लेकिन कैरेबियाई स्पिनर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की अनुमति से बोर्ड द्वारा प्रायोजित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में खेल सकेंगे। नारायण के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाए जाने के बाद 17 नवंबर को लाफबोरो यूनिवर्सिटी स्थिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के परीक्षण केंद्र में उनके गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा की गई थी। नारायण इस निर्णय के खिलाफ पुन: समीक्षा के लिये अपील कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ष के लंबे अंतराल के बाद नारायण वेस्टइंडीज के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीन वनडे मैचों में 18 के औसत से चार विकेट लिये। वह आईसीसी की मौजूदा वनडे और ट्वंटी 20 रैंकिंग में भी मौजूदा नंबर एक गेंदबाज हैं।