विश्व निःशक्त दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
- निःशक्तजनों की प्रस्तुतियों को दर्शकगण एकटक देखते रहे
विश्व निःशक्त दिवस पर आज जिले के निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया था। यहां निःशक्त बच्चों के ने खेल-कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई। निःशक्तजनों के लिए पचास, सौ मीटर की दौड़, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इनके एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने पुरस्कृत किया। निःशक्त बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकगण एकटक देखते रहे। अतिथियों और दर्शकगणों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री सीएल पंथारे, श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री छत्रपाल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और निःशक्त बच्चे, उनके पालकगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
आरटीआई के प्रावधानों से अवगत हुए अधिकारी, कर्मचारी
- धारा-चार आरटीआई की जान-राज्य सूचना आयुक्त
मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी ने बुधवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की निहित बिन्दुओं की जानकारी जिले के अधिकारी, कर्मचारियों को दी। राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा-चार अधिनियम की जान है। धारा-चार के तहत ही बेसिक जानकारी प्रसारित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों एवं विभागीय स्टाफ की समुचित जानकारियां 17 बिन्दुओं के तहत जिले की बेवसाइट पर अपलोड़ की जाए। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अधिनियम का मुख्य उद्धेश्य पारदर्शी व्यवस्था, भ्रष्टाचार विमुक्त कार्यप्रणाली का क्रियान्वयन है। उन्होंने बताया कि अधिनियम के दायरे में सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर भी लोक सूचना अधिकारी का गठन किया गया है। श्री त्रिवेदी ने सूचना के अधिकार के तहत मुहैया कराए जाने वाले दस्तावेज, इलेक्ट्राॅनिक और सामग्री के रूप में दी जाने वाली जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया। राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत आवेदन सीधे कार्यालय में अथवा डाक से प्रेषित किए जा सकते है। प्रत्येक आवेदन के साथ आवेदक स्वंय का पता लिखा लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य किया गया है। यदि लिफाफा संलग्न नही है तो संबंधित लोक सूचना अधिकारी आवेदक को पता अंकित लिफाफा संलग्न करने के लिए कह सकता है यदि लिफाफा संलग्न करने से आवेदक द्वारा कोताही अथव मना किया जाता है तो आवेदन आवेदक को मूलतः लौटाया जाए। आयुक्त श्री त्रिवेदी ने बीपीएलधारियों को जानकारी प्राप्ति में दी गई सहूलियतों को भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि बीपीएलधारी जिस क्षेत्र का रहवासी होगा उसी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कार्यालयों में बीपीएल कार्ड सूचना के अधिकार के तहत मान्य किया जाएगा अर्थात निकाय क्षेत्र का बीपीएल आवेदक यदि किसी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में बीपीएल कार्ड के आधार पर कार्यालयीन जानकारी प्राप्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत करता है तो वह मान्य नही किया जाएगा। अन्य प्रत्येक के लिए आवेदन के साथ दस रूपए का पोस्टल आर्डर, स्टाम्प अथवा नगद राशि जमा करनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार तहत प्राप्त आवेदन अधिकतम एक विभाग को अंतरण किया जा सकता है। अंतरण किए गए विभाग को मूलतः आवेदन के साथ-साथ उल्लेखित फीस भी अंतरण करनी होगी। राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत किन-किन बिन्दुआंें पर जानकारी नही दी जा सकती है पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाधिकारी और कर्मचारियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में अपनी शंकाओं का समाधान आयुक्त श्री त्रिवेदी से जाना। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जिले के बाल वैज्ञानिक चयनित हुए
राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन विगत दिनों देवास में किया गया था जिसमें जिले के बाल वैज्ञानिकों ने प्रदेश स्तर अव्वल स्थान हासिल किया है और वे सभी आगामी राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन जो 27 से 31 दिसम्बर तक चंडीगढ में आयोजित किया गया है के लिए चयनित हुए है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती चारूलता सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर और सीनियर दोनो वर्गो में जिले के प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। सीनियर वर्ग में ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल की छात्रा कु सूयांशी अग्रवाल ने गु्रप चेंजिंग क्रोपिंग पेटर्न एण्ड कार्बन फूट इन विदिशा पर शोध कार्य प्रस्तुत किया जो प्रदेश स्तर पर प्रथम था। सीनियर वर्ग में ही नवांकुर हायर सेकेण्डरी स्कूल बासौदा की छात्रा कु प्रिया शर्मा ने शहरी क्षेत्र में गौरेया के विलुप्त होने के कारण शोध प्रस्तुत किया। जूनियर वर्ग में ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल के छात्र देव चावला ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है इनके द्वारा स्थानीय क्षेत्र में मौसम से जुड़ी बीमारियों पर अध्ययन शोध कार्य किया गया है। विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाईयां दी।
दावे आपत्तियां प्राप्ति की अवधि बढ़ी
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2016 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्त करने की पूर्व अंतिम तिथि 30 नवम्बर में वृद्धि की गई है जिसके अनुसार अब दावे आपत्तियां 15 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएगी। सभी बूथ लेबव आफीसर अपने-अपने मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन समय पर बैठेगे और दावे आपत्तियो के आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरे हुए प्राप्त करेंगे। युवा मतदाता विशेषकर जिनकी आयु एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष हो रही है उन सभी से अनुरोध किया गया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में प्रमुखता से जुडवाए इसके लिए फार्म-6 अब तक यदि भरा नही है तो अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक जमा कराएं और बीएलओ से प्राप्ति रसीद अवश्य लें।
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) श्री एमबी ओझा ने विदिशा जिले की कृषि उपज मंडी समितियों के उप निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कृषि उपज मंडी समिति बासौदा के लिए रिटर्निंग आफीसर बासौदा तहसीलदार श्री शत्रुघ्न सिंह चैहान को तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर अतिरिक्त तहसीलदार बासौदा श्रीमती निधि वर्मा को इसी प्रकार कृषि उपज मंडी समिति लटेरी के लिए रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया को और सहायक रिटर्निंग आफीसर नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को नियुक्त किया है।
वायु सेना भर्ती रैली सतत जारी, पहले दिन पांच हजार चार सौ आवेदक शामिल हुए
जिला मुख्यालय पर वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है एसएटीआई के परिसर में आयोजित भर्ती रैली के पहले दिन गु्रप वाई (गैर तकनीकी) के लिए 19 जिलो के अभ्यर्थी शामिल हुए। सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी डाॅ नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पहले दिन पांच हजार चार सौ आवेदक शामिल हुए। स्कीन टेस्ट के उपरांत तीन हजार दो सौ आवेदक परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से पहले टेस्ट में तीन सौ आवेदक उत्तीर्ण हुए है जिनका शुक्रवार को द्वितीय टेस्ट लिया जाएगा।