पटना, 0 3 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के वास्ते मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच करोड़ रूपये का चेक भेजा है । श्री कुमार ने तमिलनाडु में भारी बारिश से आयी बाढ़ से हुयी जान माल की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता दुख की इस घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ है।
हर कोई जानता है कि बिहार में बाढ़ से हर साल जान-माल की भारी क्षति होती है। मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को भेजे पत्र में लिखा कि है कि उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में तमिलनाडु बाढ़ से हुयी क्षति से शीघ्र उबरेगा।