Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

पिचों को लेकर आलोचनाओं की परवाह नहीं: विराट

$
0
0
we-will-not-care-criticise-about-pitch-virat-kohli
नयी दिल्ली, 02 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने नागपुर की पिच को बेशक खराब करार दिया हो और दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूदा सीरीज की स्पिन पिचों को लेकर कड़ी आलोचना कर रहे हों लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया इन आलोचनाओं की कतई परवाह नहीं करते। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरूवार से यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को टीम के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा“ पिच को लेकर काफी बातें हो रही हैं और लगातार आलोचनाएं भी हो रही हैं। मैं इस बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहूंगा। लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगा कि एडिलेड टेस्ट ढाई दिन में खत्म हो गया पर किसी ने उस बारे में कुछ नहीं लिखा।” 
भारतीय कप्तान ने कहा“ कोई यह नहीं देख रहा है कि हम सीरीज में 2-0 से आगे हैं और सीरीज अपने नाम कर चुके हैं। कम से कम हमारी इस कामयाबी के बारे में कुछ सकारात्मक तो लिखिए। सभी पिच की ही आलोचना कर रहे हैं। क्या कोई हमारे बारे में कुछ नहीं लिख सकता।” अाईसीसी के नागपुर की पिच को खराब करार दिये जाने के बारे में विराट ने कोई नाम न लेते हुये कहा“ हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और जीत रहे हैं। इसलिये मुझे और हमारी टीम को इन आलोचनाओं की कोई परवाह नहीं है। लोग अपने विचार लिख सकते हैं और जो चाहे कह सकते हैं। हम इन बातों की कोई परवाह नहीं करते।” 

विराट ने कहा“दक्षिण अफ्रीका में पांच छह ऐसे मौके आए हैं जब टीमें बहुत कम स्कोर पर आउट हुई हैं लेकिन किसी ने कभी कुछ नहीं लिखा। हमारे देश में इन चीजों को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है।” भारतीय कप्तान ने कहा“ जब हम खराब खेलते हैं तो हमारी तकनीक पर सवाल उठा दिये जाते हैं लेकिन जब कोई बाहरी टीम हमारे यहां खराब खेलती है तो विकेट पर सवाल उठा दिये जाते हैं। यह कतई तर्कसंगत नहीं है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि लाेग हमारी 2-0 की बढ़त पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।” विराट ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका को चेताया कि टीम कोटला टेस्ट जीतकर 3-0 की ऐतिहासिक जीत के लिये तैयार है। उन्होंने कहा“ हम कोटला में पूरी निर्ममता के साथ खेलेंगे और 3-0 का लक्ष्य हासिल करेंगे।” उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि आखिरी टेस्ट में अंतिम एकादश में किसी तरह का कोई बदलाव होगा। विराट ने कहा“ सीरीज में 2-0 से आगे होने का यह मतलब नहीं है कि हम कोई बदलाव करें। हालांकि कोई भी परिवर्तन परिस्थतियों पर निर्भर करता है।” भारतीय कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ियों की सराहना करते हुये कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी एक नयी सोच के साथ खेल रहे हैं। टीम में गजब का आत्मविश्वास है, सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और मैच चाहे तीन दिन में समाप्त हो या पांच दिन में हम उसके लिये पूरी तरह तैयार हैं। 

विराट ने कहा“ हम इस सीरीज में जिस तरह खेल रहे हैं वह हम सभी के लिये बड़े गर्व की बात है। यह निश्चित रूप से एक अच्छी सीरीज है और लोगों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिली है। मोहाली, बेंगलुरू और नागपुर में अच्छी संख्या में दर्शक आए थे और जो परिणाम वे देखना चाहते थे वह उन्हें देखने को मिला। हम एक ईकाइ के तौर पर अपने खेल का मजा ले रहे हैं।” उन्होंने कहा“ श्रीलंका में हमने 22 साल बाद यह टेस्ट सीरीज जीती जबकि किसी को उस बात की उम्मीद नहीं थी। हमने दक्षिण अफ्रीका का विदेशी जमीन पर सीरीज न हारने का रिकार्ड भी तोड़ दिया और इस बात की भी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसके लिये तो हम सभी की पीठ थपथपाई जानी चाहिये।” भारत के कोटला टेस्ट जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचने के सवाल पर विराट ने दो टूक शब्दों में कहा“ हम कभी रैंकिंग और संख्या के लिये नहीं खेलते। हमारा लक्ष्य सिर्फ जीतना रहता है। हम चाहेंगे कि भारतीय टीम में जीतने की संस्कृति विकसित हो ताकि हम विदेशी जमीन पर भी जाकर सीरीज जीत सके जो हमारा अगला सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। हमारी एक युवा टीम है जिसकी सकारात्मक सोच है और हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।” 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>