नयी दिल्ली, 30 नवंबर, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी( माकपा) ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर आज लोकसभा में लगाये गये आरोप को वापस लेने से इन्कार कर दिया और कहा कि इससे कोई आहत है तो प्रकाशन के खिलाफ कार्रवाई करे, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी के लोकसभा सदस्य मोहम्मद सलीम ने श्री सिंह पर कोई आरोप नहीं लगाया है बल्कि एक पत्रिका में प्रकाशित बयान पढ़ा है। यदि गृहमंत्री इसे गलत बता रहे हैं तो उन्हें प्रकाशन के विरुद्ध कार्रवाई करना चाहिये, उनके पार्टी सदस्य को क्यों घेरा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में असहिष्णुता पर चर्चा के दौरान श्री सलीम के इस बयान का उल्लेख किये जाने पर श्री सिंह ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा कि वह इससे आहत हैं तथा सदस्य को माफी मांगनी चाहिये। इसे लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ तथा कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। श्री येचुरी ने कहा कि मीडिया में जो खबरें आती हैं, सदस्य उनका सदन में जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में आये किसी बयान का उल्लेख करने से पहले क्या सदस्य उसकी जांच करायेगा। उन्होंने कहा कि जिस बयान को लेकर श्री सिंह अपने को आहत बता रहे हैं, वह पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। उसका न तो खंडन किया गया, न विरोध। गृहमंत्री यदि आहत हैं तो वह इसे प्रकाशन के साथ उठायें। भाजपा की श्री सलीम के बयान वापस लेने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता।