वाशिंगटन 01 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चीन की मुद्रा युआन को विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) वाली मुद्राओं में शामिल करने का फैसला किया है। आईएमएफ ने सोमवार को बताया कि उसके कार्यकारी बोर्ड ने एसडीआर मुद्राओं वाले बास्केट की पाँच वर्षीय नियमित समीक्षा पूरी कर ली है और इसमें युआन को पाँचवीं मुद्रा के रूप में शामिल करने का फैसला किया गया है। युआन के अलावा अमेरिकी डॉलर, यूरो, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड इस बास्केट में पहले से शामिल हैं।
नया एसडीआर बास्केट 01 अक्टूबर 2016 से अस्तित्व में आयेगा और इस दिन से युआन का विनिमय दुनिया में कहीं भी मुक्त रूप से हो सकेगा। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लगार्ड ने कहा “एसडीआर बास्केट में युआन को शामिल करने का कार्यकारी बोर्ड का फैसला चीनी अर्थव्यवस्था को वैश्विक वित्तीय तंत्र के साथ जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह चीन की मौद्रिक और वित्तीय व्यवस्था में वहाँ की सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों में की गयी प्रगति का भी प्रमाण है।”