पटना,03 दिसम्बर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने गुजरात में नगर पंचायत,जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनाव में कांग्रेस की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आज कहा कि मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के उप चुनाव और बिहार में महागठबंधन की प्रचंड जीत से कांग्रेस की वापसी हो रही है।
डाॅ चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सारे देश में वापसी के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिये बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से सत्ता में आने पर कालाधन वापस लाने,भ्रष्टाचार और मंहगाई पर अंकुश लगाने,प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं के लिये रोजगार सृजित करने तथा आम जनता के लिए अच्छे दिन लाने का वायदा किया था,उन्हें प्रधानमंत्री बने डेढ़ वर्ष से अधिक हो गये हैं,लेकिन आज तक जनता की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि देश की जनता केन्द्र सरकार के झूठे वादों से तंग आ गयी है तथा उसे सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है। मँहगाई का आलम यह है कि अरहर दाल और खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं तथा मध्य वर्ग का जीना दूभर हो गया है।