Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

अविभाजित भारत से लूटे गये‘कोहिनूर’पर पाकिस्तान का असली हक

$
0
0
pakistan-claim-on-kohenoor
लाहौर 03 दिसंबर, ब्रिटेन की महारानी के शाही ताज में जड़े प्रसिद्ध ऐतिहासिक हीरे ‘कोहिनूर’ पर अब तक भारत सरकार ही दावा पेश करती रही है लेकिन अब पाकिस्तान ने भी इस पर अपना मालिकाना हक दिखाते हुए इसकी वापसी की मांग की है। पाकिस्तान के एक अटार्नी जावेद इकबाल जाफरी ने आज बताया कि उन्होंने अदालत में इस संबंध में याचिका दायर की है कि 105 कैरेट के इस हीरे को पाकिस्तान को वापस दिया जाये । याचिका में कहा गया है कि ब्रिटेन अविभाजित भारत से जबरन कोहिनूर ले गया । कोहिनूर हीरा मौजूदा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तत्कालीन स्थानीय शासक का था। जाफरी ने लाहौर की एक अदालत में कल याचिका दायर की , जिसमें उन्होंने माैजूदा ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को प्रतिवादी बताया है। 

याचिका में टावर आॅफ लंदन में प्रदर्शित कोहिनूर को पाकिस्तान को लौटाने की मांग की गई है। ब्रिटेन के तत्कालीन उपनिवेश भारत के गर्वनर जनरल ने 1850 में इस हीरे को महारानी विक्टोरिया को तोहफे के रूप में देने का इंतजाम किया था। श्री जाफरी का कहना है कि कोहिनूर को वापस करके महारानी का कद और ऊंचा उठ जायेगा। यह हीरा अवैध तरीके से लिया गया था । इसे छीनना और लूटना एक निजी और अवैध हरकत थी, जिसे किसी भी कानून के तहत वैध नहीं ठहराया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 2010 में भारत के दौरे पर आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने साक्षात्कार में कहा था कि कोहिनूर लंदन में ही रहेगा। उन्होंने कहा था कि अगर एक बार हीरे को वापस लौटाने की हामी भर दी जाये तो पता चलेगा कि पूरा ब्रिटिश संग्रहालय अचानक खाली हो गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>