Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

तमिलनाडु के लिए एक हजार करोड़ रुपये की घोषणा

$
0
0
modi-releaf-for-chennai
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु के लिए आज एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल राहत राशि की घोषणा करते हुए इस राज्य के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और राज्य को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चेन्नई शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार तत्काल इस राशि को जारी करेगी। पहले जारी की गई 9 अरब 40 करोड़ रुपये की राशि से यह ज्यादा है। मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने कहा कि जरूरत के इस समय में केन्द्र सरकार तमिलनाडु के लोगों के साथ है। इससे पहले सुश्री जयललिता ने प्रधानमंत्री से राज्य में राहत कार्य चलाने का आग्रह किया क्योंकि लगातार बारिश के कारण इस राज्य में भारी नुकसान हुआ। श्री मोदी ने यहां के निकट अराक्कोनम में राजली नौसेना हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों की फोटो प्रदर्शनी देखी और बाढ़ की स्थिति के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने चेन्नई,कांचीपुरम और तिरुवलूर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और बारिश के कारण हुए नुकसान को देखा। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने चेन्‍नई और तमिलनाडु के अन्‍य हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। तमिलनाडु के राज्‍यपाल डॉ. के. रोसैया को भेजे संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, “तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और अन्‍य हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण हुई मौतों और बुनियादी सुविधाओं के भारी नुकसान के समाचार से मुझे बेहद दुख पहुंचा है।”

श्री मुखर्जी ने लिखा, “ राहत और बचाव के प्रयास जारी हैं और मुझे विश्‍वास है कि तमिलनाडु की जनता इस त्रासदी का साहस और गरिमा के साथ मुकाबला करेगी। मैं इस त्रासदी में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति समवेदना और इस आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व्‍यक्‍त करता हूं।”  इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश समेत बाढ़ से प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन देते हुये कहा है कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों के बचाव एवं राहत कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में चर्चा का जवाब देते हुए यह आश्वासन दिया। लोकसभा में नियम 193 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा हुई जबकि राज्यसभा में द्रमुक की सदस्य कनिमोझी द्वारा दिये गये नोटिस पर अल्पकालिक चर्चा हुई। गृहमंत्री ने दाेनों सदनों को बताया कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और वह कल आंध्र प्रदेश तथा पुड्डुचेरी भी जायेंगे। केंद्र सरकार ने इन इलाकों में राहत कार्य एवं बचाव कार्य के लिये सेना, नौसेना, वायुसेना और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की टीमों को भेजने के साथ चिकित्सकों की टीमें भी भेज दी हैं और एक-दो दिन के भीतर एक केंद्रीय दल बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने जायेगा और उसकी रिपोर्ट के बाद उनकी अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में अतिरिक्त सहायता देने के बारे में निर्णय लिया जायेगा।

चेन्नई में सड़क,रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और चेन्नई हवाई अड्डे को छह दिसम्बर तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य के कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये हैं। राज्य के दक्षिणी जिलों में भी कई हिस्सों में आज भी बारिश हुई और बारिश के कारण बिगड़े हालात के बीच दक्षिण रेलवे ने आज चेन्नई सेंट्रल स्टेशन और चेन्नई एग्मोर स्टेशन के बीच कई ट्रेनों को आज रद्द कर दिया । बाढ़ के कारण कई बैंको की शाखाओं में कामकाज प्रभावित हुआ है और बैंकों ने ग्राहकों का पैसों के लिए एटीएम मशीनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। सूत्राें ने बताया कि प्रशासन बाढ़ जैसी कोई स्थिति पैदा होने पर उससे निपटने के प्रयासों में लगा है। इस बीच भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) ने देश भर में संगठन के चार लाख से अधिक सदस्यों से बाढ़ पीडिताें की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>