Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

फीफा 2026 विश्वकप में खेल सकती हैं 40 टीमें

$
0
0
40-teams-will-play-in-fifa-2026-world-cup
ज्यूरिख, 03 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के 2026 में होने वाले फुटबॉल विश्वकप में 40 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। फीफा की कार्यकारी समिति की सुधार पैकेज पर गुरुवार को हुई बैठक में विश्वकप के दौरान आठ टीमों के बीच हाेने वाले 32 मैचों को बढ़ाने पर विचार किया गया। अगर यह पैकेज स्वीकार हो जाता है तो फीफा के 209 संघों की सहमति के बिना ही यह नीति बन जाएगी। 

2026 में हाेने वाले फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी के लिए अगले वर्ष बोली लगाई जाएगी जिसमें अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको संभावित उम्मीदवार हैं। इनमें अमेरिका सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2013 में यूएफा के अध्यक्ष माइकल प्लातिनी ने भी विश्वकप में 40 टीमों को शामिल करने का सुझाव दिया था। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>