इस्लामाबाद, 01 दिसंबर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल पेरिस में भारत के प्रधानमंत्री के साथ अपनी भेंट को अच्छी बताया और पाकिस्तानी चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे बातचीत का रास्ता खुलना चाहिए। दोनों नेताओं की भेंट कल जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के बाहर लांज में हुई और दोनों एक दूसरे का अभिवादन कर साथ बैठे। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि दोनों नेताओं की भेंट से आगे का रास्ता खुला है।
पाकिस्तान के समाचार पत्र “डान” ने लीड पाकिस्तान के प्रमुख तौकीर शेख के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं की बैठक इसलिए हुई कि दोनों इसे अधिक समय तक टाल नहीं सकते थे। इसके अलावा कुछ शुभचिंतक भी चाहते थे कि दोनों नेता एक दूसरे से मिलें। दोनों नेता एक दूसरे के साथ केवल दो मिनट रहे और उनके बीच किसी विशेष विषय पर बातचीत नहीं हो सकी। भेंट सद्भावपूर्ण रही। दोनों नेताओं की भेंट इससे पहले रूस के उफा में हुई थी और इस बैठक में एक दूसरे के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता पर सहमति बनी थी लेकिन यह वार्ता स्थगित कर दी गयी थी और इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था।