Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
नपा ने षुरू किया विषेष स्वच्छता अभियान

jhabua news
झाबुआ---नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एम आर निंगवाल के मार्गदर्षन में तथा कमलेष जायसवाल के नेतृत्व में नगरपलिका के जहांगीर कुरैषी एवं राकेष कटारा द्वारा वार्ड क्रमांक 11 से विषेश स्वच्छता एवं सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। प्रथम दिन वार्ड क्रमांक 11 में नगरपालिका की विषेश टीम लगाई जाकर नालियों की सफाई करवाई गई। वही नगरपालिका अध्यक्ष के अनुसार पूरे नगर के 18 वार्डो में विषेश स्वच्छता अभियान को तत्परता से चलाया जाकर प्रत्येक वार्ड में टीम लगाकर सफाई अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप दिया जावेगा। नगरपालिका सीएमओ निंगवाल के अनुसार नगर के सज्जन रोड स्थित छोटा तालाब एवं बहादुर सागर में सफाई अभियान तेजी से चलाया जाकर स्वच्छ झाबुआ सुंदर झाबुआ के सपनों को साकार किया जायेगा।

भाजपा संगठन के निर्वाचन को लेकर श्री मौर्य ने विषेश बैठक में दिये टिप्स
  • स्थानीय समिति एवं मंडल निर्वाचन के लिये चुनाव अधिकारी की घोशणा की गई 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बुधवार को दोपहर में अनास नदी के तट स्थित दुधेष्वर महादेव मंदिर परिसर में विषेश बैठक प्रदेष भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य की उपस्थिति में आयोजित की गई । इस अवसर पर जिले के विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, प्रदेष अजजा मोर्चा के प्रादेषिक महासचिव कल्याणसिंह डामोर,  जिले के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चे के अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोश्ठो के जिला संयोजकगण, नगरपालिका एवं नगरपरिशदों के भाजपा समर्थित अध्यक्षगण, मंडी समितियों के भाजपा समर्थित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, जनपदों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्रदेष स्तरीय पदाधिकारीगण, जिले के सभी मंडल अध्यक्षो, विपणन सहकारी समिति के भाजपा समर्थित अध्यक्ष सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने इस बैठक में सहभागिता की । बैठक में  संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचेन अधिकारी अमरदीप मोैर्य ने विस्तार से मार्गदर्षन देते हुए बताया कि  इन चुनावों में उर्जावान एवं पार्टी के लिये निश्ठापूर्वक कार्यकरने वाले  पदाधिकारियों का चयन किया जावेगा तथा पूरी पार दर्षिता के साथ संगठन के निर्वाचन सम्पन्न कराये जावेगें । श्री मौर्य ने कहा कि भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर ऐसे लोगों का  निर्वाचन किया जावेगा जो सर्वमान्य होकर पार्टी को एकसूत्र में बांधे रखने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करें । जिला  भाजपा अध्यक्ष षैलैश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे सर्वानुमति से तय किये निर्णय के अनुसार 4,5,6 एवं 7 दिसंबर को जिले के सभी मंडलों में स्थानीय समितियों के निर्वाचन सम्पन्न होगें तथा समितियों  के चुनाव में दावे आपत्ती 8 दिसम्बर को प्राप्त किये जावेगें व 9 दिसम्बर को उनका निराकरण होगा । इसी तरह 10 एवं 11  दिसम्बर को जिले के सभी मंडलों के निर्वाचन संपन्न होगें । मंडलों के निर्वाचन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य द्वारा खवासा मंडल के लिये  धनसिंह बारिया, थांदला के लिये विजय चैहान, मेघनगर के लिये अनोखीलाल मेहता, पेटलावद के लिये प्रवीण सुराणा, रायपुरिया के लिये विष्वास सोनी, पारा के लिये दौलत भावसार, रामा के लिये ष्यामा ताहेड, रानापुर के लिये राजू डामोर, झाबुआ गा्रमीण के लिये पुरोशोत्तम प्रजापति, कल्याणपुरा के लिये विजय नायर तथा नगर मंडल झाबुआ के लिये मनोहर सेठिया को  निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है । श्री दुबे एवं अमरदीप मौर्य के अनुसार संगठन के निर्वाचन पूरी पारदर्षिता के साथ सम्पन्न किये जावेगें । इस बैठक को विधायक षांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर ने भी संबोधित किया ।

पिछले डेढ दषक से कालेज मैेदान पर किया जारहा है योगाभ्यास

jhabua news
झाबुआ---गुलाबी ठंड के बढने के साथ ही स्थानीय डिग्री कालेज के मैदान पर प्रातःकाल योगगुरू जितेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्षन में प्रातःकालीन योगाभ्यास करने वालों की संख्या में इन दिनों काफी इजाफा हो रही है । ठंड बढने के बाद भी प्रातःकालीन मार्निग वाॅक करने वाले लोगों द्वारा खेल मैदान में योगाभ्यास करने वाले वृद्धो से लेकर बच्चे तक इसमें सहभागी हो रहे है ।श्री सोलंकी के अनुसार प्रातः 7 बजे तक नियमित रूप  से योगाभ्यासी  यहां बैठ कर ताडासन, सर्वांगासन, अर्द्धमत्स्येन्द्रासन, वज्रासन, भा्रमरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपाल भांती एवं यौगिक क्रियाएं  करते है । योगाभ्यासी महेन्द्र षर्मा, संतोशराव देषमुख, महेषचन्द्र षाह, वीरेन्द्र सिसौदिया, भूपेष सिंगोड, दिनेषचंद्र जैन,अष्विन मुलेवा, नीतिन जैन, श्रीप्रकाष मिश्रा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अमरसिंह मौरे, प्रितेष जैन, योगेन्द्रसिंह चैहान, कांतिलाल भूरिया, रेमसिंह डामोर, कमलेष षर्मा, राजेन्द्र सोनी, रसूल ओहारी,सीताराम डामोर, सुबोध पेंटर, योगेन्द्र,  आदि द्वारा प्रतिदिन कालेज मैदान पर  आकर योगाभ्यास एवं मार्निग वाक किया जारहा है । खेल मैदान मे आये दिन विभिन्न आयोजन होते रहते है तथा टेंट आदि लगाने के बाद खोदे गये गड्ढों को पूरा नही जाता है जिससे अल सुबह मार्निंग वाक करने वालो को असावधानीवष कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । मैेदान मे आयोजन के बाद  खाने पीने की सामग्री के अलावा चाय के  कप ,प्लास्टीक की पानी खाली बोतले, एवं कचरा भी साफ नही किया जाता है जिससे से मेदान की सुंदरता को दाग लगता है । वही वाहन सीखने वाले भी बेतरित तरिके से यहां आये दिन वाहन चलाते रहते है जिससे युवा खिलाडी जो मैदान पर विभिन्न खेल,क्रिकेट आदि खेलते है को परेषानिया झेलना पडती है । पिछले डेढ दषक से अधिक समय से खेल मैदान के सीमेंट चबुतरे पर योगाभ्यासी लोगों द्वारा नियमित  योग क्रियाएं की जारही है । और इस चबुतरे पर टीन षेड लगाने की मांग पूर्व में भी मार्निंग क्लब के सदस्यों द्वारा की जाचुकी है तथा तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को ज्ञापन भी सौपा गया था और उन्होने प्रकरण नगरपालिका को भेजा था किन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही हो पाई है । साधन सुविधाओं के अभाव में भी मार्निंग क्लब के सदस्यगण नियमित रूप  से अपना योगाभ्यास कर रहे है निष्चित ही यह नगर के लिये गौरव की बात है ।

हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व विकलांग दिवस, हुआ निःशक्त प्रतिभाओं सम्मान

jhabua news
झाबुआ---विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2015 के अवसर पर इस वर्ष तीन दिवसीय (दिनांक 2, व 3 दिसम्बर 2015) आयोजन किया गया । आयोजन के द्वितीय दिवस 3 दिसम्बर 2015 को प्रातः 11.30 बजे से निःषक्तजनों की सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निःषक्तता की समस्त श्रेणीयों में आयुवर्ग वार चित्रकला एवं सांस्कृतिक प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निषीबाला सिंह पेरेन्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष यषवन्त भण्डारी, उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ की प्राचार्य श्रीमति आयषा कुरैषी, श्रीमति अर्चना राठौर श्री जयन्त बैरागी जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी जी पी ओझा मानव अधिकार आयोग के प्रदीप रूणवाल व मनोज जैन सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिसमें गायन नृत्य एवं अभिनय की विधाओं द्वारा निःषक्तजनों की मुख्यतः जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास के बालकों-बालिकाओं ने आयुवर्गग में निःषक्ततावार अपनी प्रस्तुतियों  से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया  । इस अवसर पेरेन्ट्स सोसायटी फोर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज श्री यषवन्त भण्डारी ने अपन उद्बोधन में कहा कि, हम बहुत भाग्यषाली हे कि हमें निःषक्तजनों की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है निःषक्तजनों की सेवा में निरन्तर सेवारत रहने का संकल्प दोहराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निषीबाला सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि निःषक्तजनों की सेवा करना हमारा परम कर्तवय है और इस सेवा में हमारा सहयोग करने वाले व्यक्तियों एंव संस्थाआंे को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहाॅ उपस्थित निःषक्तजनों के चेहरे पर खुषी में आपकी निस्वार्थ सेवा के भाव स्पष्ट झलकते है और यही सबसे बड़ संतोष है । मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रदीप रूणवाल ने कहा कि यहाॅ उपस्थित हर ब्यक्ति किसी न किसी रूप में अलग प्रकार की शक्तियों से परिपूर्ण है और यही उसकी पूर्णता है । उत्कष्ट विद्यालय की प्राचार्या आयषा कुरैषी ने अपने प्रभावी और अेाज भरे उद्बोधन से निःषक्त बच्चों मेंमें उर्जा का प्रसार किया । परियोजना अधिकारी जी पी ओझा ने अपने उद्बोध्णन में फेसबुक के स्ंस्थापक मार्क जुकरबर्ग का उदाहरण देते हुए बताया कि वे भी कलर ब्लांईंडनेस से ग्रस्त है और उन्होंने एक नया किर्तिमान बनाया है षिक्षा के लिए 30 खरब रूपयों का दान देकर । सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एसन छात्रावास के बालक-बालिका, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उपसंचालक सामाजिक न्याय के गजेन्द्र सिंह पंवार, कुसुम कनेष श्रीमति गगरानी, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र व सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में अरूण महाकुड मयूर  वैंषम्पायन, प्रवीण भाबोर, मनोज वसुनिया, उमेष पटेल, बी एल अहिर, अरूण यादव, संगीता परमार एलिजाबेथ रावत, अरूण यादव, दलसिंह ढाॅंक महेष देवदा दीपक डामोर, कचरा, कमलेष  ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । उपरान्त दो दिवस में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों खेलकूद ,सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को उपस्थित अतिथीयों के कर कमलों से पुस्कृत किया गया अंत में उपस्थित अतिथियों, पालकों अभिभावकों, षिक्षकों का व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त जनांे साथ ही प्रेस व मिडिया का आभार कार्यक्रम के संचालक संस्था के प्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह राठौर माना ।

ग्राम सनोड में रैली तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से समझाया मिशन इन्द्र धनुष का महत्व

झाबुआ----विगत 2 दिसम्बर को ग्राम सनोड में क्षैत्रीय प्रचार निर्देशालय एवं स्वास्थ्य विभाग रानापुर के सहयोग से मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत एक दिवसीय जनजाग्रती संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन इन्द्र धनुष पर आम ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी, रैली में जनप्रतिनिधियों तथा आम ग्रामीण जन ने बडी संख्या में भाग लिया, रैली ग्राम के विभिन्न मार्गो से निकलकर सभा स्थल पर पहुॅची। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर तथा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता व प्रशन मंच आयोजित किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागीयों को विभाग द्वारा जिसमें टिकाकरण का महत्व एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया गया। जन जागरूकता एवं नुकक्ड नाटक के माध्यम से समस्त ग्रामवासी एवं धात्री महिलाओं को टिकाकरण के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलीप सिंघाड थे। इस अवसर पर डाॅ. एन.के. पठान मेडिकल आफिसर ने ग्रामीण जनो को टिकाकरण के महत्व कि जानकारी दी उन्होने कहा की 0 से 2 वर्ष के सभी बच्चें का टिकाकरण कराना अति आवश्यक है ताकि बच्चा 8 जानलेवा बिमारियों से बच सके। गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टिकाकरण होना चाहिये ताकि गर्भ में पल रहा बच्चा पूर्ण स्वस्थ हो। इस अवसर पर डाॅ. जगदीश भाबोर ने बताया की गर्भवती माताओं को अपने पोषण आहार के प्रति सजग रहना चाहिये ताकि बच्चा बौेद्धिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हो। इस अवसर पर क्षैत्रिय प्रचार सहायक के.के. ग्राठिया ने बताया की झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले के चयनीत ग्रामों में विभाग द्वारा मिशन इन्द्र धनुष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें ताकि आदिवासी बहुल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणो तक मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण की जानकारी पहुचाई जा सके। श्री गाठिया ने बताया की 6 बार आप लोगो को अस्पताल जाना है, और 7 टिके लगवाना है तथा 8 बिमारियों से मुक्ति पाना है। इस अवसर पर आम ग्रामीणों को नुक्कड नाटक तथा गीतों के माध्यम से टिकाकरण के महत्व को समझाया गया। स्वस्थ गर्भवती माता प्रतियोगिता में विजेता रही सरला नानो तथा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में वैधान राठोड को अतिथी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री क्रिस्टोफर भुरिया क्षैत्रीय प्रचार सहायक झाबुआ ने किया।

राणापुर में पार्षद के उप निर्वाचन के लिए एसडीएम झाबुआ नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिला झाबुआ की नगर पंचायत रानापुर के पार्षद उप निर्वाचन 2015 हंेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न करने के लिए आदेशित किया है। तथा निर्वाचन मतदान दल का गठन/मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति/मतदान दलों का प्रशिक्षण एवं सुरक्षा कर्मियों को वाहन उपलब्घ कराना, मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुचाना एवं वापस लाने की व्यवस्था आदि करने के लिए आदेशित किया हैै

जिले के लिए स्थानीय अवकाश

झाबुआ---कलेक्टर द्वारा वर्ष 2015 के लिये संपूर्ण जिला झाबुआ की सीमा क्षेत्र के लिए 4 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार टंट्या मामा भील की पुण्य तिथि 4 दिसम्बर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय/उप कोषालय तथा बैंको के लिये प्रभावशील नहीं रहेगा।

विश्व विकंलाग दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ---आज गुरुवार 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में निःशक्त जनो के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं खेल प्रतियोगिताओ तथा संास्कृतिक कार्यक्रम में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशिबाला सिंह जिला समन्वयक समेकित छात्रवृत्ति योजना श्री ज्ञानेन्द्र ओज्ञा, मानव अधिकार आयोग मित्र श्री प्रदीप रूनवाल एवं श्री मनोज जैन, समाजसेवी श्री यशवंत भण्डारी, श्रीमती अर्चना राठौर एवं श्री जयेन्द्र बैरागी ने बच्चो को संबोधित किया एवं बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र राठौर ने किया।

षासकीय कार्य में बाधा प्रकरण पंजीबद्ध 
     
झाबुआ---फरियादी दरियावसिंह पिता वेस्ता मुझाल्दा, उम्र 49 वर्ष नि0 एलआईसी आॅफिस झाबुआ ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता शंातिलाल अहेरिया, निवासी झाबुआ ने फरि0 को एलआईसी पाॅलीसी की राशी नहीं मिलने की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर बोला कि मेरा बीमा ओमप्रकाश शर्मा ने किया था। मैं उसे भी नहीं छोडुगा, कहकर शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 737/15, धारा 353,294,506 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

धार्मिक भावना को ठेस पहॅुचाने का प्रकरण पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---फरियादी बसु पिता खुमचन्द्र भाबर, उम्र 28 वर्ष निवासी बोरवा ने बताया कि आरोपी देवचन्द्र पिता रूमाल अमलियार, निवासी बोरवा का आया व फरि0 से बोला कि तु बडा पुजारी बनता है। लोगों को बेवकुफ बनाता है, कहकर कालका माताजी की तस्वीर फेंक दी, जिससे वह फुट गयी, जिससे फरि0 की धार्मिक भावना को ठेस पहॅुची। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 393/15, धारा 295 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---पुलिस थाना कल्याणपुरा ने बताया कि मृतिका अनिता की शादी 08 वर्ष पहले आरोपी जबरिया पिता कसन हटिला, उम्र 23 वर्ष निवासी नवापाडा से हुई थी, तब से आरोपी शराब पीकर परेशान करता था, जिससे मृतिका ने तंग आकर जहरीली दवाई पी ली थी, जिसे ईलाज हेतु सीएच झाबुआ में भर्ती कराया गया। ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। मर्ग जाॅच पर से प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 244/15, धारा 306 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 
      
झाबुआ---फरियादी भारत पिता धुलिया कटारा, उम्र 23 वर्ष, निवासी पांचखेरिया ने बताया कि मृतक धुलिया पिता दीता कटारा, उम्र 45 वर्ष निवासी पांचखेरिया की अज्ञात कारण से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 52/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>