नई दिल्ली , 29 नवंबर, भारत नेपाल की सीमा के पास बिहार के किशनगंज जिले में गश्त कर रहे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 जवानों को आज नेपाल ने बंधक बनाने के बाद रिहा कर दिया। एसएसबी सूत्रों के अनुसार नेपाल के सुदूरवर्ती पूर्वी जिले के एक गांव झापा में तस्करों का पीछे करते हुए दो जवान नेपाल की सीमा में घुस गये । दोनों जवानों को तस्करों ने बंधक बनाकर केसना गांव में नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया।
उसके बाद एसएसबी के 11 अन्य जवान पहले गये दोनों जवानों को वापस लाने के लिए गए , तब उन लोगों को भी बंधक बना लिया गया। एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के सामने उठाया जिसके बाद सभी को रिहा कर दिया गया।