Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 नवम्बर)

$
0
0
प्रभारी मंत्री ने फस्र्ट रेस्पांस व्हिकलस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
  • विदिशा जिला भी डायल 100 सेवा से जुड़ा

vidisha news
विदिशा जिले को प्राप्त अतिआधुनिक फस्र्ट रेस्पांस व्हिकलस (एफआरव्ही) को आज राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अतिआधुनिक वाहन प्राप्त होने से अपराधो को रोकने में पुलिस को अति सहयोग मिलेगा। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां 100 लगाओ, पुलिस को बुलाओ सेवा प्रारंभ की गई है। कार्यो में सुगमता हो इसके लिए एफआरव्ही वाहनों को अतिआधुनिक सुसज्जित किया गया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सेवा भाव का संकल्प लेकर नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इससे पहले पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने प्रदेश की महत्वाकांक्षी डायल 100 सेवा की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले को 100 एफआरव्ही प्राप्त हुए है। आमजनों द्वारा 100 नम्बर लगाए जाने पर स्टेट कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा काॅल अटेण्ड किया जाएगा तथा कालर से घटना का विवरण एवं स्थान की जानकारी प्राप्त कर घटना स्थल के सबसे समीप के एफआरव्ही को घटना स्थल पर भेजा जाएगा। 

एफआरव्ही
फास्र्ट रेस्पांस व्हिकल जिन मुद्दो पर त्वरित कार्यवाही करेगी उनमें सामान्य कानून व्यवस्था, भगदड़ की सूचना, जंगली पशु शहर अथवा गांव में घुसने की सूचना प्राप्त होने पर, गंभीर कानून व्यवस्था, विस्फोट की सूचना, रेल अपराध, आगजनी की सूचना, सांप्रदायिक विवाद, नदी में बस, टेªन गिरना, तथाकथित अनैतिक कार्य, आत्मदाह, आत्म हत्या का प्रयास, गैस रिसाव की घटना, महामारी, बम, संद्विग्ध बम, लावारिस वस्तु, विमान एवं हेलीकाप्टर दुर्घटना, महिला अपराध, गुमशुदा व्यक्ति की सूचना आदि कार्य करेगी। 

वितरण
जिले को प्राप्त कुल 18 एफआरव्ही वाहनों का थानावार पाइंड निर्धारित किए गए है जो तीन शिफ्टो में 24 घंटे सातो दिन क्रियाशील रहेंगे। प्रत्येक वाहन आपदा प्रबंधन के समस्त संसाधनो से सुसज्जित है। जिन थानो की सीमा क्षेत्रों में उक्त वाहनों के लिए पाइंट निर्धारित किए गए है उनमें करारिया चैराहा, बजरिया, बस स्टेण्ड कुरवाई, एटीएम कलेक्टेªट विदिशा, छत्री नाका सिरोंज, महानीम चैराहा शमशाबाद, नया गोला तिराहा नटेरन, बस स्टेण्ड ग्यारसपुर, रेल्वे स्टेशन शहर बासौदा, राजेन्द्र नगर चैराहा देहात बासौदा, बस स्टेण्ड लटेरी, बस स्टेण्ड रूसल्लीघाट दीपनाखेडा, रेल्वे स्टेशन गुलाबगंज, मुगलसराय आरोन जोड़, फार्म हाउस पठारी, पथरिया-दीपनाखेडा जोड़, अस्पताल त्योंदा और बस स्टेण्ड आनंदपुर शामिल है। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जन समस्या निवारण शिविर आज

विदिशा नगर के बरईपुरा स्कूल प्रागंण में मंगलवार एक दिसम्बर को वृहद जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में सोमवार को विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के द्वारा एक संयुक्त बैठक आहूत कर संबंधित विभागों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि जन समस्या निवारण शिविर में तमाम विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाए जाएंगे। इसके अलावा आधार कार्ड बनाए जाने का भी पृथक से स्टाॅल लगाया जाएगा। हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभांवित किया जाए के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में शामिल होकर समस्याओं से अवगत करा सकते है ताकि प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा सकें।एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि जन समस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य उपचार केम्प के अलावा निःशक्तजनों को आवश्यक उपकरण, निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय करने के लिए भी विशेष पहल की गई है। 

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 
जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल के दस वर्ष पूर्ण होने पर प्रगति को रेखांकित करने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में तीन दिसम्बर से जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली वायु सेना भर्ती रैली के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। 
सभी तहसीले सूखा घोषित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री केके सिंह ने आज विदिशा जिले की सभी 11 तहसीलों को आनावारी प्रतिवेदन के आधार पर सूखा प्रभावित घोषित किया है। तदानुसार विदिशा, बासौदा, त्योंदा, कुरवाई, पठारी, सिरोंज, लटेरी, ग्यारसपुर, नटेरन, शमशाबाद और गुलाबगंज तहसील शामिल है।  

भावभीनी विदाई
आज सेवानिवृत्त हुई सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन को कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी और उनके स्वास्थ्य और दीघार्यु की कामना की। कलेक्टर श्री ओझा ने डाॅ मंजू जैन के द्वारा जिला चिकित्सालय में किए गए प्रबंधो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डाॅ मंजू जैन ने प्रशासन द्वारा मिले सहयोग से जिला चिकित्सालय में किए गए कार्यो पर आभार व्यक्त किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles