Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 दिसम्बर)

$
0
0
दोपहीया वाहनो के पेट्रªौल में से निकला पानी

jhabua news
पिटोल---इन्दौर अहमदाबाद पिटोल बायपायस पर स्थित इण्डियन आयल कम्पनी द्वारा संचालीत पिटोलवाला पेट्रªौल पम्प पर तीन-चार दोपहरीया वाहनो के पेट्रोल में पानी होने कि शिकायत प्राप्त हुई जिसमे पम्प मालीक द्वारा पेट्रªौल में पानी नही होने के उपकरण द्वारा चेक करा दिया। वही उपभोक्ता जितेन्द मच्छार ने पेट्रªौल में पानी मिक्स बोटल लेकर पम्प मालीक के पास शिकायत करी जिसमे पम्प के मेनेजर ने पम्प मालीक से टेलीफोन पर उपभोक्ता की बात कराई गई। अब उपभोक्ता का कहना है कि पेट्रªोैल में पानी मिक्स कि समस्या का हल नही हुआ तो वो कलेक्टर एवं फुड विभाग के पास शिकायत लेकर जाएगा। 

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर काॅलेज ग्राउण्ड पर हुआ निःशक्तजनों के खेलकूद का आयोजन
  • उत्साह और उमंग से निःशक्तजनों ने भाग लिया

jhabua news
झाबुआ---विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2015 के अवसर पर इस वर्ष दो दिवसीय (दिनांक 2, व 3 दिसम्बर 2015) आयोजन किया जा रहा है । आयोजन के प्रथम दिवस 2 दिसम्बर 2015 को स्थानीय महाविद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निःशक्तजनों में उत्साह देखा गया प्रातः से ही विभिन्न विकासखण्डों से निःशक्तजनों ने शासकीय महाविद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित निःशक्तजनों के सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी दौड़, निम्बु दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, 50 मीटर, 100 मीटर 200 मीटर दौड़ बैसाखी दौड़ गोला फेंक भाला फेंक, लम्बी एवं उॅची कूद में मुक बधिर, अस्थिबाधित दृष्टिबाधित, एवं मानसिक स्प से निःषक्तजन बड़ी संख्याॅं में महाविद्यालय प्रांगण में पहुॅचेे और बढ़ चढ़ कर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । खेलकूद प्रतियोगिता में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एसन छात्रावास के बालक-बालिका, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । श्रवण बाधितों की 50 मीटर, में बालक राकेष रावजी प्रथम व आकाष लोहार, पंकज नोकल अड़ विजेष रसूल, जगदीष परथिया परमार मूोहन गरवाल ने बालिका में सिमरन पांचाल, प्रथम द्वितीय रीता 100 मीटर में बालकसुषील अकलसिंह वेलसिंह भूरीया प्रथम व राकेष अड़ द्वितीय बालिका में सिमरन पांचाल, प्रथम द्वितीय जयतिका मनोरमा जलेबी रेस मे गोविन्द प्रथम व अष्विन झोडि़या द्वितीय चेयर रेस में अजय मुणिया प्रथम व प्रकाष ओहरिया द्वितीय बालिका में नुका निनामा व लिम्का सिंगाड़ द्वितीय रहे । अस्थि बाधितों की 100 मीटर में बालक विनोद वीरसिंह अड़ प्रथम व कालूसिंह कैलाष डामोर द्वितीय बैसाखी रेस में कैलाष बसु प्रथम विषाल डामोर द्वितीय  बालिकाओं में अन्जु सिंगू भूरीया़, हक्कु जालू गरवाल, विपुल चैनसिांह मण्डोड़ लक्ष्मी लाला मेड़ा प्रथम द्वितीय स्थान पर रहें । मंद बुद्धी  की 50 मीटर, में बालक गौरव सूरज भाबोर, शंकर, राजा तेवर फरादीन अली प्रथम व े 100 मीटर में बालक फरदीन प्रथम व राजा तंवर द्वितीय बालिका में प्रियंका शाह, प्रथम चेयर रेस मे वीनु डामोर प्रथम व अरविन्द दिमू मूणिया द्वितीय रहे । उक्त समस्त खेलकूद प्रतियोगिताएॅ सम्पन्न करवाने हेतु सहायक आयुक्त ने खेल शिक्षकों की प्राथमिकता से व्यवस्था की थी जिसमें कुलदीप धाबाई, ए एस खान योगेश गुप्ता नरेष राजपुरोहित और मनोज पाठक ने पुरे मनोयोग से समस्त प्रतियोगिताओं के लिए एक दिवस पूर्व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए मैदान बनाया और जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र व सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में अरूण महाकुड मयूर  वैंषम्पायन, प्रवीण भाबोर, मनोज वसुनिया, उमेष पटेल, बी एल अहिर, अरूण यादव, महेष देवदा की सहायता से खेलकूद प्रतियोगिताए सम्पन्न करवाई । कल आयोजन के द्विृतीय दिवस दिनांक 3 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा झाबुआ में जिला स्तरीय चित्रकला, एकल समूह गायन, एकल समूह नृत्य मोनोएक्टिंग ,इत्यादि ,का आयोजन किया जा रहा है उसके उपरान्त खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी निःषक्तजनों को पुरस्कृत किया जावेगा । । इस हेतु जिले की समस्त जनपद मुख्यालयों से निःशक्तजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु मूख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास का दायित्व निर्धारित किया गया । साथ ही सर्व सम्बन्धित विभागों जिले की शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य एवं विकलांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर जिले के अधिकाधिक विकलांगजनों को उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु आह्वान किया।

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्फुटन ग्राम, कल्याणपुरा एवं अन्तरवेलिया में

jhabua news
झाबुआ---म.प्र. जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन ग्रामों में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा एवं हाई स्कूल अन्तरवेलिया में जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, एड्स परामर्शदाता वाजिद कुरैशी , श्रीमति उमा वाष्र्णेय प्राचार्य , श्रीमति लाडकी अमलियार प्राचार्य , ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल तथा नवांकुर संस्था के श्री दिलिप भूरिया, दिनेश मोरी , धनसिंग भूरिया एवं स्कूल स्टाॅफ की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्विपप्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला समन्वयक द्वारा एड्स जागरूकता संगोष्ठि के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और कुरैशीजी द्वारा एच.आई.वी. एड्स क्या है कैसे फेलता है एवं एच.आई.वी. एड्स संक्रमण कैसे होता है और एच.आई.वी. की जाॅच कहा कराए जहा जिला चिकित्सालयों में एकीकृत परामर्श एवं जाँच केन्द्र (आई.सी.टी.सी.) के नाम से संचालित केन्द्रों में निःशुल्क जाँच सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन श्री आई.एल.गुर्जर ने किया एवं आभार श्रीमति उमा वाष्र्णेय प्राचार्य द्वारा किया गया। 

विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को निःशक्त व्यक्तियों के लिए सामथ्र्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

झाबुआ---विश्व विकलांग दिवस 2015 के अवसर पर आज 2 दिसम्बर बधुवार को जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताऐं लकडी/बैसाखी दौड, इत्यादि खेल प्रतियोगिताए आयोजित की गई 3 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा में चित्रकला मेहंदी रंगोली सांस्कृतिक एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन निःशक्तता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित) एवं आयु वर्गवार (6 से 14 वर्ष 15 से 16 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक) में किया जावेगा। आज 3 दिसम्बर 2015 को कार्यक्रम उपरान्त दोपहर 1.30 बजे सें जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा झाबुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

5 दिसम्बर तक सभी कर्मचारियो का डाटा सत्यापन अनिवार्य

झाबुआ---वित्त विभाग द्वारा सभी बी.सी.ओ.तथा डी.डी.ओ. को अपने कर्मचारियों के डाटा का सत्यापन दिनांक 05 दिसम्बर 2015 तक अनिवार्यता करने के निर्देश दिये गये है। दिसम्बर माह से आई.एफ.एम.आई.एस.के माध्यम से कर्मचारियों को आॅनलाइन सुविधाये प्रदाय की जाना है। उक्त जानकारी प्रभारी कोषालय अधिकारी श्री मगन लाल सांकल ने प्रदान की।

मंदिरा दुकान समूह कालीदेवी के लिये टेण्डर प्रक्रिया संपन्न

झाबुआ---जिले के वर्ष 2015-16 की मंदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानो के एकल समूह क्रमांक जे.बी.यू. 4 मदिरा दुकान समूह कालीदेवी के लिये कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष, झाबुआ में आज 2 दिसम्बर को टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की प्रक्रिया की गई। मंदिरा दुकान समूह कालीदेवी के लिए 3 व्यक्तियों द्वारा टेण्डर प्रस्तुत किये गये। जिसमें उच्चतम दर व्यावसायी प्रवीण कुमार मेलीवाड की 2 करोड 82 लाख प्राप्त हुई। उच्चतम दर का टेण्डर समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। टैण्डर समिति के समक्ष खोले गये। समिति में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर, उपायुक्त आबकारी इन्दौर संभाग श्री विनोद रघुवंशी  सहायक आयुक्त आबकारी झाबुआ श्री विक्रम दीप सांगर उपस्थित थे।

स्कूलो का सहायक आयुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण, स्कूल बंद पाये जाने पर तीन शिक्षको पर होगी कार्यवाही

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने आज 2 दिसम्बर को ग्राम उमरी के प्राथमिक विद्यालय एवं उमरी के तालाब फलिये के प्राथमिक विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोटला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय उमरी पूर्णतः बंद पाया गया एवं तालाब फलिया का प्राथमिक विद्यालय अतिथि शिक्षक के भरोसे चलता पाया गया। कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षको पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक आयुक्त ने सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय उमरी सुषमा सावेलकर एवं सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय तालाब फलिया बाबूलाल परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबिन कर दिया है। साथ ही अतिथि शिक्षक प्राथमिक विद्यालय उमरी भूरी गडरिया को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोटला की व्यवस्थाओं की सराहना की। स्कूल की बालिका सुनीता पिता शंकर द्वारा मोगली उत्सव में राज्य स्तर पर भागीदारी किये जाने पर बधाई दी एवं सभी बच्चो को खेल एवं पढाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

बहला फुसला कर किया अपहरण  
         
झाबुआ---फरियादी कालु पिता रूपला रावत, उम्र 45 वर्ष निवासी कुडवास ने बताया कि लडकी उम्र 15 वर्ष खेत पर गयी थी। आरोपी दिनेश पिता नंदु कटारा, निवासी कुडवास बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 250/15, धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>