- भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश में
- माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य होंगे मुख्य वक्ता
- अन्य वाम दलों व पटना के बुद्धिजीवियों को भी किया गया है आमंत्रित
पटना 2 दिसंबर 2015, बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत भाकपा-माले ने कल पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश में राज्यस्तरीय जनकन्वेंशन का आयोजन किया है. ‘ बिहार का जनादेश: वामपंथ की भूमिका’ विषय पर आयोजित इस जनकन्वेंशन में सूबे बिहार से हजारों माले कार्यकर्ता भाग लेंगे.
आयोजन के मुख्य वक्ता माले के महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य होंगे. उनके अलावा माले राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, अमर, रामजतन शर्मा, नंद किशोर प्रसाद सहित सभी शीर्षस्थ नेता भी भाग लेंगे.
जनकन्वेंशन में पटना शहर के बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है. इनमें आद्री के निदेशक शैवाल गुप्ता का नाम प्रमुख है. दूसरे वाम दलों सीपीआई, सीपीआईएम, एसयूसीआइसी, फारवर्ड ब्लाक और आरएसपी के नेताओं को भी बुलाया गया है.