मुंबई 03 दिसंबर, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि वह औरतों की इज्जत करते हैं इसलिए सब लड़कियां उन्हें प्यार करती हैं। शाहरूख ने कहा,“ मैं जो करता हूं, वो कोई भी लड़का करेगा या वो मेरी स्टाइल को कॉपी करेगा तो उसकी गर्लफ्रेंड मुझसे ही प्यार करेगी न।” उन्होंने कहा,“ मेरी इमेज और रेपुटेशन रोमांटिक हीरो की बन गई है। कई बार तो इस बात का निर्देशकों पर भी दबाव रहता है। इसलिए वे मेरी फिल्मों में रोमांस का एंगल डालते हैं। मैं सिर्फ कहानी और किरदार को जीता हूं, बाकि तो निर्देशक, टेक्नीशियंस और कैमरामैन इसे निखार कर सामने लाते हैं।
मेरी इमेज भले ही रोमांटिक एक्टर की हो लेकिन अंदर से मैं एक्शन स्टार हूं।” शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी वाली फिल्म 18 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है । शाहरुख ने कहा,“ मेरी और काजोल की जोड़ी को सबने बहुत पसंद किया है। हम अपने काम को लेकर सामान्य विचार रखते हैं। हमें पता नहीं कि हम अच्छे लग रहे हैं। शायद इसलिए भी स्क्रीन पर ज्यादा अच्छे लगते हैं।कई बार हमारे रोमांटिक सॉन्ग फैंस को एक जैसे भी लगते हैं। जैसे हाल ही में आया ‘गेरुआ’ को ‘सूरज हुआ मद्धम’ से जोड़ा जा रहा है। दरअसल, प्यार का इजहार एक जैसा होता है इसलिए शायद कई बार गाने एक जैसे भी लगते हैं ।